51+ Holi wishes In Hindi | होली पर सर्वश्रेष्ठ विचार | Free Download

Holi wishes In Hindi : होली केवल रंगों का फेस्टिवल नहीं है, बल्कि ये उमंगों का त्यौहार है, जहां हर कोई मस्तियों में झूमता हुआ नजर आता है। नीले-पीले हरे-पीले रंगों से सने सभी एक-जैसे लगते है। यह ऐसा त्यौहार है जो देश के हर हिस्से में मनाया जाता हैं देश में मथुरा वृन्दावन बालाजी, मेहंदीपुर ऐसी कुछ जगह हैं जहाँ पर इसका उत्साह चरम पर देखा जाता हैं. आज हम आपके लिए अपनी ही भाषा में कुछ मेसेज लेकर आये है जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं.

Holi wishes In Hindi

Holi wishes In Hindi

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!happy holi 
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली|
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग ,
एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढ़ाना .
लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सरे रंग ,
और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम तुम्हारे संग 
wiss u happy holi 
मथुरा की खुशबू ,गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध ,बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद ,कान्हा का प्यार ,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!
इस तरह से मनाना होली का यह त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह त्यौहार है अपनों से प्यार करने का,
तो फिर गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
Happy Holi
गुलाल की बारिश, रंगों की फुहार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
Happy Holi
गुल ने गुलशन को गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह होली का त्यौहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Holi
आज रंगों का यह त्यौहार आया है,
साथ में अपने बहुत सारी खुशियां लाया है,
मुझसे पहले तुम्हें रंग न दे कोई,
इसलिए बधाइयों का रंग सबसे पहले पहुंचवाया है।
Happy Holi
बचपन के रंगों से सजी यह होली,
जवानी के उल्लास से भरी यह होली,
बुढ़ापे के तजुर्बे से भीगी यह होली,
आओ फिर से खेले यह रंग बिरंगी होली।
Happy Holi
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
प्रेम से रंग दो दुनिया सारी,
ये होली का रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
आप सब को मुबारक हो होली।
Happy Holi
रंगों से भरा रहे ये सारा जीवन आपका,
खुशियां बरसे तुम्हारे घर के आंगन में,
आपके जीवन में बहुत खुशियां आये,
आओ मिलकर होली मनाये।
Happy Holi
तुम भी झूमों मस्ती में,
हम भी झूमें मस्ती,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
आओ झूमे सब होली की मस्ती में।
हैप्पी होली

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला, तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी, और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा….
 Happy Holi
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको रंगों की होली
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना
रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है ।
होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे
भीनी-भीनी सी रंगों कि खूशबू
भीनी-भीनी महक का है ये त्यौहार
प्यारा सा लगता है ये त्यौहार
न्यारा सा लगता है ये त्यौहार
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई|
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई|
होली के खूबसूरत रंगों की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को,  हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें,  हैप्पी होली
राधा के संग कृष्णा की होली,
लायी है प्रेम की बोली|
रंगीले आसमानों से भरी होली,
लायी है खुशियों की टोली|
मिलकर रहना सबके संग, जीने का है असली ढंग, रंगों से भरी रहे आपकी ज़िन्दगी, मुबारक हो आपको होली के रंग
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको रंगों की होली
भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये , दिन का उजाला बन के आए …कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी , ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये Happy Holi

पिचकारी की धार; गुलाल की बौछार; अपनों का प्यार; यही है यारों होली का त्यौहार. आपको और सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं
होली रंगों का त्यौहार है,,दुनिया है रंग बिरंगी
प्यार के रंग से भर लो जीवन,,दुश्मन हो या हो संगी!
होली की शुभकामनाएं
होली आयी रंगों की बहार लाई. रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली. कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग बी रंगों की होली..होली मुबारक हो!
रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार, सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार, चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


अपनों से अपनों को मिलाती है होली, खुशियों के रंग लाती है होली, बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली, मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
ब्रज की तरह लट्ठमार और राजस्थान की शाही जैसी रहे आपकी होली, हर रंग आपके जीवन में बना रहे। हैप्पी होली !! Happy Holi 2023
रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दे कर एक दूसरे से कहें अपने मन की बात को। भूल कर सभी गिले शिकवे कहें दिल की सभी बात को।  रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं !!

रास रचाये गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए रंग रसिया, सजाएं रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी एक गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें होली की मंगल शुभकामनाएं
आप भी अपनों के संग मनाये होली और एक दूसरे के संग बातें ढेरों खुशियां। आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
रंगो की वर्षा, गुलाल की फुहार, सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार, चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्योहार।” होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी, रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी, कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी HAPPY HOLI
राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली……
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली
होली की शुभकामनायें
हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे;
रंग दे आपको सब इतना,
की आप रंग छुड़ाने को तरसे
वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली!
लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली
होली.. होली होती है दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
Happy Holi
निकल पड़ी मदमस्त ये टोली
सबकी जुबान पे एक ही बोली
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल
प्यार की धारा बनेगी होली
ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली… ?
मुबारक हो आपको ये होली।?

Leave a Comment