Welcome Quotes In Hindi – नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आये है अतिथि स्वागत के लिए बेहतरीन Welcome Shayari दोस्तों, हमारे देश भारत में रिश्तेदारों का स्वागत भगवन की तरह किया जाता है उनके स्वागत में कोई भी कमी न रह जाये इसलिए उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत चीज़ो का ध्यान रखते है इसलिए कुछ बेहतरीन स्वागत के लिए शायरी से आप मेहमनों का स्वागत बेहतरीन तरीके के साथ कर सकते है

Welcome Quotes In Hindi
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है।
ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है।
देर लगी आने में तुम को शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
ऐसा स्वागत कही हुई ही नहीं है,
जैसी स्वागत मेरी प्यारी माँ करती है।
जो अच्छे और दिल के बड़े होते है,
वो स्वागत के लिए खड़े होते है।
Welcome Shayari in Hindi
स्वीकार आमंत्रण किया,
रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता,
स्वागत है श्री मान।
जीज के इन्तजार में ही
पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक
खास लोग ही बढ़ाते हैं।
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.
क्या आपको पता है कि
कौन है महफिल की शान?,
यहाँ पर आये हुए हर मेहमान.
आपका स्वागत करने
हम सब मिलकर आये है,
चेहरे पर मुस्कान और हाथों में
फूलों की माला लाये है।
अतिथि सत्कार बिना हर
अरदास अधूरी होती है,
अतिथि ही वो फरिश्ते हैं
जिनके आने से आस पूरी होती है।
हार को जीत की इक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई,
आप आये श्रीमान जी यूँ लगा
जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई.
महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद
जब तक न आप आए उजाला न हो सका
हमारी महफ़िल में लोग
बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल
नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
स्वागत के लिए दो शब्द
आपके आने से आज ये
शाम खाश हो गई,
सारे दिन की परेशानियाँ
पल भर में ख़त्म हो गई।
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं,
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं।
धन्य हुए आज तो हम
मिट गए सारे अधियारे,
आँखो को बहुत सुकून आया
जो आप हमारे घर पधारे।
आप आए तो बहारों
ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे
काँटों से भी आई ख़ुश्बू।
दिल को सुकून मिलता हैं
मुस्कुराने से,
महफ़िल में रौनक आती है
आपके आने से।
हमारी महफ़िल में लोग
बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल
नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
महफिल को खूबसूरत बनाने में
थोड़ी सी हमारी मदद कीजिये,
अंजान बनकर मायूस नहीं बैठना है,
खुलकर मुस्कुराइये और आनंद लीजिये.
इस उम्मीद के साथ
भुलाके सारे गम,
इस आयोजन का
आओ हम करें Welcome.
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने
के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी
“वेलकम” लिखा होता हैं.
स्वीकार आमंत्रण किया,
रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता,
स्वागत है श्री मान।
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………