Mood Off Quotes In Hindi – दोस्तों हमारा मूड ऑफ जब होता है जब कोई हमारा अपना कोई हमसे बात न कर रहा हो या बहुत ज्यादा हमसे नाराज हो और जीवन में बहुत से ऐसे समय भी आते है जब हमारा कोई काम सही से नहीं हो पता जब हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता है और चाहा कर भी हमारा मन कुछ सोच नहीं पता है जिससे करना हमारा मूड ऑफ हो जाता है

Mood Off Quotes In Hindi
जिंदगी ना जाने मुझे
किस ओर ले जा रही है
आजकल मेरे मूड को ऑफ कर रही है.!!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !!
मुझे प्यार आज भी है तुमसे
बस फर्क इतना है कि मुझे
उससे है ओर उसे किसी ओर से.!!
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है !!
जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है !!
कसूर तो बहुत किये मैंने ज़िन्दगी में,
पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेक़सूर थे हम..!!
जनाब वो क्या रोएगी मेरे दर्द पर जो
दिल लगाती है जमाने के हर मर्द पर.!!
बड़ी बेपरवाह हो गई है
जिंदगी तेरे बिना
ना जीने का मजा आ
रहा है ना मरने का गम..!!
मेरा मूड बदलने की कोशिश करना
दीवार में सिर मारने के बराबर है !!
खाली नही गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर मत रोना कोई !!
mood off shayari 2 line
झूठी गवाही मांगेगा सच को हकलाना पड़ेगा
तुम बहुत सच बोलते हो तुम्हे पछताना पड़ेगा
खोने के लिए बहुत कुछ था लेकिन
मेरा टूटा हुआ दिल
चुप रहने की जिद में था.!!
न जाने हर बार ऐसा ही क्यों होता है,
जो सबको ख़ुशी देता है आखिर में वही रोता रहता है..!!
उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेगे !!
सब जानता हूं फिर भी खुद को समझा रहा हूं मैं
झूठी उम्मीदों से अपने दिल को बहला रहा हूं मैं.!!
Mood off होने के बाद दुनिया का हर शख्स
पता नही क्यो पराया-सा लगने लगता है!!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off
अक्सर वही लोग हमें दर्द देते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा चाहने लगते है.!!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!
मैं फिर से निकलुगा तालाश-ए-ज़िन्दगी में,
दुआ करना दोस्तों इस बार किसी से इश्क़ ना हो जाए..!!
sad mood status in hindi
सारे सबक किताबो मे नही मिलते
यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे
कोई बुराई थी सब नसीब का
खेल है बस किस्मत मे जुदाई थी!!
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
Mood off
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !!
Mood oFF
इंसान कितना भी खुशकिस्मत क्यों न हो,
उसकी कुछ ख़्वाहिशे अधुरी रह ही जाती है..!!
खुद को बिखरते हुए
मैंने अल्फाजों को जोड़ा है
तू खुश रहे इसलिए
तुझसे रिश्ता तोड़ा है..!!
हर मोड़ पर यूं ना
आजमाया कर जिंदगी
जिस दिन मूड खराब होगा
उस दिन तुझे भी छोड़ देंगे..!!
वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !!
कुछ खास रिश्तो में
इस कदर उलझ कर रह गए
रिश्ते सुलझाते हुए शायद
खुद ही खत्म हो गए..!!
वाकई सबसे मुश्किल
काम होता है समेटना
फिर वो बाते हो रिश्ते हो
या टूटा हुआ दिल हो.!!
दर्द भरे है दिल में पर होठो पर
मुस्कान लेकर हम चल रहे है
इस मतलबी दुनिया में
खुद की ही तलाश में..!!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………