Life Partner Shayari In Hindi – हर एक व्यक्ति के जिन्दगी में एक जीवन साथी जरूर होता हैं और उसे लाइफ पार्टनर कहा जाता है | जब जिंदगी में खुशियाँ ही खुशियाँ आ जाती है और एक जीवनसाथी ही हमेशा आपके साथ आपके परिवार का ख्याल रखता है और आपके सुख – दुख में हमेसा आपके साथ खड़ा रहता है । इसीलिए जीवन में एक अच्छा जीवन साथी होना भी बहुत ज्यादा जरुरी है आशा करते है हम आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी |

Life Partner Shayari In Hindi
मेरी हर ख़ुशी का रास्ता,
तुझसे रखता है वास्ता.
सुबह शाम में तुम्हें अपने दिल के पास रखता हूँ
वरना ये धड़कने नाराज़ हो जाती हैं
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको, मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं,
जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.
एक तू और एक तेरी मोहब्बत
इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी
ना चांद की चाहत है, ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू मिले बस यही मेरी ख्वाहिश..
फिर भी खुश नहीं हूँ धन दौलत हीरा पन्ना है,
तेरे साथ पूरी जिन्दगी बीते बस यही तमन्ना है.
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ.
तेरे यादों की एहसास जब मेरे दिल को छूती है,
तब मेरे जिन्दगी की हर आरजू पूरी होती हैं.
मेरे नजदीक आकर देख मेरे एहसास की शिद्दत,
मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ.
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,
तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा।
जब रिश्ता बनाया है तो रिश्ता जरूर निभायेंगे,
तुम रोज़ लड़ो हमसे, और हम रोज़ तुम्हें मनायंगे।
दूर रहकर भी तुम अपना एहसास दिलाती हो,
अपनी तस्वीर से तुम मुझे तड़पती हो।
लाखों महफिले है हज़ारों मेले हैँ,
लेकिन जहाँ तु नहीं वहां पर हम अकेले है।
हमसफ़र खूबसूरत हो न हो लेकिन,
सच्चा जरूर होना चाहिए।
तुम्हारी रूह के साथ रिश्ता जुड़ गया है मेरा,
रब करे जन्मों जन्म तक यूं ही साथ रहे तेरा मेरा
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना, हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई,
तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई।
तुम से ही डरते है, लेकिन तुम पर ही मरते है,
तुम से ही है जिंदगी हमारी, तुम ही हो हमें जान सी प्यारी।
मेरे दिल पर तू इक बार हाथ तो रख,
तेरे हाथों में मैं अपना दिल रख दूंगा.
कुछ चीज़े दिल को सकून देती हैं,
जैसे तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !
अब इतना प्यार हो गया है तुझसे,
की अब जीने के लिये साँसों की नहीं तेरी जरुरत लगती है।
इक दूजे की दिल की धड़कन बनकर साथ रहेंगे
जब तक है सांस एक दूजे के साथ रहेंगे।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है, तो सोच तुझसे कितनी होगी
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन, हमेशा दिल के पास रहना
इन लबों पे जो हंसी है
इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ
मेरा होना है बेवजह.
तुम क्या जानों
कितना प्यार है तुमसे,
खुशियों का संसार है तुमसे,
इस जीवन का आधार है तुमसे.
READ MORE………..