Naughty Quotes In Hindi | शरारती स्टेटस | Free status

Naughty Quotes In Hindi : नमस्कार दोस्तों,आज हम आपके लिए लेकर आये है Naughty Quotes In Hindi, दोस्तों दुनिया भर में थोड़ा बहुत हाशि मजाक चलता रहता है इसलिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है

Naughty Quotes In Hindi

Naughty Quotes In Hindi

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद.

अपनी औकात में
रहना सीख pagli… वर्ना जो हमारी
आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है

अकड़ तोड़नी है, उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है

आँखो मे आँसू, चेहरे पर हँसी है,
सांसो मे आहें, दिल मे बेबसी है, प
हले क्यूँ नही बताया की,
दरवाजे में उंगली फाँसी है

ना Police में रिपोर्ट होती है,
ना अदालत कोट होती है
जब Bhai की PHOTo अपलोड होती है,
To बस विस्फोट होती है

गिटार सीखा था
जिस को पाटने के लिए..
आज ऑफर आया है.
उसी की शादी मे बजाने के लिए..

उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
शायरी ग़लत हो गयी रब्बर दो रब्बर

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे..
अगर अकड़ के बात की तो मेरी
block_list में नज़र आओगे..!!

Cute दिखता Hu पगली, ना ले सस्ते में,
जिस दिन अपनी औकात मे आ गया
ले लूंगा Kiss रस्ते मे

याद है हम पहले कहाँ मिलते थे..
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली,
नज़रो से नज़रे मिली और आपने कहाँ..
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे बाबा

इज्ज़त दोगे तो इज्ज़त पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो मेरा
कुछ नहीं उखाड़ पाओगे

आती है तेरी याद देर तक आती है,
जब तू आस पास से गुज़र जाती है,
मैं तो नाहटा हूँ रोज़,
क्यूँ तू कभी कभी नहाती है

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है

मेरा नाम है ये तो मत समझना कि मे सिधा साधा हुँ,
लोगो की अकड़ धुएं की तरह उड़ाकर
औकत सिगरेट की तरह छोटी कर देता हुँ

नशीली आँखो से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर आँखें झुका लेयटे हैं,
कौन मिलाए उन्न आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखो से अपना बना लेयटे है.

सुना है बोले तो बातों से फूल झाड़ते है
यह बात है तो चलो, बात करके देखते है

नींद आती है तो खाब आता है
खाब में एक लड़की आती है,
लड़की के पीछे उसका बाप आता है
फिर ना नींद आती है ना खाब आता है

आती है तेरी याद देर तक आती है,
जब तू आस पास से गुज़र जाती है,
मैं तो नाहटा हूँ रोज़,
क्यूँ तू कभी कभी नहाती है.
नींद आती है तो खाब आता है
खाब में एक लड़की आती है,
लड़की के पीछे उसका बाप आता है
फिर ना नींद आती है ना खाब आता है.

गिटार सीखा था जिस को पटाने के लिए.. . . . . . . . . .
आज ऑफर आया है.. उसी की शादी मे बजाने के लिए..

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
आँखो मे आँसू, चेहरे पर हँसी है,
सांसो मे आहें, दिल मे बेबसी है,
हले क्यूँ नही बताया की,
दरवाजे में उंगली फाँसी है

उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
उन्हें नही थी मेरे प्यार की खबर,
शायरी ग़लत हो गयी रब्बर दो रब्बर

याद है हम पहले कहाँ मिलते थे..
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली,
नज़रो से नज़रे मिली और आपने कहाँ..
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे बाबा!!!

वो हमारे ज़िंदगी में,
कुछ इस तारा आए,
जैसे हारे भरे खैईत में,
मोटी भैंस घुस आए

चाँदनी ने कहा के तू प्यार कर
शमा ने कहा आँखें चार कर
गोरी को छेड़ा तो बोली मुस्काराकार..
अभी तू नादान है कुछ इंतेज़ार कर
नज़रे ना होती तो नज़ारा ना होता,
दुनिया मैं हसीनो का गुज़ारा ना होता,
हमसे यह मत कहो के दिल लगाना छ्चोड़ दे,
जाके खुदा से कहो के
हसीनो को बनाना छोड़ दे

नशीली आँखो से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर आँखें झुका लेयटे हैं,
कौन मिलाए उन्न आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखो से अपना बना लेयटे है.
सुना है बोले तो बातों से फूल झाड़ते है
यह बात है तो चलो, बात करके देखते है!!

आबे खजूर,
ज़ू से भागे हुए लंगूर,
आबे सादे हुए केले के छिलके,
चूसे हुए आम,
सर्कस के रिटाइर्ड बंदर,
ऐसा किसी को ना कहना,
फील होता है!
वो रेशमी बालो वाली,
भूरी आँखो वाली,
कोमल हाथो ओर नरम परो वाली,
मटकी हुई अंधेरे मे,
तुम्हारे पास आएगी और धीरे से,
बोलेगी.., मियाओ

READ MORE………..

Leave a Comment