Smile Quotes In Hindi : हम आपके लिए आज smile quotes in hindi लेकर आये है जिसे आपके जीवन में ख़ुशी के साथ-साथ हमें जवान भी बनाये रखता है, इसलिए हमें जब भी मौका मिले तो हँसी-मजाक कर लेना चाहिए, मैं मुस्कराया दिल मुस्कराया, मैं मुस्कराया आप मुस्कराए, वाह! मेरा तो दिन ही बन गया. वैसे भी मुस्कराने के लिए किसी वजह की जरुरत नहीं होती. मुस्कराना तो एक कला हैं जो दूरियों को कम कर,पराये में भी अपनेपन का भाव जगा देती हैं.

Smile Quotes In Hindi
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं, तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..! Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.
स्माइल कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज जिओ उसके लिए जो आपको मुस्कुराना सिखाया हो, जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं, लेकिन साथ दो उसी का जो आपके बिना रह न पाए।
मुस्कान है जिंदगी का अनमोल खजाना, कोई मिले या ना मिले बस खुद में ही मुस्कुराना।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी… मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
क़ुर्बान हो जाऊं #मुस्कराहट पे तुम्हारे, या इसे देखकर जीने का एक #बहाना ढूंढ लूं…
क्या लूटेगा जमाना #खुशियो को हमारी, हम तो खुद अपनी #खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है
जिन्दगी में हर दम हँसते रहो, हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं, जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग कहें, वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.
जरा मुस्कुरा के देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी!
कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पे लगे पहरे हटा कर देखना, ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी, खुद पर कुछ लम्हे लुटा कर देखना।
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन खुद मुझसे मिलोगे, तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना, हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है, हम खुश रहे या ना रहे, आप यू ही मुस्कुराते रहना।
हम न अजनबी हैं, ना पराए हैं, आप और हम एक रिश्ते के साए हैं, जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा, हम तो आप की मुस्कुराहटों में समाए हैं।
बहुत खूबसूरत लगती हो, जब जब मुस्कुराती हो, जिंदगी हसीन लगने लगती है, जब तुम साथ होती हो।
बेकार बंदूके ताने खड़ी है दुनिया, तबाह तो मुस्कुराहटे
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, एक ही चीज माँगते हैं रोज भगवान् से अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए.
ए-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को, केजिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे.
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.
हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपकीतो खुदा आपको उससे दुगनी मुस्कान दे.
आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें, चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें.
मस्त नजरों से देख लेना था, अगर तमन्ना थी आजमाने की, हम तो बेहोश यूँ ही हो जातेक्या जरूरत थी मुस्कुराने की.
कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में, मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.
आप #Smile नही करोंगी तो, मेरी Smile# बुरा मान जाएँगी.
“इस प्यारे से दिल मे अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड मे पहचान वही रखना, प्यारे नही लगते जब उदास रहते हो, अपने होंठो पे मुस्कान वही रखना।”
“मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा सकती हो। नहीं तो, खिलखिला कर हंसो।”
“आप की मुस्कूराहट रोज हो, कभी चेहरा कूल तो कभी रेड रोज हो, १०० % खुशी तो १००% मौज हो, बस ऎसे ही आपका दिन रात रोज हो।”
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए, गम खुद ब खुद खुशी में बदल जाएगा, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की, उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।
एक शौक बेमिसाल रखा करो, हालात कैसे भी बदल ही जाएगे, अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखा करो।
खुश रहना हो तो, अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो, ना मिले कोई अपने जैसा, तो खुद से ही प्यार कर लो।
“मुस्कान हैं जीवन का अनमोल ख़जाना, मुस्कान से बनता हैं जीवन सुहाना, सफ़लता का एक सूत्र याद रखना, चाहे कुछ भी हो जाये मुस्कान मत गवाना।”
“बिंदास मुस्कुराओं क्या गम हैं, जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं।”
“मुस्कुराओ, क्योकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारन बन सकती हैं।”
“जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं, जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिये, गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगा, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।”
“जीवन में मुश्किले तमाम हैं, फिर भी लबों में मुस्कान हैं, क्योकि जीना हर हाल में हैं, तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं।”
“एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे तो, जितने वाला अपनी जित की ख़ुशी खो देता हैं, यही हैं स्माइल की ताकद।”
जिन्दगी# मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे, जो दुसारो को अपनी #SMILE देकार, उसका दिल #जीत लेता हे, कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में, मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है #मुस्कुरा वही सकता है जो दिल का अमीर हो!
तुम्हारी #मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी… मुस्कराते रहना यही आखरी #तमन्ना है हमारी…
मुस्कुराना# एक ऐसा उपहार हैजो बिना मोल के भी #अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला #निहाल हो जाता है!
जिन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो, जिन्दगी प्यार से अपनी सजा लो, जिन्दगी यूँ ही गुजर जायेगी, बस कभी ख़ुद हँसों तो कभी रोते हुए को हँसा लो.
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो, और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये,
जिंदगी खिलखिला उठती है, जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है।
स्माइल कोट्स फूल बगीचे में खिलते हैं और मुस्कान चेहरे पर खिलते हैं।
स्माइल इसलिए मत करो कि जिंदगी में समस्या है, स्माइल इसलिए करो की खुद को खुशी मिले और तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह से और भी लोग मुस्कुराए।
स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है, मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है, इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए।
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी मुस्कान, बस यही है, खुशी की असली पहचान।
जिंदगी में मुस्कुराते रहो, क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर आना ही भूल जाए।
मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है, और शांति बुद्धि की परिपक्वता की तरफ इशारा करती है और दोनों का ही होना एक मनुष्य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं।
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम, मेरे दिल की हर खुशी हो तुम, मेरे होठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए, वही मेरी जान हो तुम।
दिल लगाकर चल, जिंदगी है थोड़ी, थोड़ा मुस्कुरा के चल।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी, मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी, जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है, हार कर ख़ुशियाँ मनाना भी है जिंदगी।
यार यह क्या गजब आप यू खुले-ए-आम कर रहे हो, कहते हो मुस्कुराना इसे आप तो कत्ल-ए-आम कर रहे हो।
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हंसते हुए, तो यकीन आ जाता है कि ख़ुशियों का ताल्लुक, दौलत से नहीं होता।
जिंदगी पल पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है, शिक़वे कितने भी हो हर पल, फिर भी हंसते रहना क्योंकि जिंदगी जैसी भी है, बस एक बार ही मिलती है।
हर मर्ज का इलाज नहीं है दवाखाने में, कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने से।
कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है, क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है, मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है, जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।
जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है, वरना यूँ समझ लो कि वह ज़बरदस्ती जिंदा है, थोड़े मस्तीखोर बनीए, सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते हैं।
यूं ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब, मस्त रहना है तो दिल से रहना।
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है, लोग पूछ लेते हैं, दवा का नाम क्या है।
थोड़ी सी स्माइल, थोड़ी सी खुशी, थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो, तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान और प्यारा इंसान कहलाएगा।
जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है,
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र है, जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों को पर छिड़केंगे उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे।
अब और क्या लिखू उसके प्यारी मुस्कान के बारे में, बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाख सितारों में।
कभी इच्छाए भले ही पूरी ना हो, पर अपनी प्यारी सी मुस्कान को हमेशा जिंदा रखें।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, ना दूसरों को उदास रहने दो।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है, उदास के लिए दिन का प्रकाश है, और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
क्या लूटेगा जमाना ख़ुशियों को हमारी, हम तो खुद अपनी ख़ुशियाँ दूसरों पर लुटाकर जीते हैं।
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए, एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
ना किसी को नाराज़ करके जियो, ना किसी से नाराज़ होकर जियो, जिंदगी बस कुछ पलों की है, सब को खुश रखो और सब से खुश होके जियो।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है, जो बिना मोल के भी अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला निहाल हो जाता है।
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं, तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं।
बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए, बदल जाती है दुनिया की तस्वीर, बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।
Read More :-