Moon Quotes In Hindi – हेलो, दोस्तों आज हम आपके लिए Moon Quotes In Hindi लेकर आये है आशा करते है आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आएगा |

Moon Quotes In Hindi
में चाँद का दीवाना,
वो पूनम की सुहानी..!!
मैंने लफ्ज़ो सा सरल,
वो ग़ज़लों सी सायानी..!!
जिसके हिस्से अंधेरा आया, चाँद
भी तो उसी की हिस्से होगा..!!
मत पूछ मेरे जागने की वजह ऐ चाँद,
तेरा ही हमशकल है जो सोने नहीं देता…!!
बस कभी कभी ही ऐसा होता है
चाँद एकदम तुम सा खूबसूरत होता है…!!
उस रोज मेरा दिल एक बार फिर से डगमगाया था,
जब मुझे देख मेरा चांद दूर से बस मुस्कुराया था….!!
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है….!!
जो इश्क़ है मुझसे, तो तुम मुस्कान बन जाना
में दाग बन जाऊं, तुम चाँद बन जाना…!!
चाँद से हमारा ताल्लुक कुछ खास है,
तुम हमसे रात में मिला कर….!!
आधा अधूरा सेहमा सेहमा लागे है
चाँद आज कुछ खफ़ा खफ़ा सा लागे है….!!
Moon Shayari in Hindi
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद था मगर आधा लगा….!!
साथ साथ घूमते है रात भर
लोग मुझे तारा और उन्हें चाँद कहते है….!!
सारी रात गुजारी हमने इसी Intzaar में की
अब तो चाँद निकलेगा AAdhi रात में…!!
किसी की रोशनी का अक्स दिखा खुद को मुकम्मल कर चला है वो
उसे सूरज बनाया है अपने आसमां का और खुद चाँद हो चला है वो….!!
सुनो मेरी जान चांद
को जगह दिखानी होगी
बस तुम्हे माथे पर एक
दिन बिंदिया लगानी होगी..!!
काश मैं उनका अंबर
वो मेरी चांद बन जाए
कुछ इस तरह हम दोनों
एक दूजे के हो जाए..!!
जिंदगी में मानो पूनम की
रोशनी सा उजाला आया है
जब से मैंने उसे अपना
चांद बनाया है..!!
कहते हैं उसके दर से कोई खाली
नहीं जाता,
ले में उस दर पे भी तुझे मांग
आया हूँ…!!
चाहते तो हम भी तुम्हे एक जमाने से थे
मगर ये चांद कब मोहब्बत
करने वालो का हुआ है.!!
कड़ी धूप में भी हो
जाता है अंधेरा उसके
बिना वह शख्स मुझे
चांद से भी ज्यादा प्यारा है..!!
moon romantic quotes
ना छत पर है कभी आता
ना घर से कभी निकलता है
मेरा महबूब जैसे चांद सा
घटाओ में छिपता है..!!
लोगो के लिए चाँद का जल्दी निकल आना बस
आज जरुरी है, मेरे लिए चाँद जल्दी निकल
आना रोज जरुरी है…!!
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा और एक
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की…!!
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है, उस पर शबाब
का रंग गहरा है, खुदा को यकीन न था वफ़ा पर
तभी चाँद पर तारों का पहरा है…!!
वो मेरा यार है ना
जो आसमान में रहता है
चमकता जरुर है पर
हर रात अंदाज बदल कर आता है….!!
उसकी रोशनी मिटाने को
बेताब जलनखोर अँधेरा
पर अपने चाहने वालों के लिए ये
हर रात सम्भल कर आता है….!!
हर शाम ढलते ही लगता है
यह पल वहीँ थम जाता तो अच्छा था
माना हमारी तकदीर में नहीं मिलना
फिर भी तुम्हारा साथ होता तो अच्छा था….!!
किसी की बिंदी चाँद है किसी का मुखड़ा चाँद है
तन्हा रातों में आशिका का दुखड़ा चाँद है
रहनो दो सूकून से उसे सितारों के दामन में
दूर उस आसमान के जिगर का टुकड़ा चाँद है…!!
चाँद सा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो मुझे,
ये शाम सजाने के इजाज़त दे दो मुझे,
क़ैद करलो अपने इश्क़ में या,
इश्क़ करने के इजाज़त दे दो मुझे….!!
बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग….!!
moon love quotes
चाँद को अपना चाँद बना
सब अपने दिल के राज बनाते है
आज चाँद फिर मुस्करा रहा है
ना जाने किसके राज छुपा रहा है….!!
तू अपनी निगाहों से न dekh खुद को
चमकता हीरा भी तुझे patthar लगेगा
सब कहते होंगे चाँद का tukda है तू
मेरी नजर से chand तेरा टुकड़ा लगेगा….!!
हो गई सभी कहानियां अगर पूरी
मिल गये सब मिलने वाले अगर
तो वो तन्हा है विशाल आकाश में
वो चाँद और भी तन्हा हो जाएगा…!!
बहुत की कोशिशें मगर भुला न सके
इश्क करके उनसे हम निभा न सके
कुछ कमी मुझमें और कुछ खामी उनमें थी
उनसे दूर होकर भी हम खुद उन्हें जुदा न कर सके…!!
हर रोज दिल को दुखाया मत करो
मेरी धडकनों को इस कद्र बढाया मत करो
जब आना ही नहीं हकीकत में तो जनाब
इस तरह ख़्वाबों में आकर मुझे रुलाया मत करो….!!
READ MORE……….