Money Quotes In Hindi – दोस्तों, हमारे जीवन काल में पैसे का बहुत बड़ा महत्व है। हम लोग इन कागज के टुकड़ों को कमाने के लिए जीवन भर काम करते हैं लेकिन फिर भी हम पैसे की एहमीयत कभी भी नहीं समझ पाते हैं और हमारे जीवन कि कभी पैसा हमारे जीवन में खुशहाल-खुशी लाता है तो कभी यह बहुत दुख का कारण बनता है। पैसा लोगो की हर ज़रूरत मंद चीज़ लाने को पूरा करता है

Money Quotes In Hindi
मज़ाक और पैसा,
हमेशा सोच समझ कर उड़ाना चाहिए
पैसों की कमी ही सभी बुराइयों की जड़ है
कफन में तो कोई जेब भी नहीं होती है,
और लोग मरे जा रहे हैं पैसे के लिए
धन की कमी अवरोध नहीं है,
बल्कि योजना की कमी अवरोध है
चादर के मुताबिक पैर फ़ैलाने वालों को,
किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की नौबत कभी नहीं पड़ती
पैसा जो है एक अच्छा नौकर है लेकिन एक बुरा मास्टर.
इस दुनियां में पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, मगर देना कोई नहीं चाहता हैं
पैसा वो भाषा बोलता है,
जो पूरी दुनियां समझती है
हमने सीखा नहीं कभी अपने ज़मीर को बेचना,
वरना इस दुनियां में दौलत कमाना कोई इतना मुश्किल भी नहीं
बहुत सारे व्यक्ति जीवन में पैसे के पीछे तब तक भागते हैं,
जब तक उनका निधन नहीं हो जाता है
दुनिया में पैसा ही सब कुछ है status
अगर आप सुकून महसूस करना चाहते हो तो,
उन चीज़ो को गिनो जो आपके पास हैं लेकिन पैसे से खरीदी नहीं जा सकती हैं
दिन की शुरुआत में हमें लगता है कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है,
लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है
व्यक्ति हमेशा अपने सिद्धांतो से ज़्यादा,
अपने पैसे को संभालकर रखता है
अपने एक रुपया बचाया,
यानि इस तरह से अपने एक रुपया और कमा लिया
यदि किसी व्यक्ति के पास केवल पैसा ही है तो,
इस दुनिया में उस व्यक्ति से ज़्यादा गरीब कोई नहीं
जब आपको पैसा मिल जाता है तब वो आपको बिगाड़ देता है,
और जब आपको पैसा नहीं मिलता है तो वो आपको भूखा मार देता है
सिर्फ एक ही चीज़ है जो लोग पैसा खोने से भी ज़्यादा नापसंद करते है,
और वो है उस इंसान को खोना जिसके लिए उन्होंने पैसे को खोया हो
गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं है,
बल्कि पैसे वाला होते हुए भी जिसकी इच्छाएँ कम नहीं हुई हैं वह सबसे गरीब है
मुझे अपने बैंक खाते किसी भी उपन्यास से बेहतर लगते हैं,
खासकर तब जब जमा रक़म बढ़ती हुई दिखती है
जो कहते हैं उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता,
या तो पूरी ज़िन्दगी पैसा कमाने में असफल हो गए या फिर वो कोई आदिवासी या संत हैं
वह व्यक्ति जो ये नहीं जानता है कि उसका अगला रुपया कहाँ से आने वाला है,
वो अक्सर ये भी नहीं जानता है कि इससे पहले उसका रुपया कहाँ ख़र्च हुआ था
पैसा और रिश्ता शायरी Hindi
पैसा एक बहुत ही भयावह स्वामी है,
लेकिन एक बहुत ही अच्छा सेवक भी है
पैसा ज़रूरी है लेकिन,
ज़िन्दगी पैसे की मोहताज नहीं है
एक महिला के पास उसका थोड़ा सा भी धन,
उसका आत्मविश्वास और सुरक्षा दोनों बढ़ाता है
जो लोग पहले ₹50000 कमाना चाहते हैं उन्हें पहले ₹500000 उधार लेना होगा.
पैसा आपके लिए खुशियां खरीद के नहीं ला सकता है लेकिन पैसों की कमी आपके लिए दुख जरूर ला सकती है.
आपके द्वारा बचाया गया हर ₹1 आपके द्वारा कमाए गए हर एक रुपए के बराबर है
पैसा बोलता है शायरी
पैसा आपको सभी खुशियां खरीद के नहीं दे सकता है लेकिन पैसा आपको अपनी खुशियों का चुनाव करने का मौका देता है
जब आप अच्छे पैसे कमाने लग जाते हैं तो आपकी सारी बुराइयां बुला दी जाती हैं.
दुनिया में सबसे कठिन चीज समझने के लिए है वह है इनकम टैक्स.
आप पैसों की बिना जवान तो हो सकते हैं लेकिन बिना पैसों के आप बूढ़ा नहीं हो सकते.
ऐसा कभी मत सोचिए कि पैसा आपके लिए सब कुछ कर सकता है और आप पैसे के लिए.
जब पैसे को लगता है कि वह सही हाथों में है तो वह उन्हीं हाथों में रहना चाहता है और बढ़ना चाहता है.
आपका पैसा आपके लिए जितना अधिक काम करेगा उतना ही आपको अपने पैसे के लिए उतना ही कम काम करना पड़ेगा.
पैसा हमेशा चाहता है कि उसे लोग काम पर लगाएं पर कोई भी पैसे को काम पर नहीं लगाता और खुद पैसे के लिए काम करता है.
अगर आप अपने पैसे से किसी दूसरे की भलाई नहीं कर सकते तो आपका पैसा बेकार है.
READ ALSO………….