Makar Sankranti Quotes In Hindi : हेलो दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट www.topquoteslife.com पर आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए makar sankranti quotes in hindi कोट्स लेकर आये है आज के इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन makar sankranti images quotes in hindi कोट्स है जो आपको बेहद पशंद आएंगे | मकर संक्रांति को अलग अलग नाम से जाना जाता है। उत्तर भारत में इसे खिचड़ी कहा जाता है, वहीं तमिलनाडु में इसे पोंगल और गुजरात में उत्तरायण (Makar Sankranti 2023) कहते हैं। खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में इस पर्व की एक अलग धूम देखने को (Makar Sankranti Wishes) मिलती है।

Makar Sankranti Quotes In Hindi

महादेव की कृपा आए जीवन में खुशियों से चमक जाए आपका चेहरा, सुख समृद्धि और शांति लेकर आए आपके लिए मकर सक्रांति का सवेरा।

“ खुले आसमान में जमी से बात न करो.. ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो.. हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो.. फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो…!!

“ मीठे गुड में मिल गया तिल, उडी पतंंग और खिल गया दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आपके लिए लाये मकर संक्रांति…!!!

“ त्योहार नहीं होता अपना पराया, त्योहार है वही जिसे सब ने मनाया, तो मिला के गुड़ में तिल, पतंग संग उड़ जाने दो दिल…!!!

“ बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार, सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल. मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार…..!!!

“ बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज दुबे बिन रात नहीं होती, अब ऐसी आदत हो गई है की आपको wish किये बिन किसी त्योहार की शुरुवात नहीं होती…..!!!

“ खुशियों की आई हैं बहार, पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार, तिल के लड्डू की हैं मिठास, आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार….!!!

“ हो आपके जीवन में खुशियाली, कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली, सदा खुश रहें आप और आपकी Family, Happy Makar Sankranti….!!

“ मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास, दिलों में खुशी और अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार….!!!

“ ख़ुशी का है यह मौसम, गुड और टिल का है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम….!!!

हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में जाना है, लेकिन उससे पहले हमें, आसमान छूकर दिखाना है।

“ मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL, उड़ी पतंग और खिल गया DiL, चलो मिलकर बांटे खुशियां संग। हैप्पी संक्रांति 2023….!!!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आये खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार। Happy Makar Sankranti.

है प्यारा यह पर्व हमारा, नया दिन और नया उजियारा, मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के, मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।

मीठी बोली और मीठी जुबान, मकर संक्रांति का यही है पैगाम, पल सुख और हर पल शांति, आप सबके लिए लाएं मकर संक्रांति। Happy Makar Sankranti.
आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर सक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!
तिलकुट की खुश्बू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति
सदा पतंग की भांति बने रहना,
पैरों को अपने जमीन पर रखना
लेकिन आसमान को छू कर दिखाना।
आपको मकर संक्रांति की बधाई हो!
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
पतंगों का नशा,
मांझे की धार
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई
मकर संक्रांति पर गुड़ की मिठास खाओ
और मीठी मीठी बात बोलो,
यही मेरी ख्वाहिश है
आपके लिए इस मकर संक्रांति पर।
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
अब ऐसी आदत हो गई है कि
आपको विश किए बिन किसी
त्योहार की शुरुआत नहीं होती।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको मकरसंक्रांति का यह त्यौहार!!
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना
सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर!!
सपनो को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
Happy Makar Sankranti.
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
मकर संक्रांति की शुभकामनायें
आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर सक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।
नीले-नीले आसमां में उड़ती रंग-बिरंगी
पतंगे जैसे नीले-नीले सागर में तैरती
रंग-बिरंगी मछलियाँ मस्त मनेगा संक्राति
का त्यौहार जब साथ होंगे मौहल्ले के यार।
– हैप्पी मकर संक्रांति
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
पुराना साल जाता है नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है।
– मकर सक्रांति की आपको ढेरो शुभकामनाये
दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
आपकी जिंदगी में खुशियों की किरण
हमेशा चमके और दुखो के
बादल आपसे हमेशा कोसो दूर रहे।
– हैप्पी मकर सक्रांति
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग।
– हैप्पी मकर सक्रांति
गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
मकर संक्रांति का पर्व मुबारक
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब..,
गिरती वही है
जिसकी छत बड़ी होती है…!!!
मीठी बोली, मीठी जुबान, मकर संक्रांति पर यही है पैगाम! मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंग.. Happy Makar Sankranti
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।
Happy Makar Sankranti.
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.चाँद से
उसकी चांदनी बोली खुशियो से भरे आपकी
झोली मुबारक हो आप को
रंग बिरंगी‘पतंग वाली मकर संक्रांति
हैप्पी मकर संक्रांति
तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग
हो जाये सब संग संग
उडाए पतंग
हैप्पी मकर संक्रान्ति
सपनों को लेकर मन में
उड़ायेंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग!!
आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
यादें अक्सर होती है सताने के लिए
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए
सूरज की राशी बदलेगी
कुछ का नसीब बदलेगा
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति
आशा है यह त्यौहार संपन्नता, समृद्धि और
नए अवसरों के एक युग की शुरूआत का प्रतीक बने
मकर संक्रांति पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं!!
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें!!
ऊँची पतंग, खुला आकाश
संक्रांति पर छाए हर्षोउल्लास
संक्रांति आपके लिए शुभ हो
हैप्पी मकर संक्रांति!!
हो आपके जीवन में खुशियाली
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली
सदा खुश रहें आप और आपकी Family
Happy Makar Sankranti!!
सपनों को लेकर मन में
उड़ायेंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग!!
दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता
हैप्पी मकर संक्रांति!!
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया
त्यौहार वही जिसे सबने मनाय
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
हैप्पी मकर संक्रांति!!
सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ
तिल के लड्डू बनाती है
वरना बाकी दिन तो तिल
का ताड़ ही बनाती है
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष की मकर संक्रांति
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!
खुले आसमान में जमी से बात न करो
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो
नीले-नीले आसमां में
उड़ती रंग-बिरंगी पतंगे
जैसे नीले-नीले सागर में
तैरती रंग-बिरंगी मछलियाँ
मस्त मनेगा संक्राति का त्यौहार
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार
हैप्पी मकर संक्रांति !!
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग, कही दही, कही खिचड़ी
सब मिलकर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति
तिल गुड़ को मिलाते हैं
स्वादिष्ट लड्डू बनाते हैं
हैप्पी संक्रांति कह कह कर
एक दूजे को खिलाते हैं
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी मेहनत की,
डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें,
सूरज की पहली किरण के साथ,
आपको मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।
अपने दोस्तों के साथ खूब उड़ाए पतंग,
अपने उँगलियों और जान का ख्याल रखे,
और Makar Sankranti दोस्तों के साथ शेयर करे।
READ MORE……
100+Motivational Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में | Free Download
50+Emotional Quotes In Hindi | इमोशनल कोट्स हिंदी में | Free Download
100+Good Night Quotes In Hindi | शुभ रात्रि सुविचार | Free download
100+Best Friend Quotes In Hindi | बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी | Free Download