I Love You Shayari In Hindi | 51+ आई लव यू शायरी

I Love You Shayari In Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं I Love You Shayari In Hindi दोस्तों, अगर आप अपने प्यार का इत्हार करना चाहते है तो और उसे I Love You बोलने में बहुत ही शरमाते है। या फिर उसके सामने i love u बोलने से डरते लगता है तो आप यहां से देखकर उसे I Love You Shayari भेज कर उसे I Love You बोल सकते हैं। अपने और प्यार का इत्हार भी कर सकते है आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा |

I Love You Shayari In Hindi

I Love You Shayari In Hindi

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है
तो सुन हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे
आई लव यू

मैं एक हाथ से पुरी दुनिया से लड़ सकता हूँ।
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
आई लव यू

तुम सिर्फ मेरे हो मेरे अलावा किसी और के साथ
इलू – इलू किया तो बिना शादी के
डाइवोर्स दे दूंगी। Love U

तुझे भूल कर भी भुला ना पाऊँगी,
बस यही एक वादा निभा पाऊँगी!
भले ही मिटा दूँगी इस जहां से खुद को,
बस मेरे दिल से तेरा नाम ना मिटा पाऊँगी॥

पास नहीं हो तुम
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बता ना
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥

उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,
ना मेरा गुस्सा कम होता है
और ना उसका उसका प्यार॥
I Love You MERI jaan

हासिल करके तो
हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किए किसी को
चाहना कोई हमसे पूछे॥
Love U Jaan

मेरे दिल की नाजुक धड़कनो को
तुमने धड़कना सीखा दिया
जब से मिला हैं तेरा प्यार
गम में भी मुस्कुराना सीखा दिया.

बात सिर्फ इतनी सी थी
कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गयी है
तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता|

सूरजने खुदा से रोशनी मांगी!
चाँदने खुदा से चाँदनी मांगी!
रब ने मसे पूछा क्या चाहिए तुझे?
हमने दुआ में बस तेरी खुशी मांगी।

i love you shayari

तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन मेरा दिल बहूत तडपता है ,
तुमसे बात करने के लिए …

मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥

सूरज वो जो दिन भर आसमान
का साथ दे। चाँद वो जो तारों का साथ दे।
प्यार वो जो जि़दगी भर साथ दे।
क्या आप मेरा साथ दोगे
आई लव यू

ना कोई आया है
और ना कोई आयेगा
हम तुमसे कितना प्यार करते है
ये google भी नहीं बता पाएगा।
I Love U

कभी हँसा देते हो, कभी रुला देते हो,
कभी-कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िन्दगी का एक पल बढ़ा देते हो.

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

मोहब्बत सूरत से नहीं होती मोहब्बत तो दिल
से होती है सूरत उनकी खुद बा खुद अच्छी लगने
लगती जिनकी कद्र दिल में होती है।

कभी नहीं सोचा था
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान को!!
I Love You, Baby

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!
I love YOU my SweetHeart

ई लव यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..

एक सच्च आदमी हज़ारों लड़कियों से
प्यार नहीं करता वो सिर्फ एक लड़की
को हज़ारों तरह से प्यार करता है।

औकात नहीं थी ज़माने की
जो मेरी कीमत लगा सके,
कमबख्त इश्क में क्या गिरे
मुफ्त में नीलाम हो गए।

एक बात बोलूं जान
मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा सुकून
सिर्फ आपकी बाँहों में ही आता है।

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी !
I Love You

जिसे मोहब्बत की पहली मंज़िल निकाह हो
उस मोहब्बत के रिश्ते अपने आप ही
हसीं बन जाते हैं Love You .

जो रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाये
वही कामयाब होता साहब एक तरफ से
सेक कर तो रोटी भी नहीं पकती।

दिल का हाल बताना नही आता किसी को,
ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं,
I Love U मगर बात करने का बहाना नही आता !

I LOVE U बोलना चाहता हूँ.
मगर कह नहीं पता हूँ.
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ.
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ.

तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमत
हो या ना हो!
पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी
जगह कोई नहीं ले सकता!!
आई लव यू

janu ke liye shayari

गलती सब से होती है |
शायद मुझसे भी होगइ |
पर इतना क्या गलती |
की तुझे किसी और से प्यार होगई |

रास्ता कोई भी हो मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो॥
I Love You

दिल मेरा बहुत नाजुक हैं।
जरा इसे सम्भाल कर रखना।
तुमसे जुदा ना हो हम।
बस इतनी दुआ करना।

पता है तेरी और मेरी
मुस्कान में क्या फर्क है!
तू खुश होकर मुस्कुराती है
मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ
I Love You

READ MORE……….

Leave a Comment