100+ Silence Quotes In Hindi | Silence Shayari In Hindi 

Silence Quotes In Hindi – नमस्कार, आप सभी का स्वागत है दोस्तों,आज हम आपके लिए लेकर आये है Silence Quotes In Hindi,silence status आज कल लोग अपनी किसी परेशानी की बजह से चुप-चाप बने रहते है इसे चुप-चाप को दूर करने के लिए यह आर्टिकल लेकर आये है

silence quotes in hindi

Silence Quotes In Hindi

इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान
आओ हम एक बार फिर से झगड लें ।।

बोलने से तो सब समझ जाएंगे
-जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है

हर खामोशी अना नही होती
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है।

खुशी कहा हम तो गम चाहते है..
खुशी उन्हें दी..
जिन्हे हम चाहते हैं..!

मेरी आंखों में कुछ हादसे है
जो वजह है मेरी खामोशी की।

तेरी ‘ख़ामोशी में है कुछ बात ऐसी….
तेरा सोता हुआ चेहरा भी मुझे सुकून देता है।

मेरी आंखों में कुछ हादसे है
जो वजह है मेरी खामोशी की।

जब भी कभी इस दिलं को
उसकी याद आती है…
तो ये अपनी खामोशिया भी
खामोश हो जाती है…

चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं,
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही।

कभी कभी इन्सान थक जाता है।
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है।

silent attitude shayari in hindi

बक-बक करने वाला इंसान किसीकी
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है।

तन्हाई का भी अपना अलग मजा है।
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है..!!

हार तो हम दोनों की ही हुई है,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ।

सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहींप ड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई।

लफ़्ज़ जिन्हें बयाँ न कर पाएँ…
वह गुफ़्तगू आप नज़रों से कर लीजिएगा…

हजारों किए तेरे वादों में कोई एक तो सच्चा होता,
मिले ही ना होते तुझसे कभी, यही अच्छा होता ।”

इसान को उस जगह हमेशा ‘खामोश
रहना चाहिये जहां..
दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण
गाते हों..!

सफलता तभी शोर मचायेगी,
जब मेहनत खामोशी से करनी पड़ेगी।

मन तो बहुत करता है।
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी।

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।

power of silence quotes in hindi

ये याद रखना कि..
ये याद रखा जाएगा..

खुशी कहा हम तो गम चाहते है..
खुशी उन्हें दी..
जिन्हे हम चाहते हैं..!

मैं एक तन्हा “मुसाफ़िर हूँ.
जो न बात “किसी की” करता ह
और न बात “किसी से करता है.

इससे पहले कि खामोशियां बढ़े दर्मियान
आओ हम एक बार फिर से झगड लें ।।

बोलने से तो सब समझ जाएंगे
-जो मेरी ख़ामोशी को समझे मुझे उसकी तलाश है

हर खामोशी अना नही होती
कुछ खामोशियाँ सब्र भी होती है।

चुप रहने से बड़ा कोई हथियार नहीं,
माफ़ कर देने से बड़ी कोई सज़ा नही।

कभी कभी इन्सान थक जाता है।
तो ना सफाई देता है जो
सफाई माँगता है अक्सर
वो खामोश होकर चला जाता है।

बक-बक करने वाला इंसान किसीकी
खामोशी की वजह जल्दी समझ लेता है।

हार तो हम दोनों की ही हुई है,
फर्क बस इतना है कि वो ख़ामोश है और मैं लिख रही हूँ।

Silent girl Shayari in Hindi

तन्हाई का भी अपना अलग मजा है।
के खुद से ही खुद बारे में लिख देती है..!!

सुना है कि सच को चिल्लाने
की जरूरत ही नहींप ड़ती
चलो अच्छा हुआ आज मेरी
खामोशी की वजह मिल गई।

मन तो बहुत करता है
अपने सारे जज़्बात तुझे बता दू
मगर तूने कभी खामोशी को ही नही समझा
तो अल्फाजो को कैसे समझेगी।

हजारों किए तेरे वादों में कोई एक तो सच्चा होता,
मिले ही ना होते तुझसे कभी, यही अच्छा होता ।

इसान को उस जगह हमेशा ‘खामोश
रहना चाहिये जहां..
दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण
गाते हों..!

सफलता तभी शोर मचायेगी,
जब मेहनत खामोशी से करनी पड़ेगी।

जब भी कभी इस दिलं को
उसकी याद आती है…
तो ये अपनी खामोशिया भी
खामोश हो जाती है…

लफ़्ज़ जिन्हें बयाँ न कर पाएँ…
वह गुफ़्तगू आप नज़रों से कर लीजिएगा…

खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है…
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है..

best silent love quotes in hindi

ये याद रखना कि.
ये याद रखा जाएगा..

खामोशींयोकी भी अपनी
एक जूबा होती है…
बस ओ हर किसी को
समझ नही आती है..

किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं,
भरपूर मगर खामोश।

जब आपकी आवान किसी को चुभने लगे,
तो तोहफे में उन्हें खामोशी दे दीनिए

शब्द तो हर कोई समझ जाता है।
तलाश सिर्फ उसकी जो खामोशी समझ ले।

READ MORE………….

Leave a Comment