Yaadein Quotes In Hindi | कुछ यादगार पलों के अनमोल वचन {2023}

Yaadein Quotes In Hindi – नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बीती यादें शायरी दोस्तों, यादे ऐसी चीज़ होती है जो बक्त के साथ-साथ बढ़ती रहती है जिस इंसान को हम जितना चाहते है उसकी उतनी ही याद हमे सताती रहती है उस इंसान के साथ जुडी हुई कोई चीज़ जब हमारे सामने आती है तो हमे उसकी याद आने लगती है ऐसी यादों को ताजा लिए यह आर्टिकल लेकर आये है

Yaadein Quotes In Hindi

Yaadein Quotes In Hindi

मुस्कुरा रहे हैं हम लड़े तो नहीं
सिर्फ जुदा हुए हैं हम मरे तो नहीं

“ सूना-सूना सा मुझे घर लगता है,
माँ नहीं होती है
तो बहुत डर लगता है…!!

“ जो अपने पिता के
पैरो को छूता है,
वो कभी गरीब
नहीं होता मेरे दोस्त…!!

“ हम ने घर की
सलामती के लिए,
ख़ुद को घर से निकाल रक्खा है…!!

“ आदमी होता है
माहौल से अच्छा या बुरा,
जानवर घर में रखे
जाएं तो इन्सान से हैं…!!

“ कल जाने कैसे होंगे कहाँ होंगे घर के लोग,
आँखों में एक बार भरा घर समेट लूँ…!!

“ दूर होके भी जो हमेशा पास होती है,
वो एक फॅमिली है
जो सभी की ख़ास होती है…!!

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है..!!

तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर…

“ तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते,
इसलिए तो तुम्हे
हम नजर नहीं आते…!!

कुछ लम्हे कुछ यादें

“ यूं तो अकेलेपन से कोई डर नहीं मुझे…
लेकिन जब यादें चारों तरफ से घेर लेती है…
तो जीना मुश्किल हो जाता है…!!

“ जो चलना भी नही जानते थें,
आज घर की जिम्मेदारियों
ने दौड़ना सिखा दिया…!!

“ काश मेरा घर तेरे घर के सामने होता,
मोहब्बत न सही दीदार तो होता…!!

“ दिल मे घर करके बैठे
है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब,
कागज पे उतार मै
वो सारे मेहमान ले आऊँ…!!

“ वो आए घर में हमारे खुदा की कुदरत हैं,
कभी हम उनको
कभी अपने घर को देखते हैं…!!

“ अब तो बस तन्हाई है
और तेरी यादें साथ है
कीससे तेरी बातें करें हम
इन तन्हा रातों में
चांद में तुझे देख कर
तेरी यादों में जी लिया करते हैं…!!

“ जब याद तेरी आती है
तो मन भारी सा हो जाता है
दिल और दिमाग कुछ काम नहीं कर पाते
बस पड़े रहने का मन करता है…!

नाम नहीं लूंगा पर सुनो
याद बहुत आती है तुम्हारी

भूलना ही पड़ता है उन्हें
यादों के सहारे कहाँ ज़िन्दगी कटती है

“ याद तुम्हें जब मेरी आएगी
रो रो कर तुम्हें तड़पाएगी
चाहे कितनी ही कोशिश कर लो
मुझे भूल जाने की लेकिन
याद रखना तुम भूल नहीं पाओगी…!!

बचपन की पुरानी यादें शायरी

“ सोचता तो हर बार हूं कि
तुम्हें याद ना करूं
लेकिन इसी याद ना करने की
बात में भी तो तुम्हारी याद ही आ जाती है…!!

“ घर आ कर बहुत रोये माँ-बाप अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते नहीं थे मेले में…!!

“ काश कि थोडी वफा तुमने भी निभा दी होती
तो आज जिन्दगी मेरी भी पुरी होती
अब तू नहीं तेरी यादें है
और जिंदगी तन्हा अधूरी है…!!

“ जब मैं एक मुद्दत
बाद शहर से घर आता हूँ,
मैं अपनों के बीच
में खुद को पराया पाता हूँ…!!

“ हजारों मकान तलाश
किये कोई ऐसा शहर न मिला,
महल मिले पर अपने
माँ-बाप के जैसा घर ना मिला…!!

“ आईना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में
जानता है कोई…!!

“ मुझे ख़बर थी मेरा
इन्तजार घर में रहा,
ये हादसा था कि मैं
उम्र भर सफ़र में रहा…!!

“ अब तो जब भी मिलते हैं ऐसा लगता है कि
वक्त कुछ “खामोश” सा हो गया है
कहने को बातें तो हजारों होती है
लेकिन सारी बातें “यादों” में छुपी रहती है…!!

“ किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है…!!

“ दीवार क्या गिरी मेरे
कच्चे मकान की फ़राज़,
लोगों ने मेरे घर से
रास्ते बना लिए…!!

जिंदगी की यादें

“ इस कदर अनजान बनकर
उन्होंने मुझे गैरों की तरह देखा
ऐसा लग रहा था कि
उसे याद ही नहीं कि
उसने कभी मुझसे मोहब्बत की थी…!!

“ जब लाइफ की सब
होप्स डूब रही हो पानी में,
फॅमिली की नाव कही
आस पास ही मिलेगी…!!

“ अपने ही घर से झांकने को डरता हूँ,
उधार की मुसीबतें
दरीचों तक लाया हूँ….!!

“ मिरे ख़ुदा मुझे इतना तो मो तबर कर दे,
मैं जिस मकान में रहता हूँ
उस को घर कर दे…!!

“ तेरे घर का पता तो जानता हूँ मैं,
पर वहाँ जाता नहीं,
क्योंकि डरता हूँ कि,
कहीं तू मुझसे रूठ न जाए…!!

“ एक खुशल परिवार का निर्माण,
उस परिवार में रह रहे
उसके सदस्य ही कर सकते है…!!

“ उनको लगता है कि
हम उन्हें भूल चुके हैं
मगर यह तो मेरा दिल ही जानता है
कि आज भी उसकी यादों में
हम हर पल खोए रहते हैं…!!

“ चलती फिरती आँखों
से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं
देखी है माँ देखी है…!!

“ माँ पहले आँसू आते थे
तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो
और आँसू निकल आते है…!!

“ वो शाख है न फूल
अगर तितलियाँ न हो,
वो घर भी कोई घर है
जहाँ बच्चियाँ न हो…!!

बीती यादें शायरी

“ वो कौन है दुनिया में जिसे गम नहीं होता,
किस घर में ख़ुशी होती है
मातम नहीं होता…!!

“ आंखें बंद करने से
तुम दीखना तो बंद हो जाते हो
लेकिन उन यादों का क्या करूं
जिसमें तुम हर पल नजर आते हो…!!

“ मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना…!!

“ अपने घर के लोग अगर दुश्मनी करें,
किस आसरे पे यारों
बसर जिन्दगी करें…!!

“ ए दिले नादान
तू मत कर याद उन्हें
तेरे याद करने से उन्हें
कोई फर्क नहीं पड़ता
वह बड़े लोग हैं अपनी फुर्सत में
याद करते हैं…!!!

“ अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है…!!

“ सब का ख़ुशी से फ़ासला एक कदम है,
हर घर में बस एक ही कमरा कम है…!!

“ दोस्ती कब और किस से
हो जाएँ अंदाजा नहीं होता है,
दिल एक ऐसा घर है
जिस में दरवाजा नहीं होता है…!!

“ अक्सर हम कीमती पलों
का मूल्य नहीं जान पाते,
मगर एहसास तब होता है
जब ये पल यादें बन जाती हैं
उस पल को अच्छे से जीयें,
उस पल का जाने का इंतज़ार न करें…!!

“ थक चूका हूँ मेहमान
की तरह घर आते-आते,
बेघर हो गये है हम
चंद रूपये कमाते-कमाते…!!

yaadein quotes

सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है

इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं

ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे

दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी

“ हमें यादों से मोहब्बत हैं,
यहां तक ​​कि बुरी मोहब्बत भी
क्योंकि यादें हमें बनाती हैं जो हम हैं,
और इसके अलावा हमें याद दिलाती हैं
कि फिर से हम वही गलतियां न करें…!!

कभी तुम्हारे लबों पे
ये बात आती होगी ना
उसने जब जब रुलाया तुम्हें
मेरी याद आती होगी ना

मेरे हिस्से आया भटकना
उसके हिस्से आराम आया
भूल गया थे उनको मैं
लबों पर आज जिनका नाम आया!!

जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं
यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर
उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं

कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ
इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी
यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी
पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी!!

“ यूं जो बिछड़ गए तुम हमसे
तेरी यादों को लफ्जो में सजा रहे
किस्मत कि बेरुखी तो देख ज़रा
जो बाते तुजसे करनी थी
वो जमाने को बता रहे…!!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment