Shiv Parvati Love Quotes In Hindi | शिव पार्वती कोट्स {2023}

Shiv Parvati Love Quotes In Hindi – भगवन शिव के पास तीनो लोगो के स्वामी होकर भी शिव जी के पास स्वंय का आकाश रहा बस प्रकृति के गोद में बसा कैलास पर्वत ही निवास स्थान हुआ और दूसरी ओर माँ पार्वती हर जन्म में राजकुमारी हुई फिर भी उन्होंने अपने जीवन में शिव जी से अधिक किसी से भी प्रेम नहीं किया और महादेव ने माँ पार्वती को अपने आधे अंग पर स्थान दिया और शिव पार्वती का सम्बन्ध सच्चे प्रेम और त्याग का प्रतीक माना जाता हैं और माता पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवन शिव को अपने पति के रूप में पाया है और फिर भोलेनाथ ने पार्वती माता का अटूट प्रेम देखकर प्रसन्न हो गए थे ओर माता पार्वती जी से विवाह करने का वरदान दे दिया था

Shiv Parvati Love Quotes In Hindi

Shiv Parvati Love Quotes In Hindi

तुम ख़ास नही ,
ख़ासियत हो मेरी |

रिश्ता जताया नहीं जाता निभाया जाता है
फिर वो चाहे दूर का हो या पास का |

दुनिया है जिनके प्रेम की दिवानी,
अनोखी है शिव पार्वती के प्रेम की कहानी।

माता पार्वती ने भी क्या किस्मत पायी,
शिव ने जिन्हें अपनी अर्धांगिनी बनायी।

मोह होता तो बांधते तुम्हें ,
प्रेम है सो बंध गए तुमसे |

आप मेरी वो मन्नत हो ,
जिसे पाने की दुआ मुझे बरसों से है |

प्रेम करुणा बन के आंखों से ना बहे तो
समझो अंतर मन में उतरा ही नहीं |

अधूरी मुलाकात ही तो फिर से,
मिलने का वादा होता है।

लोगो का आना जाना लगा रहेगा
एक तुम आना ठहरने के लिए!!

छोड़ कर जाने वाला क्या जाने…,
यादों का बोझ कितना भारी होत |

shiv parvati love quotes

मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए |

प्रभु तोड़ नही है इस चाह का,,,
जिस मोह के बंधन से जुड़े है |

समस्त संसार है इस बात का गवाह
सर्वप्रथम शिव-पार्वती का हुआ था प्रेम-विवाह |

माता पार्वती शिव जी का आधा रूप है,
अतिसुंदर इनका अर्धनारीश्वर स्वरुप है।

इनका रिश्तों एक नहीं अनेक जन्मों से है,
इसलिए शिव पार्वती दो नहीं बल्कि एक है।

हस्त की रेखाएँ मिलानी सोची ही नही कभी……
जिस प्रकार हृदय के बंधन में बंधे है|

प्रेम ने तो महादेव को भी रुलाया है
ऐसे ही थोड़ी शिवशक्ति का मिलन हो पाया है |

मेरी जुबान पर सुबह शाम होता है जिनका नाम,
वो शिव ही मेरा प्रेम है और शिव ही मेरे भगवान।

अगर पार्वती शिव की इतनी दीवानी ना होती,
तो अमर शिव पार्वती के प्रेम की कहानी ना होती।

उन्हें ये मलाल था कि हम उन्हें मांगते क्यों नहीं
हमें ये जिद्द थी कि हम अपनी ही चीज़ क्यों मांगे|

shiv parvati vivah quotes in hindi

प्यार निभाना आना चाहिए महादेव,
हो तो सबको ही जाता हैं |

जानती हूं तुझे मालूम है परेशानियां मेरी
फिर भी तूझे बताने की आदत नहीं जाती मेरी |

कैसे इस दिल से तुझे भुला दे हम…,
तेरे नाम के लय पर तो धड़कन चलती है |

ये दुनिया की सबसे अलग ही प्रेम कहानी है,
जिसमें महलों की रानी, वैरागी शिव की दीवानी है।

हमारा प्यार हमारी जिंदगी का हिस्सा है,
हमारे बीच कभी ना टुटे ऐसा रिश्ता है।

आँखें भी बोलती हैं मोहब्बत की भाषा ,
एक बार महादेव से दिल लगाकर तो देखों |

ऐसी तपस्या संसार में कभी किसी ने नहीं की होगी,
जो तपस्या पार्वती ने शिव को पाने के लिए की होगी।

कोन कहता है प्रेम सिर्फ दुःख देता है ,
सही से निभाओ तो पूरा जीवन बना देता है |

पाने की कोई चाहत न हो फिर
भी खोने का भय बना रहे उसे
कहते है प्रेम|

इतने सरल कहाँ है दिलों के रिश्ते
ना जाने कितने जन्म लिए सती ने
शिव को पाने के लिए |

shiv parvati shayari in hindi

“यूँ पल भर के लिए नहीं “
मुझे आज भी और जिंदगी के बाद भी तेरा साथ
चाहिए |

इतने सरल कहाँ है दिलों के रिश्ते
ना जाने कितने जन्म लिए सती ने
शिव को पाने के लिए |

तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है…,
कभी तो आ कर देखो….
हमारा क्या हाल होता |

तपस्या अगर माँ पार्वती की थी
तो प्रतीक्षा शिव की भी रही होगी
प्रेम तो इश्वर के लिए भी सरल नहीं था |

प्यार में अगर स्वार्थ होता,
तो पार्वती और महादेव का नाम ना होता,
पार्वती थी महलों की रानी,
फिर भी थी पर्वतों के राजा की दीवानी ।

इंतेज़ार वहां जब शिव ने किया,
उस अंत को अनादि होने तक,
तब तप को मिलन की राह बना,
चल दी वो सती, पार्वती होने तक।

shiv ji love quotes

ना गिनकर देता है
ना तोलकर देता है
जब भी मेरा महाकाल देता है
दिल खोल कर देता है!!

सब्र करना और अपने दिल को थाम लेना तुम
वो सब कुछ ठीक कर देग
बस महादेव का नाम लेना तुम
जय महाकाल!!

आपकी मुस्कान से सुधर जाती है
तबियत मेरी बताओ ना महादेव
आप दया करते है या इलाज!!

जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महाकाल की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ
जय महाकाल!!

खुल चुका है नेत्र तीसरा
शिव शंभू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा
जो भक्त हो महाकाल का!!

खोज मुझे पत्थरो में एक जंजाल है
आँखों ये इंसान तेरे भीतर ही बसा माहकाल है!!

इश्क में पागल छोरे छोरियाँ
वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है
शिवरात्री के दिन गिन रहै है!!!!!

शिव को सब से प्यार है
उनके गले में शेष नाग का हार है
भांग पिओ और मस्त हो जाओ
क्योंकि आज तो शिव शंभू का त्योहार है!!

मैं योग निद्रां मैं शम्भु हूं
निद्रां के बहार शंकर
और जाग गया तो रुद्र हूं
जय महाकाल!!

राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है
यही मेरे गुरू भोलेनाथ की शिक्षा ह
जय महाकाल!!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment