Mom Dad Quotes In Hindi | 101+ माता-पिता पर स्टेटस

Mom Dad Quotes In Hindi – दोस्तों, भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता हैं, इसलिए भगवान ने व्यक्ति का ख्याल रखने के लिए माता-पिता को बनाया हैं। इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान माता पिता ही होते हैं। माँ की ममता और पिता के धैर्य की तुलना संसार का कोई भी प्राणी नही कर सकता है। और आप जितने भी सफल व्यक्तियों को देखेंगे तो उनकी सफलता में उनके माता-पिता का अहम किरदार होता हैं। वे अपने माता-पिता से प्रेरणा लेकर और उनके संस्कारो से चलकर ही अपने जीवन में कामयाबी पर पहुंचते हैं। आजकल हम बहुत लोगो को देखते है कि भगवान स्वरूप अपने माँ बाप की इज्जत नहीं करते है और उनका वृद्धावस्था में बिलकुल ध्यान नहीं रखते, जो भी व्यक्ति अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल नही करता, और उनकी सेवा नही करता तथा अपने जीवन में सफलता या मोक्ष की प्राप्ति के लिए चारों धाम की यात्रा पर जाता हैं, वे व्यक्ति अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते हैं।

Mom Dad Quotes In Hindi

Mom Dad Quotes In Hindi

औलाद के रोने का एहसास
तो बस मां को ही होता है

हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…

मां बाप तो औलाद को देखकर खुश रह लेते हैं
चाहे अपना दर्द कितना भी बड़ा हो उनका

“कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग क्यू
अपने माँ बाप का प्यार भुल जाते हैं!!”

माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।

जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

मां टूट जाती है
जब उसके कोई औलाद नहीं होती

“इस दुनिया में स्वार्थ के बिना सिर्फ
आपके माता पिता ही प्यार कर सकते हैं!!”

चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।

मां के हाथों का खाने का भी अलग स्वाद है
यह स्वाद दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता

my mom dad is my life in hindi

“इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो…माता पिता…..
की जनत भी मिलेगी…..!!”

मां बाप की जिंदगी औलाद के
संघर्ष में ही टूट जाती है

जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।

माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
और बेटा Status लिखता है।
My mom is my life!

पापा जब तुम साथ होते हो तो ऐसे लगता है
जैसे जिंदगी की सारी कमियां पूरी हो गई

“तूने जब धरती पर पहली सांस
ली तब तेरे माता-पिता तेरे पास थे,
माता-पिता जब अंतिम सांस ले
तब तू उनके पास रहना!!”

घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।

मां तुमने मुझे जिंदगी का
मतलब सिखा दिया मुझ
जैसे निकम्मे को भी तुम
ने एक अच्छा इंसान बना दिया

“रुलाना हर किसी को आता हैं
हँसाना भी हर किसी को आता हैं,
और जो रुला के भी ख़ुद रो पड़े
वो माता पिता हैं!!”

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

mom dad status in hindi

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों
और खाने वाले पाँच…
तब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है!!

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…

माँ-बाप के लिए क्या ‪शेर लिखूं,
माँ-बाप ने ‪मुझे खुद शेर बनाया हैं।

सख्त राहों में भी में भी आसान
सफर लगता है यह मेरी माँ की दुआओं
का असर लगता है.

कमी तो बहुत है मुझ में
लेकिन मां के सामने जाते ही
मां मेरी कमियों को सब को खत्म कर देती है

घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।

मां बाबा तुम्हारे लिए जिंदगी में कुछ
ऐसा कर जाऊंगा कि तुम्हें मुझ पर गर्व होगा

वो माता-पिता ही हैं,
जिनसे आपने मुस्कुराना सीखा।

वों माँ ही है, जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से

i love you mom dad in hindi

मम्मी तेरे हर एक जुर्म का
बदला लूंगा मैं सही समय आने पर

माता पिता के बिना घर कैसा होता है
अगर इसका अनुभव करना है तो,
एक दिन अपने अंगूठे के बिना
सिर्फ अपनी उंगलियों से सारे काम करके देखो,
माता-पिता की कीमत पता चल जाएगी!
Love u Mom Dad

“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!”

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे

इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी

“माँ एक ऐसा बैंक है,
जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते हैं,
और पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है”

अतः हमारा फर्ज है कि
बुढ़ापे में हम भी उन्हें बादशाहो की तरह रखें “

“माँ से बड़ा कोई हमदर्द नहीं होता,
और बाप से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता “

“मेरी दुनिया में मेरी जो इतनी शोहरत है
वह मेरे माता-पिता की बदौलत है “

चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा।

mom dad shayari

“दुनिया के दो असंभव काम
माँ की ममता और पिता की क्षमता
का अंदाजा लगा पाना “

अपनो के दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है

“मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
इस दुनिया में लेकिन
हजारों गलतियां माफ़ करने वाले
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते “

जो रुला कर मना ले वो पापा है
और जो रुला कर खुद भी रोए वो मां है…

हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं,
पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं।

चाहे कितने भी करो पूजा पाठ,
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार।

माता पिता का साथ, उनका विस्वास,
जीवन का सच शुख है,
उनके चरणो में शीश झुके हमेशा,
यही हमारा परम-धर्म है।

रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है।

“औलाद के रोने का एहसास तो बस
माँ-बाप को ही होता है “

“माँ-बाप की जिंदगी…
औलाद के संघर्ष में ही टूट जाती है “

Mom dad quotes in hindi from daughter

मम्मी पापा तुम्हारी खुशी के
लिए मैं जिंदगी में किसी हद
तक भी जा सकता हूं

यह तुम्हारे वही मां-बाप है
जो तुम्हारे बचपन में एक ही सवाल को
10 बार पूछने पर 10 ही बार जवाब देते थे

माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है।
सब कहते हैं, सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी।

घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।

मेरे पिता का एहसास सूरज की
भांति हैं, जो गर्म जरुर होता हैं
लेकिन अगर ना हो तो
अँधेरा छा जाता हैं

पापा तुम्हारी बहुत याद आती है
मुझे I MISS YOU DAD

माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।

माता पिता का साथ, उनका विस्वास,
जीवन का सच शुख है,
उनके चरणो में शीश झुके हमेशा,
यही हमारा परम-धर्म है।

mom dad status in hindi

मां-बाप का दम घुट जाता है
जब औलाद कह देती है
कि तुमने मेरे लिए
किया ही क्या है

“इज्जत भी मिलेगी शोहरत भी मिलेगी
सेवा करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी “

मेरी प्यारी मम्मी
तुम मेरी जिंदगी हो

माता पिता के बिना दुनिया की
हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे
सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप
की आँखों में आँसू आते है….
याद रखना उस दिन तुम्हारा ….
किया सारा धर्म कर्म
आँसुओ में बह जाते है

जिस घर में ‎माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।

“जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ
मेरे भगवान से ज्यादा”

मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ “
“माता-पिता हमें शहजादे की तरह पालते हैं”

“माँ-बाबा जब आप साथ होते हो तो ऐसा लगता है,
जैसे जिंदगी की सारी खुशियां मिल गई
और सारी कमियां पूरी हो गई “

माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं, दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।

one-line for Maa papa in hindi

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।

इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी।

चाहे कितने भी करो पूजा पाठ,
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार .

पता नहीं क्या जादू है
मेरी माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर जाता हूँ।

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

READ MORE ………..

Leave a Comment