Khamoshi Quotes In Hindi – दोस्तों, आह हम आपके लिए लेकर आये है Khamoshi Quotes In Hindi दोस्तों, हमारी खामोशी ही हमारा कभी-कभी साथ दे देती है। हर एक खामोशी के पीछे एक बड़ी सी दिलचस्पी कहानी होती है। जब कोई खामोश होता है तो वह इंसान सबसे ज्यादा अपने आप से ही बातें करता है। अगर आपके विचार ही सकारात्मक है तो आपकी खामोशी ही एक सफल इंसान बना देती है। यदि आपके अंदर ही नकारात्मक विचार है तो खामोशी ही इंसान को ख़तम – बर्बाद करवा देती है।

Khamoshi Quotes In Hindi
खामोशी शायरी 2 लाइन
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए !
उसकी कई बात चुभती है तीर की तरह,
पर चुप रहती हूं मैं बेजान तस्वीर की तरह!
पता है मजबूर है तू और मै भी
फिर भी आंखें तेरे दीदार को तरसती है !
क्यों करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते हैं इस बदनसीब का कोई नहीं !
दर्द हद से ज्यादा हो तो आवाज छीन लेती है
ऐ दोस्त कोई खामोशी बेवजह नहीं होती है !
चुभता तो बहुत कुछ हैं मुझे भी तीर की तरह
लेकिन खामोश रहता हूँ तेरी तस्वीर की तरह !
मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो
गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है !
मोहब्बतें मे नुमाइश की जरूरत नहीं होती
ये तो वो जज्बा है जिसमे खामोशी भी गुनगुनाती है !
खामोशियाँ यूं ही बेवजह नहीं होतीं
कुछ दर्द भी आवाज़ छीन लिया करतें हैं !
खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं
और ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !
खामोशी शायरी attitude
लोगों की परवाह नहीं,
तेरी खामोशी का डर है,
तू ही मेरी दुनिया है,
तू ही मेरा घर है!
वो बोलते हुए अच्छी लगती है,
खामोशी उसपर नहीं जचती है,
उसे देखकर दिल खुश हो जाता है,
जब वो खिलखिला कर हंसती है!
खामोश हो गई है,
मुंह फेर कर सो गई है,
क्या मैंने कोई गलती की है,
जिसकी मुझे खबर नहीं है!
उदास रहता है मन मेरा,
बदल गया है जीवन मेरा,
जब से वो खामोश हुई है,
तब से रूठ गया है दिल मेरा!
उसकी जुबान खामोश है,
पर दिल में बेचैनी है,
उसके रूठ जाने की,
वजह मुझे पता नहीं है!
खामोश रहती है वो
फिर भी सवाल करती है
उसकी ये कातिल आंखें
मेरे दिल में बवाल करता है.!
तुम्हारी खामोशी मुझे सता रही है,
मेरी दिल की बेचैनी को बढ़ा रही है,
तुम्हें क्या हुआ है मुझे ये नहीं पता,
क्या मैंने की है कोई खता,
जिसकी खामोश रहकर दे रही हो मुझे सजा!
मेरी खामोशी को मजबूरी न समझना,
खामोशी दूरी बढ़ाती है, ये याद रखना,
प्यार करती हूं, इसलिए तू मुझे सताती है,
क्यों तू बिल्कुल भी प्यार नहीं जताती है!
वैसे खामोश है हम दोनों की जुबान,
पर बात करने के खूब हैं अरमान,
तुम्हें बखूबी पता है कि मैं तुम्हें चाहता हूं
फिर भी तुम हमेशा बनती हो अनजान!
तुमसे दिल की बात कहनी है,
तेरे साथ ही मुझे जिंदगी बितानी है,
अब खामोश न रहो तुम,
दिल की बात तुम्हें भी कहनी है!
khamoshi shayari
आंखों ने आंखों से बात कही,
दोनों की जुबां चुप रही,
अब तो खामोश न रहो तुम,
दिल की बातें बोल दो तुम!
तुझसे गुफ्तगू करने तेरे शहर आए,
तुझे हम एकदम खामोश न देख पाए,
तुम्हारी खामोशी की वजह भी न जान पाए,
तुमसे कितनी मोहब्बत है कैसे बताएं!
खामोशी की वजह जानना जरूरी है,
उसके बिना दुनिया मेरी अधूरी है,
मुझे उसे हर हाल में मानना है,
क्योंकि जिंदा रहने के लिए वो जरूरी है!
क्या उसे खबर नहीं हुई मेरे आने की,
या उन्होंने नहीं सोची मुझे मनाने की,
मुझे तो परवाह नहीं थी जमाने की,
फिर क्यों पढ़ गई जरूरत खामोशी छुपाने की!
हमने अब आपसे बोलना छोड़ दिया है,
आपके सामने मुंह खोलना छोड़ दिया है,
आपको तो हमारी खामोशी अच्छी लगती है,
इसलिए आपके सामने चुप रहना सीख लिया है!
दोस्त किस बात पर खामोश है,
किस बात पर ये आक्रोश है,
मैंने आपका दिल नहीं दुखाया,
फिर इसमें मेरा क्या दोष है!
अल्फाज को रखा है हमने
इश्क के हिफाजत मैं
खामोशी लापरवाह है
अक्सर रिश्ते खो देती हैं..!
मेरी इस खामोशी को
मेरी कमजोरी समझने वालो
बस हमने शौक नही पाना
घाव के निशान देने वालो..!
वो मुकम्मल था मेरी
चाहत ने कही मैं अधूरी थी
उसकी ख़ामोशी में कही..!
तमाम शिकायते
इस दिल की भी है
तुझसे पर किस हक
से नाराजगी जताऊं
बस यही सोचकर हर
बार खामोश रह जाता हूं..!
khamoshi quotes
रह लेती थी खामोश
अक्सर क्योकि
मुझे अपने गमो की
नुमाइश ना मंजूर थी..!
खामोश होंठ अक्सर
कुछ बयान करते है
आंखों से आंसू गुमनाम बह जाते है
लव चाहते है कुछ बोलना पर
उन्हे देखकर खामोश हो जाते है..!
कुछ तो है हमारे बीच में,
वरना तू खामोश ना होता,
और मैं तेरी खामोशी
पढ़ नहीं रही होती!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और
बयां हमसे होगा नही !
दिल ने ठानी है तुम्हें मानाने की,इसे परवाह नहीं है जमाने की,
तेरी खामोशी मुझसे सही नहीं जाती है,
ये तुझे पता है मुझे जरूरत नहीं बताने की!
रहना चाहते थे साथ उनके पर इस ज़माने ने रहने ना दिया
कभी वक़्त की खामोशी मे ख़ामोश रहे तो
कभी उनकी खामोशी ने कुछ कहने ना दिया !
अपने दिल के जज्बात को छुपा नहीं सकता,
तुझे जानकर कभी रूला नहीं सकता,
अनजाने में हुई गलती को माफ कर दो,
तेरी खामोशी को मैं सह नहीं सकता!
बड़े ही पक्के होते हैं सच्ची दोस्ती के रंग
ज़िंदगी के धूप में भी उड़ा नहीं करते !
कभी ख़ामोशी बनते हैं कभी आवाज बनते है
हर तन्हाई के साथी मेरे जज्बात बनते हैं !
खामोशियां तेरी मुझसे बातें करती है,
मेरा हर दर्द और हर आह समझती है !
प्यार में खामोशी जरूरी होती है,
कभी-कभी दोनों में दूरी जरूरी होती है,
इससे ही तो विश्वास बढ़ता है,
प्यार है तभी तो प्रेमी लड़ता है!
चाहतों ने किया मुझ पर ऐसा असर
जहाँ देखू में देखु तुझे हमसफ़र
मेरी खामोशियां मेरी ज़ुबान बन गयी
मेरी वैचानिया मेरी दास्तान बन गयी !
तुझे पाने के लिए दिल जिद करता है,
पर तेरी खामोशी से ये दिल डरता है,
तू मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है,
इसलिए तेरी परवाह करता है!
READ MORE……………