50+Jimmedari shayari In Hindi | जिम्मेदारी पर शायरी | Free Status

Jimmedari shayari In Hindi : जिम्मेदारी कम उम्र में ही पैसा कमाना सिखा देती है जिम्मेदारी इंसान को कुछ ना कुछ जरूर सिखाती है जिम्मेदारियों से कन्धों पर का बोझ बना होता है जिम्मेदारी जीवन में आगे बढ़ने और मुसीबतों से लड़ने में बहुत मदत मिलती है जिम्मेदार बनेंगे तो आपको समाज में सम्मान देगा |

दोस्तो आपको इस पोस्ट में मिलेंगे जिम्मेदारी शायरी,जिम्मेदारी पर कविता,जिम्मेदारी लेना,जिम्मेदारी पर निबंध,शौक उनके अक्सर कम हो जाते हैं, जो कम उम्र में ही ‘जिम्मेदार’ हो जाते है,jimmedari shayari sad, Jimmedari Status,जिम्मेदारी पर अनमोल वचन आदि दिए हुए है.

Jimmedari shayari In Hindi

Jimmedari shayari In Hindi | Jimmedari Status in Hindi


अक्सर लोगों को तभी समझदारी आती है,
जब कंधो पर घर की जिम्मेदारी आती है.

वो सबकी जिम्मेदारी उठता है,
अपनी तकलीफों को भूल जाता है,
सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता है.
मेरा पिता अपनी जिम्मेदारी को खूब निभाता है।

भाई ने छोटी बहनों का जिम्मा खूब उठाया है,
खुद जमीन पर सोया पर हमें गद्दों पर सुलाया है,
भूख लगने पर अपने हाथों से निवाला खिलाया है।

प्यार मोहब्बत करेंगे फुरसत में कभी,
अभी जिम्मेदारियों का बोझ बहुत है
इस दुनिया में अकेला कोई नहीं है,
कोई जिम्मेदारियां, तो कोई मजबूरियां
कोई ख्वाहिशें तो कोई जरूरते हर कोई
अपने साथ-साथ लेकर चलता है.

हर जिम्मेदारी को निभाया है,
मेरे खातिर भूखे पेट दिन बिताया है,
उनके इतना करने से ही,
मेरा अच्छा दिन आया है।

मेरे जीवन में खुशियां को भर दिया,
मुझ पर बहुत उपकार कर दिया,
जब तक जिया मेरे लिए जिया,
वो अपने उतरदायित्व को पूरा कर गया।

हर किसी को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए,
मुझे ये जिम्मेदारी क्यों मिली है बोल कर नहीं लड़ना चाहिए।

लापरवाह होना आसान है,
जिम्मेदार होना मुश्किल है,
जो जिम्मेदारियां उठाता है,
वही जीतता सबका दिल है।

Best Friend Quotes In Hindi

मैं बिना थके दिन और रात काम करने लगा,
जब सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने लगा.

अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं वो,
पिता है न इसलिए असफल होने से डरते हैं वो।

जिम्मेदारी उठाने वाला महान होता है,
हर जगह उसका सम्मान होता है,
उनकी जिम्मेदारियों से ही तो
अक्सर उनको जाना जाता है।

किस्मत जब जिंदगी में जिम्मेदारियाँ देती है,
तब कुछ ख्वाहिशें दिल में खुदखुशी कर लेती है.

जिम्मेदारी पढ़ने की होनी चाहिए,
जिंदगी में कुछ बनने की होनी चाहिए.

जिम्मेदारी को सिर पर पड़ते हुए देखा है,
करीब से मैंने बचपन को मरते हुए देखा है.

घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है,
भाई है वो मेरा पर कभी-कभी पिता बन जाता है,
मैं जो भी मांगू मुझे वो दिला देता है,
मेरा बढ़ा भाई अपनी जिम्मेदारी निभाता है।

जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए,
क्योंकि जिम्मेदारी हमें मजबूत बनती है,
हर बार जिम्मेदारी की वजह से ही
हमें जीवन में सही राह मिलती है।

emotional quotes in hindi

नहीं समझते है माँ-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी,
यहाँ सबको माँ-बाप के दौलत में चाहिए हिस्सेदारी।

मैं जिस योग्य नहीं था, उस योग्य बना दिया,
अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा दिया।

बहन है पर मां की जिम्मेदारी निभाती है,
कभी-कभी तो डांटते हुए मां बन जाती है।

सिर पर मेरे हाथ है,
मुझे उनपर विश्वास है,
मेरे हर काम में मदद करते हैं
वो मेरे लिए एकदम खास हैं।

वो मुझे अपनी जिम्मेदारी समझता है,
उन्हें मेरी परवाह करना अच्छा लगता है।

मैं जिम्मेदारी उठा सकता हूं,
अपनों को राह दिखा सकता हूं,
जब कोई मुसीबत आए तो
उसे मैं अपने सिर ले सकता हूं।

भटके को सही रास्ता दिखना,
उनकी जिम्मेदारी उठाना,
उन्हें मंजिल तक पहुंचाना,
मैंने ये सब आपसे ही है जाना।

वो मेरे जीवन में रोशनी लाया,
मुझे अच्छी राह पर चलना सिखाया,
जाते-जाते भी उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया।

Life Quotes In Hindi

अपनी जिम्मेदारी को पूरा करना जरूरी है,
जिम्मेदारी किसी की मजबूरी नहीं है,
अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर
बेवजह घूमना भी सही नहीं है।

आप हो बहुत महान,
दिल से करता हूं सम्मान,
आपसे ही है मेरी पहचान,
अपनी जिम्मेदारी से नहीं हूं अनजान।

मां ने सालों तक अपने लिए कुछ नहीं लिया,
हमें अपने हिस्से का खाना तक खिलाया,
पढ़ने-लिखने के लिए मेहनत करके पैसा कमाया,
इन्होंने हर कदम में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

अपने उत्तरदायित्वों को पूरा करता है,
हमारे लिए दिन रात मेहनत करता है,
जब भी कोई मुसीबत सामने आ जाए,
तो उस मुसीबत से अकेले निपटता है।

सभी बातों को गंभीरता से लेता है,
हर किसी की सलाह मान लेता है,
वो सभी जिम्मेदारियां पूरी कर लेता है,
जब-जब वो उन्हें पूरा करने की ठान लेता है।

कंधों पर जिम्मेदारियां लेकर दौड़ा है,
तब जाकर जीवन में सुकून मिला है,
कुछ भी नहीं था मेरे पास में
तभी कुछ बनाने का जूनून चढ़ा है।

Self Respect Quotes In Hindi

अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहता है,
दूसरों को अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है,
मेरा पिता मुझसे बहुत प्यार करता है,
इसलिए जो कहूं वो मेरे लिए कर देता है।

अपने सपने को दफन कर दिया,
मेरे सपने को हमेशा बढ़ावा दिया,
बदले में कभी भी मुझसे कुछ नहीं लिया,
मेरी जिम्मेदारी भी खुद उठा लिया।

बाबा ने मां की जिम्मेदारी निभाई है,
पिता में ही हमने मां की झलक पाई है।

अगर तुम्हें जल्दी बड़ा होना है,
तो अपने कन्धों पर घर की कुछ
जिम्मेदारियों को उठा लो फिर देखो
तुम कैसे बड़े हो जाते हो.

motivational quotes in hindi

धैर्यपूर्वक अपना कर्तव्य पूरा करता है,
मुसीबत के घड़ी में सबके लिए लड़ता है,
वो अपनी जिम्मेदारी न पूरी कर पाने से डरता है,
पिता है जनाब तभी सबकी परवाह करता है।

उत्तरदायित्व पूरा करना जरूरी है,
जिम्मेदारी लेना कुछ लोगों के लिए मजबूरी है,
पर सच कहूं तो जीवन में कुछ पाने के लिए,
जिम्मेदार बनना बहुत जरूरी है।

मुझे कामयाबी की तरफ आगे बढ़ाता गया,
पिता होने का फर्ज बखूबी निभाता गया।

बड़ी बहन मेरा ख्याल रखती है,
मेरी बहुत परवाह करती है,
वो कभी-कभी मेरे लिए
दूसरों से भी लड़ती है।

ज़रा वतन की मिट्टी से भी यारी रख,
दिल में बस इतनी सी बात हमारी रख,
हर लड़की की एक जैसी इज्जत है
जरा कुछ तो अपनी तू जिम्मेदारी रख.

Happy Birthday Wishes In Hindi

मंजिल की तलाश में भटक रहे थे,
पापा ने सही राह दिखाया,
जीवन में गिरकर आगे बढ़ना
पापा ने मुझे है सिखाया।

घर की जिम्मेदारी है मुझपर,
कैसे समझाऊं कितनी उधारी है मुझपर,
कभी-कभी तरस आता है मुझे खुदपर,
फिर दोगुनी मेहनत करता हूं अपना कर्तव्य समझकर।

आपके पिता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है,
उन्होंने भरोसा करके अपना बेटी सौंपी है।

मेरी राह को आसान बना गया,
मेरे सपनों को पंख दे गया,
मैं न था किसी चीज के काबिल,
पर वो इतने जिम्मेदार थे कि
मुझे हर चीज के काबिल बना गया।

जिम्मेदारी उठाना बड़ी बात है,
वादे निभाना बड़ी बात है,
जब तक पिता मेरे साथ हैं,
तब तक खुशी से भरी रात है।

जिम्मेदार व्यक्ति कभी हारते नहीं हैं,
अपनी गलती समझकर उसे करते सही हैं।

अपने उत्तरदायित्वों का ध्यान रखते हैं,
आपको बुरा न लगे ये ध्यान रखते हैं,
कुछ सच कड़वे होते हैं,
पर आपका दिल न टूटे इसलिए नहीं कहते हैं।

Love Quotes In Hindi

मेरी सफलताओं के लिए वो जिम्मेदार हैं,
मेरी खुशी से भरे हर दिन के भागीदार हैं,
जो भी मैं हूं आज उसके पीछे उनका ही हाथ है,
मैं हमेशा खुश रहूंगा जब तक उनका साथ है।

जितना वेतन नहीं है,
उतनी जिम्मेदारी है,
उन्होंने मेरे लिए बहुत किया,
अब मेरी बारी है।

मेरे सिर पर जिम्मेदारी है,
उसे मुझे पूरा करना है,
उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए
मुझे किस्मत से भी लड़ना है।

सही जिम्मेदारी इंसान की किस्मत खोल देती है,
बड़ी जिम्मेदारी इंसान को अंदर से तोड़ तेरी है.

जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है,
जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरमंद बनाता है.

जिम्मेदारी मेहनत करके निभाई जाती है,
निभाकर इसे एहसान नहीं जताई जाती है.

Smile Quotes In Hindi

जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं।


छोटी-सी उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.

कुछ बनना ही है तो अपनी जिम्मेदारियो के प्रति ईमानदार बनो, सफलता अपने आप आपके पास आ जाएगी |

जिम्मेदारियों ने कुछ ऐसे भी सितम बरसाएं है,
सालों तक माँ ने एक ही साड़ी में कई त्यौहार मनाएं है.

जहाँ आप खड़े हैं अगर आप उससे आगे बढ़ना चाहते हैं तो ज़िम्मेदारी लेना शुरू कर दीजिए।

READ MORE……..

Leave a Comment