Winning Quotes In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए जीत[Winning] कोट्स लेकर आये है दोस्तों जिंदगी में इंसान कुछ परेशानियों से लड़ते हुए आगे बढ़ता है और उसको समाज में अपनी एक पहचान बनाने के लिए काफी फैसले लेने पड़ते है लेकिन सत्य तो यही है की विजय जैसे स्वादिष्ट फल को अगर चखना है तो मेहनत रूपी पेड़ को उगना ही पड़ता है हम आशा करते है आपको जीत[Winning]कोट्स आपको बेहद पसंद आएंगे

Winning Quotes In Hindi
जीतने वाला खुद अपनी किस्मत बनाता है और कायर लोग किस्मत को दोषी मानते हैं…!!
जीतने वाला कभी अपनी किस्मत को दोष नहीं देता बल्कि जीतने के लिए मेहनत करता है…!!
जिन लोगों पर शुरुआत में पूरी दुनिया हंसती है, बाद में वे लोग ऐतिहासिक सफलता पाते हैं…!!
जीतने का असली मजा तब आता है जब संघर्ष बड़ा होता है…!!
- इन्हे पढ़े : Attitude Paisa Quotes In Hindi
- इन्हे पढ़े : Motivational Quotes For Students In Hindi
- इन्हे पढ़े :Sabar Quotes In Hindi
जीतने वाला कभी यह नहीं सोचता कि यह लोग क्या कहेंगे…!!
जो जीतने वाला होता है वह हमेशा अपनी सोच को जीतने वाली रखता है…!!
जीवन का एक वक्त हमेशा ऐसा भी होता है जहां आप या तो हार मान सकते हैं या अपने कदमो को आगे बढ़ा सकते हैं…!!
जीत के विजयरथ पर सवार होने के लिए पहले पैदल एड़ियां रगड़ कर संघर्ष करना पड़ता है…!!
खेल को जीतना ज़रूरी है इसमें कोई शक नहीं है पर खेल जीतने के लिए खेल को सीखना उस से भी ज्यादा ज़रूरी है…!!
विनर हमेशा जीतने की जिद रखते हैं और वह जीतते भी हैं…!!
हजार मुश्किलें भी नहीं रोक पाएंगी अगर जीतना आपकी जिद बन जाये…!!
इंसानी सोच सिर्फ और सिर्फ जीत चाहती है सीख नहीं जो हरने से मिलती है…!!
महापुरुषों के जीवन को पढ़ने में, मैंने पाया कि उन्होंने जो पहली जीत हासिल की थी वह खुद पर थी … उन सभी के साथ आत्म-अनुशासन पहले आया था…
जीतने वाला समस्या का हल ढूंढता है और कायर लोग इससे दूर भागते हैं…!!
- इन्हे पढ़े : motivational quotes in hindi
- इन्हे पढ़े : Jimmedari shayari In Hindi
- इन्हे पढ़े : emotional quotes in hindi
समस्या का हाल जो निकालता है वही विनर बनता है…!!
अगर हमे जीतना है तो हमे हार को अपमान की तरह नहीं अपितु सीख की तरह लेना प्रारम्भ करना होगा…!!
असफल व्यक्ति प्रयास करने के लिए अनुकूल स्तिथि का इंतज़ार करता है वहीँ एक विजेता सबसे मुश्किल परिस्तिथियों में भी प्रयास करने का एक अवसर नहीं जाने देता है…!!
हार कर भी वो हारते नहीं,
जो हृदय के उत्साह को मारते नहीं,
जीत उनकी निश्चित होती है
जो मुसीबत से डरना जानते नहीं।
तुझे दुश्मन को डरा कर दिखाना है,
तुझे हारना नहीं, हरा कर दिखाना है,
जिंदगी में जीत की ऐसी आदत पड़े
कि हौसलों से कुछ बड़ा कर दिखाना है.
आप आलस्य एवं निर्भरता के साथ कभी विजय प्राप्त नहीं कर सकते हैं…!!
सिर्फ बुजदिल ही अपने किस्मत को कोसता हैं,
पैर न होने से नही, सोच से आदमी अपंग होता हैं.
निश्चित जीत कायर को भी वीर बना देती है,
अनिश्चित जीत ही वीर की परीक्षा लेती हैं.
जो धैर्य रखकर कर्म करते है
उनकी मेहनत नहीं बेकार होगी,
जिंदगी में संघर्ष ही संघर्ष है,
कभी जीत तो कभी हार होगी।
- इन्हे पढ़े : Best Friend Quotes In Hindi
- इन्हे पढ़े : Life Quotes In Hindi
- इन्हे पढ़े : Apne Quotes In Hindi
मुश्किलें तेरे आत्मविश्वास को आजमाती हैं,
स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती हैं,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मेरे दोस्त,
ठोकरें ही इंसान को चलना सिखाती हैं.
एक पराजय के बाद एक और प्रयास करने वाला व्यक्ति एक दिन ज़रूर जीत जाता है…!!
आप हर विजेता का इतिहास उठा कर देख सकते हैं उसकी हार का अंक उसकी जीत से हमेशा ज्यादा होगा…!!
️ जिस दिन हर व्यक्ति यह समझ जाएगा की हार से कितना सीखने को मिलता है हर व्यक्ति के भीतर से हार का डर निकल जाएगा…!!
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…!!
मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती,
धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता…!!
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है…!!
विनर अपनी मेहनत में मगन होता है वह दुनिया से काफी अलग होता है…!!
वह व्यक्ति जिसके भीतर से जीतने का जज़्बा ख़त्म हो गया हो उसे उस कार्य से संन्यास ले लेना चाहिए…!!
- इन्हे पढ़े : Self Respect Quotes In Hindi
- इन्हे पढ़े : Galat Fehmi Quotes In Hindi
विजय प्राप्त करने के बस दो तरीके है एक या तो अपनी ताक़त को पहचान लीजिए अथवा दूसरा अपनी कमज़ोरियों पर मेहनत कर उन्हें अपनी ताक़त बना लीजिए…!!
मानव यदि अपनी कमियों में सुधार करता चला जाएगा, तो उसे रोकने का साहस किसी मुसीबत के पास नहीं होगा…!!
जीतने वाला संभावनाओं को तलाशता है और कायर समस्या देखकर भागता है…!!
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता…!!
जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो.
दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते,
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते,
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते.
अगर आपने हवाई किले बना रखे हैं, तो आपका काम बेकार नहीं जाना चाहिए,
वे वही होने चाहिए, बस अब उसके नीचे नींव डाल दीजिए…!!
चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें…
हो के मायूस ना यों शाम से ढलते रहिये,
जिंदगी और है, सूरज से निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे धीरे ही सही पर, चलते रहिये…!!
डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर …!!
कुछ देर से समझे वो पत्ते टूटे ही उड़ने के लिए है तो फिर हम तो इंसान है…!!
होड़ भरी दुनिया में मुझे जीत की चाह रखने वाले मुसाफिर अधिक मालूम पड़ते है…!!
लोगो को हारने पर सीख तो नामंजूर होती पर जितने की खुशी वह सदैव लेना पसंद करते है…!!
किस्मत तेरी दासी हैं यदि परिश्रम तेरा सच्चा हैं,
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का हैं.
मानो या ना मानो पर यही रीत है,
तुम्हारे हर डर के आगे ही जीत है.
कर्म हमे जीत और हार देता है,
इंसान हर मुसीबत को मात देता है.
मैदान में उतरने से पहले
हार का डर सताने लगे,
वो जिंदगी में क्या जीतेगा
जो चुनौती से घबराने लगे.
खामोशियाँ भी शोर करती है,
अगर इरादों में दम हो,
जीतता भी वहीं है
जिसे हारने का गम ना हो.
जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए.
READ MORE……..