Peace Quotes In Hindi | शांति पर अनमोल वचन {2023}

Peace Quotes In Hindi -दोस्तों, शांति दुनिया की सबसे मेहेंगी चीज़ है आजकल हर कोई इंसान अपने जीवन में शांति चहता है हमेसा इंसान सोचता है कि वह अपनी ज़िन्दगी सुकून से जिए लेकिन आज कल इंसान की ज़िन्दगी सुकून तो दूर-दूर तक नहीं है आजकल जिसके पास जितना है वो उतने में बिलकुल ख़ुश नहीं है और उससे अधिक चाहिए, लेकिन आजकल एक दूसरे से जलन होती है कि इसके पास पैसा कैसे आ रहा है और वो सुकून से क्यों जी रहा है बस यही वजह से आज हमारी ज़िन्दगी से शांति खत्म हो गयी है

Peace Quotes In Hindi

Peace Quotes In Hindi | Peace Status in Hindi

ये रात और नींद ही शांति देती है,
वरना ‘पाने की चाह’ जिन्दगी छीन लेती है.

मन की शांति से बढ़कर
इस दुनिया में कोई दौलत नहीं.

ये दुनिया शोर का समन्दर है,
ऐ बंदे, शांति तो तेरे अंदर है.


अपनों के लिए ही मन में नफरत पालेंगे,
तो जिन्दगी में शांति कैसे पा लेंगे.

ये दुनिया नफ़रतों के आख़री स्टेज पे है
इलाज इस का मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है
चरण सिंह बशर

अम्न हर शख़्स की ज़रूरत है
इस लिए अमन से मोहब्बत है
अज्ञात

एक तख़्ती अमन के पैग़ाम की
टाँग दीजे ऊँची मीनारों के बीच
अज़ीज़ नबील

अगर आप खुश है और मन अंदर से शांत है,
तो आप भीड़ में भी शांति महसूस करेंगे.

बाजार से अच्छी किताब खरीद लेते है,
क्योंकि अच्छे विचार मन को शांति देते है.

वो दर-दर शांति को ढूँढ रहा था,
जबकि शांति की शादी हो चुकी थी.

जो कम बोलते है और शांत रहते है,
वो खुद पर बहुत बड़ा एहसान करते है.

जिस रिश्ते को आप खोना नहीं चाहते है,
जब आपको उस इंसान पर गुस्सा आये तो शांत रहे.

जो जितना बुद्धिमान और समझदार होता है,
उसका स्वभाव उतना सरल और शांत होता है.

जितना अधिक आप शांत रहेंगे,
उतना अधिक आप सुन पायेंगे.

सुख की लालसा मन को अशांत करता है,
ईश्वर का ध्यान करने से मन शांति से भरता है.

मुझे शांति से मोहब्बत, इश्क़ और प्यार है,
क्योंकि शांति के पास दौलत बेशुमार है.

अगर आपको मन की शांति को पाना है,
तो लालच, घृणा और क्रोध को हृदय से मिटाना है.

अमन की राह पर जो चलते है,
उन्हीं के चमन में खुशियों के फूल खिलते है.

जिस इंसान के पास सत्य और शांति होती है,
उसके विचारों में छिपी बड़ी क्रांति होती है.

उगता सूरज सबको देता है उम्मीद और क्रांति,
मुझको ढलता सूरज पसंद है जो देता सुकून और शांति.

माँ के आँचल में मन को जो शांति मिली,
पूरी दुनिया में ढूँढा वो सुकून और शांति नही मिली.

त्याग में शांति होती है
लेकिन इंसान त्याग करने को तैयार नही होता है.

शांत रहने में ही सबकी भलाई है,
इस दुनिया में सच बोलने पर ही तो लड़ाई है.

अकाउंट में पैसा जितना होता है,
मन में उतनी ही शांति होती है
परन्तु अपनी इच्छाओ को शांत नही करता है.

दिन भर मोबाइल चलाने से मन को शांति नही मिलेगी,
अपने जिम्मेदारियों को निभाने से मन को शांति मिलेगी.

जो जिन्दगी भर बेईमानी करते है,
वो जिन्दगी भर बड़ी बेचैनी में रहते है.

इक शजर ऐसा मोहब्बत का लगाया जाए
जिस का हम-साए के आँगन में भी साया जाए
ज़फर ज़ैदी

आज के अखबार का यह समाचार है,
मन की शांति का दूसरा नाम प्यार है.

इंसान शांत है, मशीने शोर मचा रही है,
शांति की चाह में मन कराह रही है.

खुद की भूख मिटाने से पेट को शांति मिलती है,
दूसरों की भूख मिटाने से मन को शांति मिलती है.

ढूँढ़ते-ढूँढ़ते थक जाओगे
मगर इस बाहरी दुनिया में शन्ति नही मिलेगी.
खुद के अंदर ढूँढोगे तो शांति बड़ी आसानी से मिलेगी.

अम्न का क़त्ल हो गया जब से
शहर अब बद-हवास रहता है
साबिर शाह साबिर

इंसान के अंदर एक निश्चित अवधि तक बहुत ज्यादा ऊर्जा होती है,
यदि ऊर्जा सही दिशा में कार्य नही करता है तो मन अशांत रहता है.
जब वही ऊर्जा सही दिशा में कार्य करता है तो मन शांत रहता है.

मन में कोई उलझन हो या किसी तनाव में हो,
माँ-बाप, दोस्तों से बात करो शांति मिलेगी,
अगर उनसे बात नही कर सकते तो
ईश्वर का ध्यान करो, यकीनन आपको शन्ति मिलेगी.

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े……

Leave a Comment