Thank You Quotes In Hindi – दोस्तों, धन्यवाद एक ऐसा शब्द है जो किसी इंसान द्वारा हमारे लिए गए आवहार व्यक्त करता है और पति पत्नी एक दूसरे को हर कदम पर सहयोग करते है और दोनों कभी भी किसी काम के लिए एक दूसरे से धन्यवाद कीउम्मीद नहीं रखते है क्योकि ऐसे रिश्तो में धन्यवाद की जरुरत नहीं पड़ती है और इसका इस्तमाल व्यक्ति अपने स्कूल या कॉलेज लाइफ में ज्यादा तर इस्तमाल करते है ऐसी लिए हम कुछ शानदार thank you status in hindi, thank you shayari in hindi,thank you shayari, thank you quotes, लेकर आये है

Thank You Quotes In Hindi
मुसाफ़िर लौटकर आने
का फिर वादा तो करता जा
अगर कुछ और रुक जाने
की ज़िद मानी नहीं जाती..!!
आपकी शुभकामना
ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में
चार चाँद लगा दिया…!!
आप हमें पढ़ाते हो,
आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य
आप ही तो बनाते हो थैंक्यू…!!
डिनर पार्टी में आने के लिए
आपका दिल से धन्यवाद
आपके आने से खाने का
स्वाद दुगुना हो गया…!!
अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ
शेयर करने के लिए हम
सदा आपके आभारी रहेंगे…!!
चेहरे पर रहे सदा मुस्कान
जीवन रहे खुशियों से आबाद,
यूं ही आगे बढ़े आप
आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
तुम मेरे चेहरे पर मुस्कान
लाने में कभी असफल नहीं
होते आपकी मदद और
समर्थन के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू…!!
मैं धन्य हूं जो तू मेरे जीवन में है
मैं तेरी हर मदद के
लिए तेरा धन्यवाद करता हूं…!!
आपके सरप्राइज ने
हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह
को यादगार बना दिया…!!
गुलदस्ता मेरे हाथ में
चेहरे पर मुस्कान
ऐ जाने वाले
रखना अपना ध्यान…!!
आपका तहे दिल
से शुक्रिया आपने
अपनी महफ़िल का
हिस्सा हमे चुना….!!
थैंक्यू उन दोस्तों को
जिनकी वजह से
हमारे चेहरे पर हमेशा
एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं…!!
मेरे इस विशेष दिन
पर जन्मदिन की
शुभकामनाओं के
लिए सभी को थैंक्यू….!!
दिल की गहराइयों से धन्यवाद है आपको
हमारे जीवन को आप बनाए खुशहाल,
आप पर सदा कृपा रखें महाकाल…!!
मुझे विश्वास है कि
आपका सहयोग होने से
मैं जीवन की हर कठिन परिस्थिति
का सामना कर सकता हूं…!!
हर किसी से मिलजुल कर रहे
ना रखें किसी से विवाद
सबको अपना सहयोग दें
सब को तहे दिल से धन्यवाद…!!
आपके सहयोग व समर्थन
के लिए हम अपने दिल की
कोर से आपको धन्यवाद देते हैं…!!
हर किसी से मिलजुल कर रहे
ना रखें किसी से विवाद
सबको अपना सहयोग दें
सब को तहे दिल से धन्यवाद…!!
थोड़ा-सा वक्त दे दे वक्त तू मुझे
मैं कर दूंगा खुद को साबित
ना चाहिए किसी का धन्यवाद
खुद से बांधी है मैंने खुद की प्रीत…!!
अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं
भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं से
मेरा दिन अच्छा बन गया…!!
बर्थडे थैंक यू मैसेज इन हिंदी
आपकी तारीफ करने के लिए
मेरे पास अल्फाज कम है
बड़े दयालु हो आप अपनी सहायता
से हर किसी के साथ हो जाते हम हैं…!!
आपके सहयोग से ही मिल पाया है
जीवन में आगे बढ़ने का हौसला
वरना नहीं जानता कि कब टूट जाता
यह उम्मीदों का घोंसला….!!
सारा संसार बदल गया पर
जारी रहा आपका सहयोग
दुआ करता हूं भगवान से
सदा जीवन में रहे आपके साथ
रहने का योग आपको
बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
आपके सहयोग और सुझावों के बिना
मैं शायद जीवन में कहीं खो गया होता
जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे साथ
देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
अगर मुस्कुराहट के लिए
ईश्वर को धन्यवाद नहीं दिया
तो आंखों में आये आंसुओ के
लिए शिकायत का कोई हक नहीं…!!
दोस्त तुमने मुझे कठिन समय के दौरान प्रेरित किया
जब मुझे प्रोत्साहन के शब्दों की आवश्यकता थी
शायद तुझे यह भी पता नहीं कि तेरी मदद का
मेरे लिए कितना मायने रखती है, थैंक्यू…!!
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता
कैसे करूं थैंक्यू मैं उस भगवान का
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…!!
आपकी लफ्जों से हुआ ठंडा मेरा जिया
लो आपके नाम पर ये अर्ज़ मैंने किया
ओह मेरी तारीफ करने वाले मेरे दोस्त
मैं आपको सच्चे मन से करता हूं शुक्रिया..!!
किस कदर शुक्रिया अदा करूं
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते
ज़िंदगी इतनी खुबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते…!!
जीना तभी सीखते है
जब कोई न हो सहारा
धन्यवाद उन लोगों को
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा…!!
हर एक मुस्कुराहट के लिए और ज़िंदगी
में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने
आप को धन्यवाद जरूर दें, क्योकि हर
ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच
पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं…!!
आपकी प्यार भारी शुभकामनाओं से मेरा
दिन अच्छा बन गया
आपको बहुत बहुत धन्यवाद..!!
मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं…!!
करने वालों रब तुम्हे दुनिया की हर खुशी
दे और जो नहीं करते उनको भी…!!
शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए.
Thanks for Anniversary Wishes..!!
उन लोगों को धन्यवाद जो कहते थे तुम कुछ
नहीं हो आज जो कुछ भी हूँ
उनकी वजह से हूँ…!!
आपकी शुभकामना
ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया…!!
आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद
को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके…!!
शुक्रिया जो आपने मेरी मदद की अगर आप आज मेरा
साथ नहीं देते तो मैं यहाँ नहीं होता मेरी सफलता का
राज आप हो मैं आपका अहसान चूका नहीं सकता…!!
आपके Surprise ने हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया…!1
थैंक्स इमेजेज इन हिंदी
हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के
कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व
के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं…!!
जिंदगी में अगर बहुत
आगे बढ़ना हैं तो माफ़
करना और आभार व्यक्त करना सीखिए…!!
केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा
आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा…!!
मुझे तो लगा था तुम भूल गए मुझे लेकिन
तुम्हारे Wish ने बता दिया की अब तुम्हारे सबसे
पास हूँ मैं भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं…!!
प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
प्यार ने बस इतना सिखाया हे
मूज़े की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू…!!
मुझे Thank You मत बोलो बस तीन लोगो
को बोलो की मुझे Follow करे और उनको बोलो
की वो ओर तीन लोगो को बोले…!!
ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी आते हैं
हँसाते – रूलाते और देखते ही देखते
दिल में बस जाते हैं
फिर दूर जाने के बाद याद बहुत आते हैं ..!!
गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के
बाद जब वो “THANKS” कहती हैं,
तो कसम से जख्म पर नमक
छिड़कने का ऐहसास होता हैं…!!
अच्छा किया भगवान आपने जो मुझे
इतनी मुसीबते दी मेरा सारा वहम उतर
गया की इस दुनिया में मेरे अपने बहुत हैं…!!
बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली – खाली सा लगे जब हम ना हों ..!!
हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में,
अपने द्वारा की गयी
गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए…!!
आपके सहयोग से मेरी जिंदगी में आ गया हैं
बड़ा स्वाद मेरे दिल की हर धड़कन से आपके
लिए निकल रहा हैं धन्यवाद!!!
आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया आपकी
बधाई के लिए आपका शुक्रिया…!!
“THANK YOU” उस वक्त के लिए,
जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था
और तुमने मुझे हसायाँ.
मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत बहुत
धन्यवाद जिन्होंने मुझे
जन्मदिन की शुभकामनाएं दी!!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी दोस्ती तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!!
आपकी गर्मजोशी से भरी मेहमान
नवाजी मेरे दिल को छू गई। मेरे लिए इतना
कृत्गन व दयालु होने के लिए धन्यवाद मैं आपके
इस शानदार अतिथि सत्कार को हमेशा याद रखूंगा…!!
मैं उन चीजों के लिए कभी भी
आपको पूरा धन्यवाद नहीं दे
सकता जो आप मेरे लिए करते हो
आप वास्तव में एक महान इंसान हो…!!
बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली खाली सा लगे जब हम ना हों…!!
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूं
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूं
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूं….!!
थैंक यू मैसेज for anniversary in hindi
जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली….!!
हमारी खुशियों के अवसर में
आकर आपने लगा दिए चार चांद
दिल की गहराइयों से
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
तुम ही तो थे जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी तब दिया था मेरा साथ
साथ हैं आज भी जैसे चांद और रात
अंधेरों में भी अब डरने की क्या बात
दोस्त आज तहे दिल से शुक्रिया
अदा तुम्हारा करती हूं…!!
मेरे जैसे शून्य को
शून्य का ज्ञान बताया
हर अंक के साथ शून्य
जोड़ने का महत्व समझाया थैंक्यू….!!
बहुत कुछ सीखने को मिला है आपसे
आप है सारे संसार से न्यारे
तहे दिल से धन्यवाद है आपको
सबको साथ लिए चले
जा रहे हो प्रेम के सहारे…!!
प्रभु को धन्यवाद देते हैं जो इतना
खूबसूरत बनाया है यह संसार
हर किसी से मीठा बोले
जहां भी जाएं बांटें अपना प्यार….!!
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको
जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया
नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया
इतना प्यार दिया आपने हमको मेर
बिखरे शब्दों को कविता बना दिया…!!
मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं…!!
जिस प्रकार आप एक
शानदार इंसान है
उसी तरह आपने मेरे लिए
एक शानदार उपहार भेजा..!!
सोच-सोच कर गुजर रहा है जिंदगी का हर एक साल
कल कुछ करूंगा बस यही है बहाने बनाने का कमाल
खुद से खफा होकर खुद को धन्यवाद देता हूं
पता नहीं जिंदगी कब बनेगी खुशहाल…!!
आपकी दयालुता
पूरे समाज के लिए
एक आशीर्वाद है
आपको दिल से थैंक्स…!!
मुझे विश्वास है कि आपका
सहयोग होने से मैं जीवन
की हर कठिन परिस्थिति
का सामना कर सकता हूं…!!
मेरी जिंदगी में आपकी उपस्थिति के
महत्व को बताने के लिए मेरे पास पर्याप्त
शब्द नहीं है आप हकीकत में वो इंसान हैं
जिनके साथ होने से मेरे चेहरे
पर हर वक्त मुस्कान रहती है…!!
मैं आज तक आप जैसे निस्वार्थ
व्यक्ति से कभी नहीं मिला मैं
आपकी कृपा और समर्थन के लिए
अपना आभार व्यक्त
नहीं कर पाऊंगा थैंक्स…!!
अच्छा किया भगवान आपने जो मुझे
इतनी मुसीबते दी मेरा सारा वहम उतर
गया की इस दुनिया में मेरे अपने बहुत हैं…!!
बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली – खाली सा लगे जब हम ना हों…!!
गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के बाद
जब वो THANKS कहती हैं तो कसम से
जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता है…!!
सच हीं कहा है किसी ने
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते…!!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल
भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…!!
जीवन की मुश्किल समय में
आपका सपोर्ट बहुत काम
आया आपने मेरे लिए
भगवान के आशीर्वाद से कम
नहीं हो आपकी सहायता के लिए धन्यवाद…!!
आपने मेरे लिए जो किया है उसके लिए
thank you कहना पर्याप्त नहीं होगा फिर
भी आपकी सहायता के लिए
आपको थैंक्यू बोलता हूं….!!
आप जैसे ईमानदार और
सहयोग लोगों के साथ काम
करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है
मुझे आपसे एक बहुत कुछ सीखने को मिलता है…!!
मुझे बड़ी खुशी है कि आप आए और
अपनी उपस्थिति से हर चेहरे पर खुशियां लाए
मेरे बर्थडे की पार्टी में जाने के
लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद….!!
बड़ा खूबसूरत रहा तेरे साथ वक्त
तेरे खयालों से कभी न हो पाऊं आजाद,
सदा खुश रहे तू
तेरी यादों को दिल से धन्यवाद….!!
आपके सहयोग और
सुझावों के बिना मैं शायद
जीवन में कहीं खो गया होता।
जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे
साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद….!!
हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है
जिन्हें जीवन के मुश्किल समय में आप जैसे
लोगों का सहयोग मिल जाता है
हृदय की गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
मुझे जन्मदिन की मुबारक देने वाले सभी
दोस्तों व साथियों को धन्यवाद आपका
सहयोग और प्यार जीवन के हर क्षेत्र
में मेरे लिए बहुत मायने रखता है…!!
मेरे जीवन में आए हर जन को
अनगिनत बाहर दिल से धन्यवाद है
ज्यादा बड़ी ना सही लेकिन आपकी
छोटी से छोटी जरूर याद है…!!
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते हैं
जो हुनर ऐसे शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूं…!!
जब मुझे किसी के support की सबसे ज्यादा
आवश्यकता थी तो आप मेरे साथ थी
हजारों मैसेज लिख देने पर भी मैं आपको
पर्याप्त थैंक यू नहीं कर पाऊंगा धन्यवाद….!!
हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है
जिन्हें जीवन के मुश्किल समय में आप जैसे
लोगों का सहयोग मिल जाता है हृदय की
गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद…!!
ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया
दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया
कौन करता है इस जमाने में किसी से
दोस्ती इतनी हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…!!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………