Upsc Motivational Quotes In Hindi | UPSC मोटिवेशनल कोट्स {2023}

Upsc Motivational Quotes In Hindi -दोस्तों, आप सभी तो UPSC के बारे में जानते ही होंगे IAS बनने का सपना हर युवा का होता है और वह अपनी जान लगा कर मेहनत करते है युवाऔ को अपने लक्ष्य को पाने के लिये हमे हमेसा मोटीवेट रहना चाहिए अगर हम १००० बार भी असफल हुए है तो एक बार और हमे दुगुनी मेहनत करनी चाहिए | युवा असफल तभी होते है जब वे अपना 100 परसेंट नहीं देते है | आशा करते है की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा |

Upsc Motivational Quotes In Hindi

जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते !

बुराई वही करते है,
जो बराबरी नहीं कर सकते ।

वक्त का इन्तेजार करो,
मुलाकात हमसे ही होगी।

दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही,
आपकी असली सफलता है।

कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है ,
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा।

आप तब तक नहीं हार सकते,
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।

विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है मंज़िल तक जाने के लिए |

नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है,
upsc में top करने की अब हमारी बारी है ।

अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ |

मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,
लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !

अगर दिल टूटने से U. P. S. C निकल जाता ना,
साहब तो गली का हर आशिक I A S होता ।

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
कड़ी धूप में तो काँच के दुकड़े भी चमकने लगते हैं |

आप वो हर कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं,
जो भी आप सोचते हैं, बस खुद पर भरोसा रखिए |

कुछ इस तरह से किया Upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज,
की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार -बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ा बनकर ठोक ही देना चाहिए।

अपनी मंज़िल तक वही लोग पहुंचा करते हैं,
जो कड़ी धुप में छाँव नहीं मंज़िल ढूंढते हैं ।

वो दिखा रहा था जिंदगी से उसकी लड़ाई,
लोगो ने तमाशा समझा और तली बजा दी।

अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए तो,
मेहनत भी मधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।

हर उस चीज के लिए रिस्क लो,
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।

IAS motivational quotes in Hindi

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।

कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है,
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा ।

दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में ।

जो डर गए वो घर गए,
जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि,
सफलता शोर मचा दे।

जिंदगी में यही सीखा है,
हार को हराना ओर जीत को गले लगाना ।

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना,
उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।

कसूर नींद का नही जो आती नही,
कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ऐ खुदा।

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते हैं।

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए।

मेरे सपनो का मज़ाक उड़ाने वाले मेरे कामियाब होने पर,
खुद मज़ाक बन जाएंगे फिर मैं हसूंगा उन पर।

अपने दम पर कामयाबी हासिल करने में जो मज़ा हमें मिलता है,
वह करोड़ों-अरबों की संपत्ति में कभी नहीं मिलता |

मोहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदला जाये,
मोहब्बत तो एक कफन हैं जो पहन कर उतारा नहीं जाता।

जैसे तुम सोचते हो, वैसे हम नहीं है,
और जैसे हम हैं, वैसे तुम सोच भी नहीं सकते।

मत छेड़ किस्सा – ऐ – उल्फत बहुत लंबी कहानी है,
दुनिया से हम आज भी नहीं हरे बस अब U.P.S.C क्रैक की ठानी है।

खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब फिर देखना,
एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।

मैं आभारी हूँ उन तमाम लोगों का, जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया,
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मुसीबतों से मैं अकेले ही निपट सकता हूँ |

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपको कुछ ऐसा करना होगा जो आपने पहले कभी नहीं किया |

कोई मुझसे कितना भी क्यो न कहे कि तुझसे नही होगा,
शायद उसे पता नही मै पैदा ही UPSC के लिए हुआ हूँ|

UPSC Shayari in Hindi

यकीन मानिए दोस्तो,
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर,,
समय समय पर आपत्ति आती हैं।

विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए,
लेकिन संकल्प,,
एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।

कभी हार मत मानो,
क्या पता।
आपकी अगली कोशिश ही आपको,
कामयाबी की ओर ले जाएं।

डर नही लगता मुझे “UPSC” का फासला,
देखकर क्योकि मै जानता हूँ जो अभी,
धक्के मारते है वही कल Salute करेंगे ।

कुछ अलग अगर करना हैं,
तो भीड़ से हट कर चलो।
भीड़ साहस तो देती हैं,
पर पहचान छीन लेती हैं।

हसरतें दिल की पूरी हो या न हो,
कोई बात नहीं,
लेकिन ख्वाब देखने में कोई

अगर आप 1000 बार भी असफल हुए हैं,
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे,
हम असफल तभी होते हैं जब अपना 100% नहीं देते।

हम UPSC वाले है साहब टूटते है,
उठते है लड़ते है हारते है,
और फिर “जीत” भी जाते हैं !

मुझे तो बस IAS ही बनना है,
महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो,
फिर देखो जो लोग तुम्हे खोएंगे वो जीवन भर रोयेंगे,

तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में,
बने रहने का शौक़ रहा है,
वक्त बीतने के साथ वो रद्दी,
के भाव बिक जाते हैं।

सिर्फ मरी हुई मछली को ही,
पानी का बहाव चलती हैं।
जिस मछली में जान होती है वह,
अपना रास्ता खुद बनती हैं।

एक बात याद रखिएगा,
दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं।
कोशिशों को नहीं,
इसलिए हर संभव प्रयास करे।

सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं,
और हमारे बीच से ही,
कुछ अलग करने को निकलते हैं।

अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं,
जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।

आँखों” में पानी रखों होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो “तरकीबे” बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही हैं मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो !

बनाए पिंजरे से निकलकर देख, तू भी एक सिकंदर है.
सपना देखा है तो मुश्किलें हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब नीली बत्ती के साथ सेल्फी आएगी |

आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही हैं मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो |

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है,
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की,
कीमत जानते है औरों के लिए,
आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।

दुनियां में अगर कुछ “अलग” करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो,
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख,
रहे हो वही बनकर रह जाओगे।

Upsc एक ऐसा नशा है जिसमें सपना देखा नहीं,
उससे जीने का हौसला रखना पड़ता है,
मुझे रातों में पार्टी नहीं ncert चलानी है!

Motivational Quotes in Hindi

अपने लक्ष्य को हमेशा,
ऊंचा रखो,
और तब तक मत रुको जब तक आप,
इसे हासिल नहीं कर लेते।

यदि किसी काम को करने में डर लगे,
तो याद रखना,
यह एक संकेत हैं कि आपका काम वाकई में,
बहादुरी से भरा हुआ हैं।

कोई गिरने में राजी,
कोई गिराने में राजी,
मगर जो गिरकर संभल जाए,
वही जीतता हैं असली बाजी।

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइए,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए,,
तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती है।

सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता,
लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर हैं।
निरंतर बढ़ते कदम जो एक दिन आपको,
मंजिल तक ले जाएंगे।

हवा को कह दो,
खुद को आजमा के तो दिखाए।
बहुत चिराग बुझाती हैं,
हिम्मत है तो कभी,,
एक तिल जला के तो दिखाए।

किसी भी हाल में खुद को बिखरने मत देना,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं |
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
बिना मेहनत किए Upsc पार नहीं होती |

हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर गुमनाम सी हो जाती है,
जिन्दगी इस सफर मे समुन्द्र की तरह गहरा है,
ये UPSC का सफर माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है ये,
सफर पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है ये UPSC|

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत,
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ !

कोहरे से एक बड़ी अच्छी बात सीखने को मिलती है,
जब जीवन में कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा हो,
तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए,
बल्कि एक-एक कदम चलते जाना चाहिए,
रास्ता खुद-ब-खुद खुलता चला जाएगा |

आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ,
का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो,
घर फिर दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।

मेरा सपना है UPSC का, इसे पाना मेरी जिम्मेदारी है,
दिन रात सोते जागते UPSC का नाम लेता है,
किताबो से दिल जोडता हूँ पर लोग है इसे पागलपन की बिमारी है |

ज़िन्दगी में जो भी करना है खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए,
लोगों के भरोसे पर नहीं, क्योंकि लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं,
जब मिट्टी में मिलाना हो |

यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे UPSC क्लीयर करने की आग लग जाती है|

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment