Hurt Quotes In Hindi : दोस्तों, प्यार से बढ़कर शायद ही कोई और एहसास हो | इससे जुड़ी हुई एक सच्चाई यह भी है कि जब दिल टूटता है, तो उस दर्द को समज पाना बहुत ही मुश्किल होता है कभी, वही प्यार का दर्द कई बार शायरियों का रूप भी ले लेता है। इसलिए आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए है

Hurt Quotes In Hindi
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब,
लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी।
प्यार को कोई पैसे से नहीं खरीद सकता है,
पर इसके लिये बहुत ही भारी कीमत चुकानी पड़ती है।
बहुत देर करदी तुमने मेरी,
धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया, जिस,
पर कभी हकुमत तुम्हारी थी।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया।
अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी।
इंसान की सबसे बड़ी हार तब हो जाती है,
जब उसे पता चलता है की जिसे हम अपना सब कुछ समझते हैं,
उसके लिए हम कुछ भी नही हैं।
emotional hurt quotes in hindi
कोई भी सफ़र कभी खत्म नहीं होता,
या तो रास्ता बदल जाता है,
या फिर वास्ता खत्म हो जाता है।
बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें।
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
पूछा किसी ने की,
याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ।
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।
कुछ रिश्ते आजकल,
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं।
पूरे की ख्वाहिश में यह इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है।
नहीं चाहिए तुम्हारे झूठे वादों के ये किस्से
रखो, फिर किसी को धोखा देने के काम आएंगे।
hurt love quotes in hindi
बहुत आसान है इश्क़ में हार के,
खुदखुशी कर लेना,
कितना मुश्किल है जीना,
ये हमसे पूछ लेना।
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से, हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।
बहुत थक सा गया हुँ,
खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीकेगलत हो सकते है,
मगर मेरी मोहब्बत नहीं।
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा।
वो देखे बिना यूं मुंह फेर कर निकल गए,
जैसे मुझे पहचानते ही नहीं, मेरे दिल को मिले हैं लाखों जख्म,
पर कमबख्त उन्हें बेवफा मानता ही नहीं।
मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया था,
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है।
टूटे हुए दिल से भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरे दिल ने हर पल उसकी खुशी चाही,
उसकी मोहब्बत में था जाने क्या असर,
मेरी आखिरी सांसों ने भी उसकी मुस्कान मांगी।
टूटा है दिल उनके प्यार में,
अब फिर कभी जुड़ न सकेगा,
वो भले ही किसी और के हो जाएं,
ये फिर किसी और का हो न सकेगा।
heart broken friendship quotes in hindi
तेरी यादों को दिल से भुलाया नहीं कभी,
तेरी बेवफाई को मैंने भुलाया नहीं अभी।
रहता था हर दिन तुमसे मुलाकात का इंतजार,
तुमसे मिलकर घंटों साथ रहने का इंतजार,
अब रह गई हैं बस तुम्हारी खूबसूरत यादें,
तो रहता है तुमसे यादों में मिलने का इंतजार।
होती थी रोज उनसे घंटों मुलाकात,
हर दिन प्यार भरी बातें और इजहार,
पर अब नहीं है जब उनका साथ,
तो है उनसे फिर मुलाकात का इंतजार।
मेरी मुस्कुराहट में छिपे हैं कई गम,
डरता हूं जमाने को बताने से,
कहीं मेरी दर्द भरी दास्तां सुनकर,
दुनिया प्यार पर भरोसा न खो दे।
मैंने पूछा खुदा से,
छोड़कर गए वो मुझे,
उनकी क्या मजबूरी थी?
खुद ने कहा,
उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने,
लिखी ही अधूरी थी।
तेरा साथ जो छूटा, तो हम कुछ यूं बिखर से गए,
सांसें चल रही हैं, पर जिंदा लाश बनकर रह गए।
इतनी बेरुखी न कर मुझसे,
कि दिल टूटकर बिखर जाए,
तू दुआ करे मेरे जीने की,
और मुझे मौत आ जाए।
सबसे ज्यादा तकलीफ होती है तब,
जब जिसने कल था खास महसूस कराया,
वही आज आपको अकेला छोड़कर जाता है,
आपको तड़पने के लिए मजबूर कर जाता है।
hurt ego quotes in hindi
तेरी यादों में बिखरना इश्क है,
तेरे ख्यालों में निखरना इश्क है,
तुझे देखकर ही चलती हैं मेरी सांसें,
तुम्हें महसूस करना भी इश्क है।
आपकी जुदाई ने हमें शायर बना दिया,
मिला इतना गम कि बेबस बना दिया,
आपकी जुदाई का जरा भी न था एहसास।
हम मजबूर थे आपने ही हमें गैर बना दिया।
सर मत झुकाना इतना,
कि वह खुद को देवता समझ ले,
इतनी मोहब्बत मत करना उससे,
कि वह बेवफाई की राह पकड़ ले।
दूरियां नहीं नजदीकियां चाहता है दिल,
मुलाकात तो कइयों से हुई पर सब बेकार,
ये दिल तो केवल तेरे लिए है तड़पता,
तेरे बिन चैन कहां, जीना है मुश्किल।
ये तो तय है कि हम उसके बिना मर जाएंगे,
इश्क के बिना दुख के सागर में डूब जाएंगे,
वो हमें भूलकर भले ही खुशियां मनाएं,
हम अब और किसी और के न हो पाएंगे।
आपके दूर जाने पर दिल तड़प जाता है,
आपके ख्यालों में दिन गुजर जाता है,
दिल पूछना चाहता है आपसे एक बात,
क्या आपको भी मेरा ख्याल आता है।
दिल में आने का रास्ता दिया,
अपना हो जाने का आसरा दिया,
फिर चले गए यूं मुंह मोड़कर,
दिल भी टूटा, सहारा भी न मिला।
प्यार में तब अक्सर धोखा मिलता है,
जब प्यार दिल से नहीं जिस्म से होता है।
READ MORE………..