Maa Baap Quotes In Hindi – दोस्तों, माता पिता बच्चे के जीवन में सबसे बड़ी अहम भूमिका निभाते हैं मनुष्यों के लिए भगवान का सबसे कीमती उपहार माँ-बाप है हमे माता-पिता का हमेसा ख्याल रखना चाहिए उन्होंने जीवन भर कठिन परिश्रम किया और आपको पढ़ाया लिखाया और आज इस काबिल बनाया अपना फ़र्ज़ भी बनता है कि उनका सम्मान करना और उनका हार पल ख़ुशी से भरे |

Maa Baap Quotes In Hindi | maa baap emotional shayari
आप के बिना जीना पढ़े,
वो पलकभी न आए,
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !!
“मेरे भगवान मेरे माता और पिता हैं,
उन्हीं की वजह से मैं इस दुनिया में आया हूं !!
“पडती नही जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जो दिल से करता है सेवा अपने मां बाप की !!
“जिसके सिर पर होता हैं मां बाप का हाथ,
उनके जीवन की निराली होती हैं बात !!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !!
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !!
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!
“मेरी माँ ने मुझे इतना प्यार दिया ,
मेरी हर छोटी जीत को भी त्यौहार बना दिया !!
दुनिया साथ दे या ना दे,
मां बाप का प्यार कभी कम नही होता !!
माँ पापा के लिए शायरी 2 line
“पिता वो दीपक है, जो खुद जल जाता है,
और अपने बच्चे को प्रकाश देता है !!
“जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा जैसे बन के दिखा!!
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
“जब माता-पिता सिर पर हाथ फेरते हैं,
फिर हारी हुई बाजी का भी दु:ख नहीं रहता !!
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !!
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !!
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता ,
Love You Maa !!
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे !!
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !!
माँ बाप पर अनमोल वचन
दो पंक्तियाँ जख्म हजारों होंगे तो भी चलेगा,
बस मां का हाथ सर पर होना चाहिए..!!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !!
“जिसकी गोद के साये में बीता सारा बचपन,
उसके बारे में और क्या कहूं,
मेरी उस माँ में मेरा भगवान बसता है !!
“तूने जब धरती पर साँस ली तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता-पिता जब अंतिम साँस ले तब तू भी उनके साथ रहना !!
“मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता,
अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !!
“रुलाना हर किसी को आता है, हँसाना हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले, वो पापा..रुला के जो खुद रो पड़े, वो माँ !!
माँ और बाप वो हस्ती है,
जिनके प्यार मे रब की,
रहमत बरसती है!!
मां, पहले आंसू आते थे,
तो तुम आ जाती थी,
ओर अब तुम यद आती हो ,
तो आंसू आ जाते हैं !!
“माँ बाप का दिल जीत लो,
कामयाब हो जाओगे वरना,
पूरी दुनिया जीत कर भी,
हार जाओगे !!
माता-पिता वो हस्ती हैं,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं,
चुका सकती!!
माँ बाप का प्यार
जो माँगू दे दिया कर ये ज़िन्दगी,
कभी तो मेरे पापा जैसे,
बन के दिखा !!
अगर आप अपने पापा से,
प्यार करते हो,
तो आज उनके लिए एक
लाइन बोलो..!!
“बाज़ार में सब मिल जाता है लेकिन,
मां जैसी जन्नत,
और बाप जैसा साया,
कभी नहीं मिलता !!
“इस बात का हमेशा ध्यान रखना कि,
संगतें औलाद की खराब होती हैं,
और बदनामी मां बाप की होती हैं !!
फना करदो अपनी सारी ज़िन्दगी,
अपनी ‘माँ’ के कदमो में यारो,
दुनिया में यही एक मोहब्बत है,
जिसमे बेवफाई नहीं मिलती!!
जिद्दी बहुत हूँ मैं क्या करू,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश,
अधूरी ही नही रखी !!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब, अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है!!
हर कोई “माँ” की मोहब्बत की बात,
करता है, लेकिन “बाप” की कुर्बानियाँ,
का कोई जिक्र नहीं करता है!!
जिदगी की पहली गुरु माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योंकि, ज़िदगी देने वाली भी
माँ !!
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं,
को खाक में मत मिलाना !!
माँ बाप स्टेटस
चाहे कोई कितना ही,
अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी,
कोई भी पूरी नहीं कर सकता !!
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू
तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेर पास जो
एहमियत बता सके आपकी
दुनिया में सच्चा इश्क़ तो केवल,
मा-बाप ही करते है,
बाकी सब तो इश्क़ का दिखावा,
करते है
माँ के बगैर घर सुना हो,
जाता है और,
के बगैर ज़िन्दगी !!
सबसे ज्यादा दुःखी इंसान,
तब होता है जब,
उसकी माँ बीमार होती है !!
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !!
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !!
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है !!
रुलाना हर किसी को आता है,
हँसाना हर किसी को आता है,
रुला के जो मना ले, वो पापा,
रुला के जो खुद रो पड़े, वो माँ !!
“फूल फिर कभी नहीं खिलते,
जन्म फिर कभी नहीं मिलते,
लोग हजारों मिलते हैं लेकिन,
हजारों गलतियां माफ करने वाले,
मां-बाप दोबारा नहीं मिलते !!
“अजीज भी वो है और नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि,
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है !!
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !!
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी,
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,
वो हैं मेरे माँ पापा !!
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………