Himmat Quotes In Hindi – दोस्तों, आज हम आपको हिम्मत पर यानि किसी आप किसी काम को करने में असफल हो रहे हो हो आपकी हिम्मत बढ़ाने के लिए हम बेहतरीन शायरी, कोट्स लेकर आये है दुनिया में सफल तो हर कोई चाहता है पर हर कोई विस्वत और हिम्मत नहीं रखता सिर्फ यही सोचता रहता है कि पर कुछ अपने अंदर से कुछ करने की हिम्मत नहीं रखते |
जीवन में परेशानिया तो आती रहती है और हमे उनको हिम्मत के साथ डटकर सामना करना चाहिए क्युकी दोस्तों हमेसा याद रखना दुःख के बाद सुख और रात के बाद दिन ही आता है ज़िन्दगी में बहुत से लोग ऐसी है कि दुसरो की कामयाबी से जलते है और आपको आगे बढ़ने से रोकते है आशा करते है कि आपको यह लिख जरूर पसंद आएगा |

Himmat Quotes In Hindi
क्यों घबराता है पगले दुःख होने से,
जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से |
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गए आसमान से |
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं
हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा है |
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं|
मुसीबतों में भी जो मुस्कुराएगा,
उसे कोई कैसे हराएगा.
जिंदगी में इतना मत सोना,
कि किस्मत ही सो जाएँ |
उठ बाँध कमर क्यों डरता है?
फिर देख खुदा क्या करता है |
जूते फटे पहन आकाश पर चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे |
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं |
माँ-बाप का आशीर्वाद जब साथ है,
तो जिन्दगी के मुश्किलों की क्या औकात है |
हिम्मत देने वाले विचार
बस हिम्मत रखो जीवन की
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया,
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया.
मैंने अपने अंदर खुदा को महसूस किया,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया।
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता |
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है |
यदि आप सफ़लता हासिल करना
चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो।
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं.
तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।
नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूँढता है,
सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढता है. |
लक्ष्य के बिना, ख़ुशी से जी नहीं सकता है इंसान,
संघर्ष करके जो लक्ष्य को पाये वहीं बनता है महान
मेरी हिम्मत शायरी
चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर
मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर ।
मेरी हिम्मत से टकराने की कोशिश न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ ।
मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग |
कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है
शर्तं ये है कि, जो घिसेगा वही चमकेगा ।
ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा हैं
हम वो हैं, जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं ।
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता |
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब,
सफलता एक दिन निश्चित ही मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की
हिम्मत होती है।
हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते,
सीने में जिनके जूनून हो वो
हिम्मत खोया नहीं करते|
रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते,
पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे
फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते |
हिम्मत देने वाली बातें
हिम्मत कर, सब्र कर
बिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र कर
वक़्त ही तो है गुजर जाएगा।
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के
लिए खुलते हैं जो उन्हें
खटखटाने की हिम्मत रखते हैं।
सब कुछ हो सकता है,
बस कुछ करने की
हीम्मत होनी चाहिए।
अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे,
बस उन्हें हकीकत में
बदलने का साहस तो कर।
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योंकि उड़ते वही है,
जो गिरने की हिम्मत रखते है।
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी
हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब
सफलता एक दिन निश्चित ही
मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
ज़िल के मंज़र पर
हिम्मत की हुकूमत चलती है।
हिम्मत चाहिए बड़ा सोचने के लिए
जिस दिन सोच लिया समझ लो
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
ज़िंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………