101+ I Miss You quotes | Best मिस यू स्टेटस {2023}

I Miss You quotes : दोस्तों, अगर आप भी किसी को miss कर रहे हैं और उसकी यादे आपको बहुत ज्यादा रुला रही है तो हम इसलिए आज हम आपके लिए I Miss You quotes लेकर आये हैं जब आपकी गर्लफ्रेंड आपसे दूर हो जाती हो और आपकी उससे बात काम होती हो तो ऐसे में आप अपने पार्टनर को मिस करते हैं| इसलिय आपके लिए यह पोस्ट लाये है

I Miss You quotes

I Miss You quotes

तुम याद न कर के भी अच्छे लगते हो…
खुदा जाने अगर याद करते तो क्या होता!

याद तो हमें बहुत लोगो की आती हैं
पर सच बताये तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती हैं।

जो पुकारता था हर घड़ी
जो जुड़ा था मुझसे लड़ी-लड़ी,
वो शख्स अगर कभी मुझे
भूल जाये तो क्या करें।

गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है…
अगर याद नहीं करोगे तो भूल भी नहीं पाओगे!

हर नई चीज अच्छी होती है पर
तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है…
Miss You Jaan

सीने से लग कर सुनो वो धड़कन…
जो तुम से मिलने का इंतज़ार करती है!

वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं,
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नहीं।

जब भी तुमको याद करते हैं
खुद कसम हम अपने
आसुओं को नहीं रोख पाते हैं।

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है !!
I miss you

अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…

अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर मानने को किसी का साया हैं यादें।

कोई देवर भी नहीं…
फिर भी कैद हूँ तुझ में!
I Miss You Jaan

तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।

खुदा करे सलामत रहे वो शख्स…
जिसे हम दिल से याद करते हैं!

हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।

जिन्हे फुर्सत नहीं मिलती हमें याद करने की…
उन्हें कह दो…
उन की याद में फुर्सत से बैठे हैं!

कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है…
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!!

आज शिद्दत से दिल चाह रहा है…
बंद आंखें खोलूं तो सामने तुम हो!
Miss You Jaan!!!

और कोई नहीं है
जो मुझको तसल्ली देता हो…,
बस तेरी #यादें है
जो दिल पर हाथ रख देती है….

तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!

इश्क़ में हिसाब-किताब कौन करे
वो जब भी याद आते हैं…
बेहिसाब आते हैं!

कुछ अच्छा होने पर जो
इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है…

गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

कुछ याद कर के आँख से आँसू गिर पड़े…
मुद्दत के बाद गुजरे जो उस गली से हम!

महसूस हो रही है हवा में खुशबू…
लगता है वो मेरी यादों में सांस ले रहा है!

कोशिश करेंगे, जल्द से जल्द लौट आएँ
मगर फिर भी, दुआओं में याद रखना हमें
I miss you

दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता…!!

मिलना नहीं मुमकिन,
हमें मालूम है लेकिन…
तुम्हे हम याद करते हैं…
इतना याद रखना तुम!

तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ….
आँखे तो बँद कर लूँ
पर इस दिल का क्या करूँ..!!
Miss u

बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम,
अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो
कहीं सपनों की तरह!!
I Miss You

थक चुका हूं तुझे याद करते करते…
अब मैं तुझे याद आना चाहता हूँ!

हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं
पर तेरी पुरानी यादें दिल
को बेहद अच्छी लगती हैं..
Missing U

काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते!!
I Miss You So Much

आज फिर तेरी याद ने छीन लिया मेरा सुकून…
तबाह हो जाएंगे अगर ऐसा ही चलता रहा!

तुम ही सोचो क्यों न रुकूँ तुम्हे…
जान जाती है!
जब उठ के जाते हो तुम…

कैसे करूं मैं साबित… कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं…

सारी रात जाग के गुजरते हैं…
तेरी याद ने अज़ाब में डाल रखा है!

मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा,
किसी और को चाहते हैं…

सोचता हूँ की कुछ और भी सोचूं…
मगर टूट जाते हैं ऐसे सब ख्याल…
तेरी याद के बाद!

सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है,
जब प्यार भी हम करें, इंतजार भी हम करें,
जताए भी हम और रोहित जी हम…!!

क्या ही मंज़र हो!
अगर ऐसा हो जाए,
तुम याद आते आते,
खुद ही आ जाओ.

यादें कभी फीकी नहीं पड़ती
चाहे कितनी ही कोई दूर हो,
जाए याद आए तो हमारे दिल में रहती हैं,
चाहे कितनी ही बड़ी गलती क्यों ना हो जाए…

तुम याद नहीं करते तो हम गिला क्यों करें…
ख़ामोशी भी तो इक अदा है…
मोहबत निभाने की!

नींद आये न आये रातों को,,
मग़र,,उनकी याद,,
बराबर आती रहती है।।

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!

इज़हार ए मुहब्बत करूँ या
पूछो हाल उनका…
ऐ दिल कुछ तो बहाना बता…
उन से बात करने का!

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे…!!
miss you love

हम ने जब भी उस की कमी मेहसूस की…
अपनी आँखों में नमी महसूस की!

जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना….पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना….!

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हरी याद में सब कुछ भुला दिया

नींद पिछली सदी से ज़ख्मी है
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं

चलो मान भी जाओ…
कि तेरे बिन अधूरे हो!

तुम्हरे हाथ में ही है,
मेरी ज़िन्दगी का सुकून शायद,
सुकून देते भी हो तो,
जैसे उधार देते हो.

इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |

आइना भी तुम्हे तुम्हरी
खबर न दे सके गा,
आओ देखो मेरी आँखों में…
कितने हसीं हो तुम!

आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….
Missing u

सोच रहा हूँ छोड़ कर शायरी…
तेरे होंठो पर किताब लिखूं!

दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और
रात भी बडी तड़पाती है,
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है.

तेरे नाम से मुहबत की है,
तेरे एहसास से मुहबत की है,
तुम पास नहीं मेरे फिर भी,
तेरी याद से मुहबत की है.

जब सारी दुनिया सोती है,
तेरी यादें मुझ पर हावी होती है।

उन को देखता हूँ बार बार…
मगर शौक है के पूरा ही नहीं होता!

अपने दिल से निकाल सकते हो तो मानो…
उसे छोड़ जाना कोई कमाल नहीं!

कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना…
उफ़्फ़् ! बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना !!
miss u

छुपती नहीं महोब्बत
छुपाने से,
जो दिल में छिपे हों,
वो यादों से कभी नहीं जाते,
~•i miss u~•

अगर तेरे बिना जीना आसान होता तो…
कसम मोहब्बत की तुझे
याद करना भी गुनाह होता!

तुम पर गुजरे गई तो तुम भी जान जाओगे…
कोई अपना याद न करे तो कितना दर्द होता!

आज खुद को इतना
तनहा महसूस किया जैसे…
लोग दफना क्र छोड़ गए हो!

ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता

उसे कहना कि तेरी याद बोहोत आती है…
यह भी कहना कि कोई और नहीं है मेरा!

एक अजब हाल है के अब उस को
याद करना भी बेवफाई है

जब भी तेरी याद आती है,
तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं..!
क्युकी मुझे पता है,
तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी पर हर खुशी मे,
तेरी कमी का एहसास है।

कभी कभी किसी इंसान से,
इतना लगाव हो जाता है,
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या,
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।

ये अजीब खेल चल रहा है,
मेरी ज़िन्दगी में जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए,
वहां तुम याद आ जाते हो।

नहीं आती टोए याद उन
की महिनों तक नहीं आती
मगर जब याद आती हैं
तो अक्सर याद आती हैं

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना,
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं।

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते हैं,
हम वो हैं जो रिश्ते से प्यार करते हैं,
अपका पैगाम आये या ना आये,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।

सब कुछ है लेकिन
उसके बिना सुकून नहीं है!!

यादो में बसा रखा है तुझे इस क़दर की…
कोई वक़्त भी पूछता है तो तेरा नाम बता देते हैं!

तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा
miss u ****

याद उसकी अभी भी आती है…
बुरी आदत है कहाँ जाती है!

अपने दिल की सुन अफवाहो में काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा वहम हैं कि हम भूल गये तुझे,
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले।

ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं,
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं,
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में,
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं।

READ ALSO ………….

Leave a Comment