100+ Shadi Ke Card Ki Shayari | शादी के कार्ड में लिखने के लिए शायरी

Shadi Ke Card Ki Shayari : दोस्तो , अक्सर शादी के कार्ड में बहुत मज़ेदार व प्यारी सी शायरी लिखी होती है आपने शादी का कार्ड देखा है तो आपने अक्सर देखा होगा कि उसमें कुछ बहुत प्यारी शायरियां लिखी होती है जो कि आपकी शादी मे आने के लिए आमंत्रित अतिथि को निमंत्रित करती है इसलिए आपके लिए बहुत ख़ास शायरियां लेकर आये है

Shadi Ke Card Ki Shayari

Shadi Ke Card Ki Shayari

शादी में लिखे जाने वाले शायरी

बुआ की शादी के लिए बाल मनुहार
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक
बना देती है।

शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे,
हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.

chacha की शादी के लिए बाल मनुहार
प्यार कभी हार नहीं मानता, कभी विश्वास
नहीं खोता, हमेशा आशान्वित रहता है और
हर परिस्थिति से गुजरता है.

शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से
नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें.

didi की शादी के लिए बाल मनुहार
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में, जैसे हँसता है
फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरह
दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में.

बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे
दाना चुग के उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे

ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में बस जायेंगे रिंगटोन की तरह
खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस की तरह हमारी मौसी की शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह

दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान.

हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए.

शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2023

लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा.

शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है.

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान.

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे.

मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,
हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,
खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा
मेरे यहाँ शादी है, अंदाज जरा हट के होगा.

अर्पित है अति प्रेम सहित श्रीमान निमन्त्रण यह लेना,
आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना.

लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.

ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है.

ईश्वर की कृपा से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,
शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है.

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.

shadi ke card ki shayari in hindi

मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.

शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.

मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.

हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए.

भेज रहे है स्नेह से निमन्त्रण मान्यवर आपको बुलाने को,
हैं रिश्तों के राजहंस आप, भूल ना जाना शादी में आने को.

खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,
हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.

नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,
चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी.

लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा..!!

भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई..!!

शुभ विवाह शादी कार्ड शायरी

मुझे ख़ुशी मिली इतनी कि मन में न समायें,
पलक बंद कर लू कहीं छलक ही न जाए..!!

एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश..!!

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!

आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान..!!

नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को..!!

मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का..!!

बंकर दूल्हा सजेगा हमारा लाडला,
लयेगा ब्याह कर चांद का टुकड़ा,
मिले आपकी शुभकामनाये उसे,
सूरज सा चमका रहे उसका प्यारा सा मुखड़ा..!!

लस्सी पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे..!!

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान..!!

दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है..!!

wedding card shayari in hindi

दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है..!!

सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई मे..!!

मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना,
जब लेने आये तो बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना..!!

डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में आया है यह चांस..!!

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे..!!

दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे..!!

रिश्तों के अतुत बंधन में,
हमारा लाडला बंद जाएगा,
मिलेगी खुशी भरी जिम्मेदारी,
अपनी ख्वाहिसो का घर बसायेगा..!!

शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,
सफल जीवन की शुरूआत करें..!!

फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे.
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे..!!

ये शादी नही आसान बस इतना समझ लीजे
एक फिनाइल की गोली है और चुश के खाना है..!!

invitation shayari in hindi

एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक
बना देती ह..!!

दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..!!

लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है..!!

शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है..!!

मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी..!!

शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार..!!

कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान..!!

प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है..!!

शादी में लिखे जाने वाले शायरी
ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है..!!

शादी के कार्ड में लिखने के लिए शायरी

सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार..!!

इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा..!!

ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!

भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!

Note : निचे दी गयी लिंक से Telegram ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकते हूँ

READ MORE……….

Leave a Comment