Kedarnath Quotes In Hindi | केदारनाथ शायरी स्टेटस {2023} 

Kedarnath Quotes In Hindi – दोस्तों, केदारनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में है और देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में केदारनाथ धाम सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बसा हुआ है और यह धाम मंदाकिनी नदी के किनारे 3581 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है इसलिए उत्तराखंड का एक सबसे विशाल शिव मंदिर है और वो पत्थरों की शिलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है और इसकी स्थापना गुरु शंकराचार्य आदि ने की थी यह ज्योतिर्लिंग त्रिकोण आकार का बना हुआ है

Kedarnath Quotes In Hindi

Kedarnath Quotes In Hindi

आता हूँ बाबा केदारनाथ तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।

सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में केदारनाथ महादेव का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.

हम बाबा केदारनाथ के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये बाबा का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर बाबा केदारनाथ का हाथ हो

ख़ुद को इतना दुनियांदार नही कर सकते,
हम तो केदारनाथ के भक्त है, हम तुम से प्यार नहीं कर सकते!!

शुरुआत से समय के अंत तक…
एक बाबा केदारनाथ ही है जो साथ रहता है…!!

बड़ी बरकत है केदारनाथ महादेव तेरी भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !!

अभी तो बस भक्त हुएं है, महादेव के,
मंजिल तो केदारनाथ में ही मिलेगी।

तेरे एहसासों पर मेरा अख्तियार हो जाए
हे भोलेनाथ, केदारनाथ जाने का मेरा सपना साकार हो जाए

जो अपने को चाहें वह अपना है।
मेरा केदारनाथ जाने का सब से बड़ा सपना है।

har har mahadev status

हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
केदारनाथ महादेव जी की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!

सुन मेरे बाबा केदारनाथ वो एक तेरा नाम है
जो बनाता हम सब भक्तो के बिगड़े काम है।

हे केदारनाथ महादेव , मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को केदारनाथ वाले महादेव कहते हैं।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल बाबा केदारनाथ का वंदन करते हैं..।

हानि लाभ तो चलता रहेगा
हौसला और केदारनाथ महादेव पे भरोसा कम मत होने देना!

बाबा केदारनाथ के दरबार के दृशन कर लो,
मिल जायेंगे राम, बस जय बाबा केदारनाथ जय बाबा केदारनाथ बज लो।
|जय बाबा केदारनाथ की|

दुःख और कष्टों का नाश होता हैं,
जिसके हृदय में बाबा केदारनाथ का वास होता हैं।

जब भी दुखी हो तू नाम ले बाबा केदारनाथ का
बाबा केदारनाथ का नाम देगा, तुझे बहुत आराम।

लोग तो निकाह के बाद भी छोड़ देते हैं,
मेरे केदारनाथ, कष्ट दुखों को आधे रास्ते से ही मोड़ देते है।..!!

caption for mahadev in hindi

आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में
गिरवी रखी हैं रातें केदारनाथ महादेव के इंतजार में …!!

भजन मंडली साथ हो केदारनाथ का नाम हो
डरने की कोई बात नही, जब बाबा केदारनाथ पास हो।

सुबह-सुबह ले केदारनाथ महादेव का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।

खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे बाबा केदारनाथ
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे बाबा केदारनाथ

आंखे जब भी मैं बंद करू बाबा केदारनाथ तेरा ही ख्याल आता है
लब्ज़ जब भी कुछ बोलूं, बाबा बाबा तेरा ही नाम आता है

जब जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब तब मुझे अपने केदारनाथ जाने की याद आई,

महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से

बसा कर तुम्हे अपने दिल मैं केदारनाथ महादेव
हम सांस भी एहतराम से लेते है

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे बाबा केदारनाथ की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

READ MORE………

Leave a Comment