Muharram Quotes in Hindi – हेलो,दोस्तों आज के आर्टिकल में हम मुहर्रम पर अनमोल विचार लेकर आये है इस्लामी नव वर्ष की शुरुआत मोहर्रम के पाक महीने से होती है और यह महीना इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक महीना होता है और सुना जाता है कि मोहर्रम का यह महीना ‘अल्लाह का महीना’ का होता है इसलिए हम आपके लिए Muharram Status in Hindi, Muharram Wishes in Hindi, imam hussain shayari in hindi, Muharram status for whatsapp in hindi, लेकर आये है |

Muharram Quotes in Hindi | Muharram Wishes in Hindi
जब भी कभी ज़मीर का सौदा हो दोस्तों ,
कायम रहो हुसैन के इंकार की तरह |
कत्ल-ए-हुसैन असल में मार्ग-ए-यजीद है ,
इस्लाम ज़िंदा होता है हर करबला के बाद |
दिल में आते ही ख़ुशी साथ ही इक ग़म आया,
ईद आई तो मैं समझा कि मोहर्रम आया।
ना पूछ वक़्त की इन बेजुबान किताबों से ,
सुनो जब अज़ान तो समझो के हुसैन ज़िंदा है |
जिक्र-ए-हुसैन आया तो आंखें छलक पड़ी ,
पानी को कितना प्यार है अब भी हुसैन से |
Muharram sms hindi shayari
शदीदन-ए-कर्बला के हौसले थे दीद के क़ाबिल,
वहां पर शुक्र करते थे जहाँ पर सब्र मुश्किल था.
जब भी कभी ज़मीर का सौदा हो दोस्तों,
कायम रहो हुसैन के इंकार की तरह।
गुरूर टूट गया कोई मर्तबा ना मिला,
सितम के बाद भी कुछ हासिल जफ़ा ना मिला।
चाँद निकला जब मोहर्रम का कहीं,
चुप से दश्त-ए-कर्बला रोने लगा।
चाँद निकला जब मोहर्रम का कहीं ,
चुप से दश्त-ए-कर्बला रोने लगा |
जन्नत की आरजू में कहा जा रहे है ,
लोग जन्नत तो कर्बला में खरीदी हुसैन ने |
islamic new year quotes in hindi
सिर-ऐ-हुसैन मिला है ,
यज़ीद को लेकिन शिकस्त यह है ,
की फिर भी झुका हुआ ना मिला |
कर्बला की शहादत इस्लाम बना गयी ,
खून तो बहा था लेकिन ,
कुर्बानी हौसलों की उड़ान दिखा गयी |
कर्बला की शाहदत इस्लाम बन गई ,
खून तो बहा था लेकिन ,
हौशालो की उडान बन गई |
जब भी कभी ज़मीर का सौदा हो ,
कायम रहो दोस्तों ,
हुसैन के इंकार की तरह |
इमाम का हौसला इस्लाम जगा गया ,
अल्लाह के लिए उसका फर्ज ,
आवाम को धर्म सिखा गया |
happy muharram wishes
शहादत सब के हिस्से में कहां आती है ,
दुनिया में, मैं तुझ पे रशक करता हूँ ,
तिरा मातम नहीं करता |
लफ्जों में क्या लिखूं मैं ,
शहादत हुसैन की ,
कलम भी रो देता है ,
कर्बला का मंजर सोचकर |
जन्नत की आरज़ू में कहां जा रहे हैं लोग ,
जन्नत तो करबला में खरीदी हुसैन ने ,
दुनिया-ओ-आखरात में जो रहना हो चैन से ,
जीना अली से सीखो मरना हुसैन से |
नज़र गम है नज़रों को बड़ी तकलीफ होती है ,
बगैर उनके नज़रों को बड़ी तकलीफ होती है ,
नबी कहते थे अकसर के अकसर ज़िक्र-ए-हैदर से,
मेरे कुछ जान निसारों को बड़ी तकलीफ होती है |
क्या हक़ अदा करेगा ज़माना हुसैन का ,
अब तक ज़मीन पे क़र्ज़ है सजदा हुसैन का ,
झोली फैला कर मांग लो मोमिनो ,
हर दुआ कबूल करेगा दिल हुसैन का |
imam hussain quotes in hindi
क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने ,
सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने ,
नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें ,
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने |
अपनी तक़दीर जगाते है तेरे मातम से ,
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से ,
अपने इज़हार-ए-अक़ीदत का सिलसिला ये है ,
हम नया साल मनाते है तेरे मातम से |
अपनी तकदीर जगाते हैं तेरे मातम से ,
खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से ,
अपन इजहारे-ए-अकीदत का सिलसिला ये है ,
हम नया साल मनाते हैं तेरे मातम से |
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने ,
ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने ,
लहू जो बह गया कर्बला में ,
उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने |
यूँ ही नहीं जहाँ में चर्चा हुसैन का ,
कुछ देख के हुआ था ज़माना हुसैन का ,
सर दे के जो जहाँ की हुकूमत खरीद ले ,
महंगा पड़ा यज़ीद को सौदा हुसैन का |
muharram shayari
दिल से निकली दुआ है हमारी ,
मिले आपको दुनिया में खुशियां सारी ,
गम ना दे आपको खुदा कभी ,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी |
सिर गैर के आगे ना झुकाने वाला ,
और नेजे पे भी कुरान सुनाने वाला ,
इस्लाम से क्या पूछते हो कौन हुसैन ,
हुसैन है इस्लाम को इस्लाम बनाने वाला |
चढ़ा है चांद फलक पर मनाओ आशूरा,
महीना गम का है मोमिनों मनाओ आशूरा,
बरस रही हैं ये आंखें तुम्हारे गम में हुसैन,
दिल कह रहा है तड़प कर मनाओ आशूरा |
कौन भूलेगा वो सजदा हुसैन का ,
खंजरों तले भी सिर झुका न था हुसैन का,
मिट गई नस्ल ए यजीद कर्बला की खाक में ,
कयामत तक रहेगा जमाना हुसैन का |
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………