51+ Yaad Shayari In Hindi | Yaad Quotes In Hindi | Free Status

Yaad Shayari In Hindi : हेलो, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Yaad Shayari In Hindi दोस्तों किसी से प्यार करना तो आसान है लेकिन जब वही प्यार किसी कारण से पिछड़ जाता है तो उसको बुलाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन उसकी यादें हमारे दिल से कभी दूर नहीं जाती हैं यादें तो यादें होती है जिन को मिटाना बिलकुल आसान नहीं है इसलिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है |

Yaad Shayari In Hindi

Yaad Shayari In Hindi | Yaad Quotes In Hindi

“समझ नहीं आता की ज़िंदगी यादें है, या यादों में ही ज़िंदगी है।”

“कभी अपने और कभी अपने मुकद्दर पर तरस आया, तन्हाई का बादल कुछ यूँ मुझ पे बरस आया।”

“इस सादगी पे तो कई मर मिटेंगे, हम उनको याद भी नहीं वो फिर भी मिलने चले आते है।”

“यादें साथ लेकर जियें जरूर, मगर उन्हीं यादों में अपनी पूरी ज़िंदगी कभी ना बिताएं।”

“अच्छी यादें बनाते हुए जीवन जीने का एहसास ही पृथ्वी पर स्वर्ग के सामान होता है।”

“जीवन कितना आसान होता अगर हम बीती हुई यादों में सिर्फ अच्छी यादें ही जमा कर रख सकते”

“आपका वक्त चाहें कितना भी बुरा चल रहा हो, आप अपनी यादों के सहारे उस बुरे वक्त को आसानी से झेल जाएंगे।”

“जीवन की यादें अपने आप ही बनती जाती है। हो रही घटनाओं पर नियंत्रण करने के बजाय आप अपने चुने हुए रास्तों पर ध्यान दें”

“अब वो कभी नहीं आता, बस उसकी याद आती है।”

“कोई भी किसी के लिए भी पूरा अच्छा या पूरा बुरा नहीं होता। बात बस इतनी सी है की उनके बीच यादें कैसी रही है।”

“किसी के साथ बिताये हुए चंद पलों की यादों का हमेशा के लिए मन में अंकित हो जाना ही सच्चा प्यार है।”

“हर एक इंसान दूसरे के लिए याद मात्र ही होता है, चाहे वह अच्छा हो या बुरा “

“उसके चेहरे के अलावा और कुछ याद नहीं मुझे इस ज़माने में।”

ghar ki yaad shayari in hindi

वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें ही न हो और वो यादें ही क्या जिसमें तुम न हो…!

“अगर आप अपने हर पल को रोमांच पूर्ण ही बनाना चाहते है, मतलब साफ है की शायद आप जीना ही भूल चुके है।”

उतर जाती हैं जो जहन में तो फिर जल्दी नींद नहीं आती.. ये कॉफ़ी और तुम्हारी यादें..एक जैसी हैं..!!

“आपकी यादें चाहें अच्छी हो या बुरी, दोनों हिस्से तो आपके अपने जीवन के ही है “

तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं कभी अा़ँखों का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर.!!!

तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी हैं कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं….!

“अगर आप अच्छे कर्म करेंगे तो उससे अच्छी यादें ही बनेगी। फिर आपको किसी स्वर्ग की कल्पना करने की जरुरत नहीं है।”

“अच्छाई या बुराई किसी भी चरम सीमा पर अपने यादों का घरौंदा ना बनायें। यादों को खुद में संजोए, वर्तमान में जियें।”

“इंसान बुरी यादों में जीने का चुनाव तब कर लेता है, जब वह मानसिक रूप से संकीर्ण हो जाता है।”

एक मुख़्तसर लम्हा ही तो था… अपने पीछे ना जाने कितनी यादें छोड़ गया….!

“यादें साथ लिए जीने में कोई बुराई नहीं है। बस मानसिक ख्याली पुलाव से बचें “

“तू अपनी आदत मुझे इतना मत लगा की तेरी यादों के सहारे जी ना सकूँ।”

“आप के जीवन में रोमांच अगर बरकरार है, तो आप अच्छी यादें बना रहे है “

purani yaad shayari in hindi

“गांव से मैं जरूर निकल गया, लेकिन मेरे अंदर से गांव कभी नहीं निकल पायेगा।”

“जो मुझे याद करते है, उनसे मैं रोज़ मिल नहीं पाता हूँ। और जिनसे मैं रोज़ मिलता हूँ, वो मुझे कभी याद आयेंगे नहीं।”

“आजकल वो मुझे याद नहीं आती, कहीं ये मेरे मुहब्बत की इंतहा तो नहीं।”

“यादों की अहमियत इतनी सी है, की एक तनहा इंसान को किसी की जरुरत नहीं पड़ती।”

“ज्यादा चल नहीं पाता इसलिए दूर तक नहीं जाता, शायद तेरे अलावा किसी और के साथ चला नहीं जाता।”

“ज़िंदगी में कभी किसी का सहारा ना मिला, तेरी यादों का कभी कोई किनारा ना मिला।”

मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है.. अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना…!

“बहुत दफा हम उनसे मिलने जाते है, पर मिल नहीं पाते है। पूरी ज़िंदगी उन्हें ही याद किया, फिर भी लगता है कम प्यार किया।”

yaad romantic shayari

बहुत छुपा कर रखा था तेरी मोहब्बत का राज़ सबसे
तेरी याद आते ही ये अश्क सब बयान कर देते हैं…!!

यादें जब आती हैं बनजाते हैं रुसवाइयों के बवंडर
आँखों से आँसुंओं की धार निकल जाती है
अँधेरे उजले पथ पर चलते चलते
एक टूटी तस्वीर उभर जाती है…!

तेरी याद को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी

बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते है आप को नहीं….!!

मेरी डबडबाती आंखों पे ठिठके अश्क़ स
नश्तऱ सी गड़ती तेरी याद सा…इश्क़….!

रोज़ तुमसे सपनो मे बात करते है पर,
फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है !!

तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहल कर दिया.
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया..!

कितने अजीब इंसान है तेरी दुनिया मेँ ऐ खुदा
शौक ऐ मोहब्बत भी रखते है और याद तक नहीँ करते…!

READ MORE………

Leave a Comment