Kamyabi Shayari In Hindi | सफलता पर शायरी {2023}

Kamyabi Shayari In Hindi – दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये है Kamyabi Shayari In Hindi दोस्तों, जीवन में कठिन परिस्थितियां और परेशानिया सभी के जीवन में आती रहती है और बस फर्क इतना सा है कि आप इन परिस्थितियों से बहार कैसे निकलना हैं और आप अपने जीवन में आने वाली संघर्ष और कठिनाईयों से हार मानकर बैठ जाते हैं और आगे की जानकारी के लिए हमारे Quotes,Shayari पड़ते रहिये |

Kamyabi Shayari In Hindi

Kamyabi Shayari In Hindi

kamyabi shayari 2 line

जितनी कशिश से उसे चाहा था,
सालों बाद उससे ज्यादा मेहनत उसे छोड़ने में लगी !

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है !

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए,
मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता !

इतनी करो महेनत की,
तुम्हारी किस्मत भी साथ देने पर,
मजबूर हो जाये !!

जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा !

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !

पसीने की स्याही से जो लिखते है,
अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते !

जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का,
जिक्र नहीं करते उनका जिक्र एक,
दिन सबकी जुबां पर होता है !!


सबको मौका देती हे किस्मत लेकिन,
महेनत सबको चौका देती है,
इसलिए महेनत करते रहो कामयाबी,
जरूर मिलेंगी !!

kamyabi ki shayari

मेहनत करने पर मिलेगा फल,
आज नहीं तो मिलेगा कल,
है हिम्मत तो निकल और चल,
तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल !

किस वक्त का करे इंतजार,
मेहनत से बनता हर काम,
संवर जाती है जिंदगी,
फिर मिलता है आराम !

मेहनत के दिए जलाये जा,
सफलता के परचम लहराए जा,
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में,
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है !

थाम ले बिजली बादल की,
और थाम ले ये तूफान,
मेहनत की तू शक्ति से,
पूरे कर अपने अरमान !!

बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य,
बनाने में पर जब बनता है तो राजा भी,
आप ही होते हो !!

उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था,
की उसकी किस्मत को भी खुद से ज्यादा,
उस पर भरोसा था !

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी,
आज का की ये कड़ी मेहनत,
कल खुशियों की बारात लाएगी !

जो बुरे वक़्त को बदलने की
ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं,
अपनी मेहनत से वो अपनी
किस्मत की लकीरें बदल देते हैं।


हर काम सफल हो जाता है मेहनत करने से,
भीड़ से भरी इस दुनिया में नाम
अब्बल हो जाता है !

कामयाबी की बातें

चलो माना कि आज तकलीफें बड़ी है पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी !!

जो तूफानों में पलते हैं , अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं !!

बार बार मिली हुई असफलता ही, व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है !!

सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते !!

सबसे बेहतर बनने के लिए आपको सबसे पहले सबसे खराब हालात से लड़ना पड़ेगा !!

अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे !!

आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में जब आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे !!

कभी किसी के चेहरे की मुस्कुराहट बनके देखो, खुशी का तो पता नही पर सुकून जरूर मिलेगा !!

मोहताज नहीं हम किस्मत के , मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी !!

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है !!

कामयाबी की दुआ शायरी इन हिंदी

झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती !!

एक बात हमेशा याद रखिए कि आपकी आज की मेहनत है आपके कल के मंजिल की चाबी है !!

मालूम है कि ख्वाब झूठे हैं, ख्वाहिशें भी अधूरी है , पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है !!

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक !!

सफलता की ताले सिर्फ दो चाबियों के मेल से खुलते है , एक दृढ़ संकल्प और दूसरा कठिन परिश्रम !!

जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है !!

दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं ही ही अगर हम खुद को पढ़ लेंगे तो हमें सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा !!

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है !!

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , बस यह निर्भर इस बात पर करता है कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं !!

kamyabi status

फासलों से तय नहीं होते मंजिलों की दूरी, अक्सर फैसले ही तय करती है कितनी पास है मंजिल !!

ना थके है अभी पैर, ना ही हिम्मत हारी है हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए तो सफर जारी है !!

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदलना सीखो , अपनी मजबूरियों को मत कोसों हर हाल में चलना सीखो !!

परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन , ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं !!

घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे, जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है !!

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है , होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है !!

READ MORE………..

Leave a Comment