50+Miss U Maa Quotes In Hindi | माँ की याद में शायरी | Free Status

Miss U Maa Quotes In Hindi : हेलो दोस्तों हम आपके लिए माँ {Maa} के लिए बेहतरीन कोट्स लेकर है माँ { जितना छोटा शब्द है उसका अर्थ समझना उतना की कठिन है दुनिया में केबल माँ ही है जो मौत से खेलकर औलाद को जनम देती है माँ साक्षात ईश्वर का दूसरा रूप होती है इसलिए हमें भी अपना फर्ज निवाते हुए बुढ़ापे में उनका साथ देना चाहिए | माँ हमारे लिए क्या कुछ नहीं करती और बदले में वो हमसे कुछ और नहीं बस थोड़ा सा प्यार और वक़्त मांगती है। हम सबके जीवन में माँ की भूमिका के उत्सव का प्रतीक है।

Miss U Maa Quotes In Hindi

Miss U Maa Quotes In Hindi | Miss You Mom Status in Hindi

रुलाया न कर अब मुझे ऐ जिंदगी
मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नहीं है
माँ मैंने सबकुछ अनसुना कर दिया उस दिन से
जिस दिन से तेरी लोरी जैसी आवाज ने मेरे कानों में पड़ना बंद कर दिया
याद जब भी आती है, आँखों से आंसू छलक ही जाते है
वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है
माँ पहले आंसू आते थे तो तुम याद आती थी
आज तुम याद आती हो तो आंसू निकल आते है
सच कहती थी माँ
हम जब तक है तब तक अपनी मनमानी कर लो
जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है
माँ तेरी कसम मुझे तेरा प्यार याद आता है
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन, एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती।
                                         माँ सबकी जगह ले सकती है पर कोई माँ की जगह नहीं ले सकता।
जन्नत का दूसरा नाम है माँ।
कौन सी वो चीज है जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलतीं
खामोश रहने पर भी उसे हो जाती थी फ़िक्र मेरी
अब तो आंसू बहाने पर भी कोई जिक्र नहीं होता
माँ तुझसे मिलने के लिए बेकरार हूँ पर तेरे पास नहीं आ रहा हूँ
क्यूंकि तेरी आखिरी ख्वाइश मेरी लम्बी उम्र थी
माँ मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद, तुम्हारी याद मुझे अकसर रुलाती है
तबियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है
वैसे तो खुशियाँ भी रूठी है हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है
तुझसे मिल सकूं बस एक दफा माँ, ये में दिल से चाहता हूँ
जिस दिन से तू मुझे छोड़कर गयी है, उस दिन से चाहता हूँ
न आसमां होता न जमीं होती, अगर माँ तुम ना होती
आज फिर ठंडी रोटी खाई, आज फिर माँ तेरी याद आई
न जाने क्यों आज मुझे अपना ही घर अनजान सा लगता है
ए माँ ! तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है
ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
की मेरी माँ मेरे लिए दिए से काजल बनाती है
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम
बेशक पास नहीं पर आज भी सबसे ख़ास हो तुम
उम्र भर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चली गयी
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ
सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ
माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में सुलाओ
लोग कहते है की किसी एक के चले जाने से जिंदगी नहीं रूक नहीं जाती
लेकिन ये कोई नहीं जानता की लाखों के मिल जाने से उस एक माँ की कमी पूरी नहीं हो सकती
माँ जबसे मेरी तेरे संग ये दूरी हो गयी, जिंदगी जीना जैसे एक मज़बूरी हो गयी
आज पूरी तो हो गयी हर ख्वाइश मेरी, मगर तेरे बिना जिंदगी अधूरी हो गयी
भूल जाता हूँ परेशानियाँ जिंदगी की सारी
माँ अपनी गॉड में मेरा जब सर रख लेती है
न वक्त गुजरता है, न नींद आती है
मुझे तो बस माँ तेरी याद आती है
मेरी लम्बी उम्र के लिए वो हमेशा दुआ किया करती थी
वो मेरी माँ ही थी जो मुझसे इतना प्यार किया करती थी
जब जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम
कलम अदब से बोल उठी, हो गए चरों धाम
मैं करता रहा जन्नत में सैर रातभर
सुबह रात खुली तो देखा सर माँ के क़दमों में था
सहूलतों का लालच ले आया हमें माँ से दूर
अब माँ की बिना हर सहूलियत बेकार सी लगती है
तेरी यादों को पसंद है मेरी आँखों की नमी
हँसना भी चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी
जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है
तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ तेरे आशीर्वाद का एहसास होता है
माँ जब तुम थी, तुम्हारी गोद में सर रखकर सोता था
अब आज तुम नहीं पास मेरे, तुम्हे याद कर के सोता हूँ
स्याही ख़त्म हो गयी माँ लिखते लिखते
उसके प्यार की दास्ताँ इतनी लम्बी थी
मैं नहीं चाहता की वो भगवान् मेरी हर ख्वाइश सुन ले
पर बस इतना चाहता हूँ की वो बस एक आखिरी दफा मेरी माँ से मेरी बात करा ले
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेरकर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं रहता
धोका भले ही दे दे ये दुनिया, पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
आँखों में आंसूं और होंठों पर मुस्कान रखते है
जब माँ की याद आये, दुनिया से छुपकर रो लेते है

READ MORE………..

Leave a Comment