Mast Shayari In Hindi – नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आये है Mast Shayari In Hindi दोस्तों, हमेशा लाइफ में मस्त [ खुशहाल ] रहना चाहिए | आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा |

Mast Shayari In Hindi
जी में आता है कि चीखूँ किसी रोज़ खुलकर,
ज़माने को इत्तेला तो हो कि तुझे खो चुका हूँ मैं।
मुमकिन है कि मुक्कमल ना हो पाये,
तो क्या इश्क़ ही ना किया जाये।
आदत है मुझे हरदम मुस्कुराने की,
तुझसे रूठकर भी तेरा साथ निभाने की।
हिचकियों को न भेजो अपना मुखबिर बना कर,
हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के अलावा।
ये कौन लोग हैं गालिब जो बम बनाते हैं,
इनसे अच्छे तो कीड़े है जो रेशम बनाते हैं।
मोहब्बत के धागों में अहसास ख़ुद सिल जाते हैं,
कुछ ऐसे भी रिश्ते होते हैं जिन्हें देखते ही दिल खिल जाते हैं।
कैसे कह दें कमी नही तेरी,
तेरे बिना मेरे पास कुछ भी नही।
जब भी पूछा दिल से सूकून का पता,
दिल ने हर बार तेरा ही नाम लिया।
बस अपने चाहने बालो में हमें शुमार रखिए,
हम हक नहीं जताएंगे तुम पर इतना ऐतबार रखिए।
चलो चुपके से रख आते हैं खुशहाली उनके सिरहाने में,
एक अरसा बीत गया है जिनको खुलकर मुस्कुराने में।
Mast Shayari
तुमसे दूर होने की हिम्मत नहीं मुझमें,
और पास रहुं ऐसा नसीब नहीं मेरा।
फिर नींद से उठकर इधर उधर देखते है तुम्हें,
क्यों ख्वाबों में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
मुहब्बत हो गई उनसे ये उन्हें कैसे बताये हम,
तारीफ करे सजदा करे या उन्हें सीने से लगाए हम।
तेरी खातिर ज़लील किया तेरे शहर के लोगो ने,
एक तेरी फिकर ना होती तो जला देते तेरे शहर को हम।
मालूम तो मुझे भी था ईश्क बर्बाद करता है,
मगर वो ज़िंदगी भी क्या जो ईश्क़ में जला भी नहीं।
बात ये है कि वो पसंद है मुझे,
ख़ैरमसअला ये है की मुझे मिल नहीं सकता।
जिसके लफ्जों में हमें अपना अक्स मिलता है़,
बडे़ नसीबों से ऐसा कोई शख्स मिलता है।
एक आह भरूं और तुम्हारी नींद टुट जाये!
मैं मोहब्बत में उस मुक़ाम को पाना चाहता हूं।
पलट कर आऊँगा तेरी बगिया में सुगंध लेकर,
पतझड़ की कैद में हूं जरा मौसम बदलने दे।
एक छोटा गुनाह मुहब्बत का,
जिंदगी भर हिसाब लेता है।
mast shayari in hindi 2 line
राहत और चाहत में बस फ़र्क़ है इतना,
राहत बस तुमसे है और चाहत सिर्फ़ तुम्हारी।
या तो हमे मुक्कमल चलाकिया सिखाई जाए,
नही तो मासूमो की अलग बस्तियां बसाई जाए।
जन्नत की तलाश ही नहीं हमे इस राह-ऐ-ज़िन्दगी में
जहाँ तुम्हारे दिल से हमारा दिल मिल जाए वही जन्नत है।
दिलचस्प हो तुम जबरदस्त हो तुम
मेरी महबूबा बड़ी मस्त हो तुम
काश हमारा भी कोई रश्के कमर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मजा आता।
किसको ख्वाहिश है ख्वाब बनके पलकों पे सजने की,
हम तो आरजू बनके तेरे दिल में बसना चाहते हैं।
अधूरा रह जाता है ख्वाहिशों का आसमां,
जब दिल की हदें सर चढ़ कर बोलती हैं।
हम मिले ना मिले कोई बात नहीं,
इस एहसास को बनाए रखना की तुम हमारे हो।
तुम से इश्क किया हुआ,
हमें खुद से मोहब्बत हो गयी।
कभी ख्यालों में मिलों कभी ख्वाबों में मिलों,
हम तो रोज याद करते हैं तुम्हें तुम हमारे जज्बातों में मिलों।
मुस्कुराता चेहरा शायरी
साँस भी लेनी नहीं है और मरना भी नहीं है,
इश्क़ होता भी है हमको और करना भी नहीं है।
कितना भी लिख लूँ फिर भी बहुत कुछ रह जाता है,
लफ्ज हार ही जाते हैं अक्सर जज्बातों के सामनें।
रिश्ते बनाने में तो सालो लग गए
पर जाने वाले को तो बस एक बहाना ही चाहिए था
सहारा सबको चाहिये होता है,
यहाँ सबका कंधा अपने साथी को ढूँढता हैं।
ज़रा स्माइल रखो चेहरे पे,
क्यूँकि रात में सपनों को हँसते हुए चेहरे पसंद हैं।
अभी सुकून में है वो किसी और का होकर,
आग तो तब लगेगी जब हम किसी और के होगे।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे
लम्हे फुर्सत के आएं तो रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है।
एक सफ़र वो है जिस में,
पाँव नहीं दिल दुखता है।
कुछ रिश्तें हैं इसलिए चुप हैं,
कुछ चुप हैं इसलिए रिश्तें हैं।
बिंदास शायरी
mast shayari attitude boy
लफ्ज पुरे ढाई ही थे कभी प्यार बन गये,
कभी ख्वाब तो कभी दर्द।
हमको आता है हुनर तेरा इंतज़ार करने का,
जरा तुम भी हुनर लौटकर आने का सीख लो।
एक खुबसुरत सा अहसास हो,
हर घडी हर पल दिल के पास हो।
अब भी चली आती है ख्यालों में वो पगली,
रोज लगती है हाजिरी उस गैर हाजिर की।
उस शख्स के गमों का कोई अंदाजा लगाएं,
जिसको कभी रोते हुए देखा नहीं किसी ने।
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
तुमसे गुजरे मेरे अंधेरे तुम्हे छूकर सवेरे हो गए,
क्या जादू है तेरे वजूद में हम बेवजह ही तेरे हो गए।
जुबां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखो,
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी बड़ा निराला देखा।
जिसने भी कहा हैं सच कहा हैं
दोस्ती रिश्तो से नहीं
बल्कि दिल से पैदा होती हैं
जो आज मैं तकलीफ में हु
तेरा दिया हुआ ही तोहफा हैं
मैं तो आज भी तुझे माफ कर दू
एक बार आओ तो सही मेरी जान
आखिर तुम्हे किसने रोका हैं
mast shayari in hindi attitude
बड़ी अजीब लड़ाई है दिल और दिमाग के साथ
दिमाग कहता हैं आखो को सोने दे
और दिल कहता हैं आखो को थोडा और रोने दे
जब जब वो मेरी वजह से दुखी थी
हमें बड़ा बुरा लगा
पर जब भी मैं उसकी वजह से दुखी था
उसे घंटा फर्क पड़ता था
सपना बनाकर मुझे अपनी रात में भर लो,
एक दूजे से दूर न होंगे चलो आज ये वादा कर लो,
टूट जाएंगे हम अगर जो फासले हो गए,
न जाने कल न मिले चलो आज कुछ बाते कर लो
जो कभी हमारा दिल चुरा कर ले गए थे
आज उन्हें देखा हमने
किसी और का दिल चुराते हुए
मिलने आई थी मुझसे वो बेवफा
बेवफा का इनजाम भी मुझे तोहफे में दे गयी
READ ALSO…………