Heart Touching Friendship Quotes In Hindi : हेलो,दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Emotional friendship quotes in hindi, ,Emotional friendship quotes in hindi text, Emotional quotes on friendship in hindi,Touching friendship lines in hindi, Emotional quotes in hindi on friendship, Hindi emotional friendship quotesHeart touching lines for best friend in hindi,जो कि आपको बेहद पसंद आएंगे

Heart Touching Friendship Quotes In Hindi
वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी।
नही भुलायेंगे आपको और आपकी,
दोस्ती को जब तक जिस्म में जान रहेगी।
दोस्ती शब्द का अर्थ, बड़ा,
ही मस्त होता है (दो+हस्ती) ।
जब दो हस्ती मिलती है,
तब दोस्ती होती है।
मंजिल तुम पाओ रास्ता हम बनाएंगे।
खुश तुम रहो खुशियां हम दिलाएंगे,,
तुम बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभाएंगे।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में हम सच्चे हैं।
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हम से भी अच्छे हैं।
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है,
साहब, मुलाकाते कम होने से,,
दोस्ती कम नही होती।
Touching Friendship Lines In Hindi
बात करने का मज़ा तो दोस्तों के साथ ही आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले,,
कुछ सोचना नही पड़ता।
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते।
आप और आपका अंदाज हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको।
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
वो पल बहुत खास हुआ करते हैं,
जब हम सब दोस्त एक,,
साथ हुआ करते हैं।
जब तुम मिलो हमसे तो,
गले से जरूर लगाना मेरे यार।
थोड़ा सा ही सही लेकिन हक,
जरूर जताना हमारी इस प्यारी,,
सी दोस्ती पर।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैंने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ है ।
हम अपने आप पर गुरुर नही करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नही करते।
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,
तो उसे अपने दिल से दूर नही करते।
कहते हैं दोस्त बनाना जिंदगी है,
दोस्ती निभाना जिंदगी है।
कितने भी Busy क्यूं ना रहे दिनभर,
मगर एक पल के लिए ही सही,,
दोस्तों की याद आना ही जिंदगी है।
दिन हुआ तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी।
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
प्यार का तो पता नही पर,
खुदा ने एक दोस्त ऐसा।
जरूर दिया है जो,
मोहब्बत को भी मात दे दे।
चुप रहोगे दोस्त तो बात कौन करेगा,
अगर हम ना रहे तो बात कौन करेगा।
माना कि हम इतने अच्छे नही हैं कि,
याद करे हमे कोई लेकिन हम ना रहे तो,,
परेशान कौन करेगा।
हर कोई मेरा दोस्त नही,
और मेरे दोस्त जैसा,,
कोई दोस्त नही।
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है।
पर को लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।
ईश्वर जिन्हें खून के रिश्तों में,
बांधना भूल जाता है,,
उन्हें दोस्त बना देता है।
उम्मीदों को टूटने मत देना,
इस दोस्ती को कम होने मत देना।
दोस्त मिलेंगे हम से भी अच्छे,
पर इस दोस्त की जगह,,
किसी को मत देना।
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है।
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
Best Heart Touching Friendship Lines In Hindi
कोई चांद सितारा है,
कोई फूल से प्यारा है।
कोई खुशी का इशारा है,
कोई दिल का सहारा है।
जो दोस्त दूर रहकर भी हमारा,
है वो नाम सिर्फ तुम्हारा है।
दोस्त तो बहुत हैं जिंदगी में,
लेकिन….
तू तो मेरे जिगर का टुकड़ा है।
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे।
उसने मिला दिया आपसे और कहा,
संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।
वैसे तो कोई बुरी आदत नही है मेरी,
बस एक तुम्हें याद करने की लत लग गई है।
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजाएंगे,
जब तक जिंदगी है साथ निभाएंगे।
देने को कुछ नही हमारे पास,
पर तेरी खुशी मांगने खुदा के पास जरूर जायेंगे।
लोग कहते हैं की जमीं पर किसी को खुदा नही मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।
दोस्ती वो नही जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है।
सच्ची दोस्ती तो वो है जो पानी में,
गिरा आसूं भी पहचान लेती है।
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दोस्ती तो झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का।
औरों के लिए कुछ भी हो चाहे,
मेरे लिए दोस्ती एक हसीन तोहफा है खुदा का।
एक भाई है मेरा,
जिससे मुझे प्यार है।
वो कोई और नहीं,
मेरा अनमोल यार है।
एक चाहत होती है,
दोस्तों के साथ जीने की जनाब।
वरना पता तो हमे भी है कि,
मरना अकेले ही है।
कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती है,
निभाने वाले मिल जाए तो दुनिया याद करती है।
आज आंखें बंद की और,
बीते लम्हों को याद किया।
दो पल ही सही, जिंदगी फिर से,
दोस्तों के साथ जिया।
ये दोस्ती का बंधन भी,
कितना अजीब होता है।
मिल जाए तो बातें लंबी,
और बिछड़ जाए तो यादें लंबी।
हमारे तो दोस्त भी किसी,
जादुई ताबीज से कम नही।
गले लगाते ही सारे गम,
खींच लेते हैं।
Touching Lines In Hindi For Friendship
जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना,
साथ हूं मैं आपके खुद को जुदा मत समझना।
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है,
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमे बेवफा मत समझना।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा,
दोस्ती का होता है।
वो जमीन पर नही बल्कि,
दिलों में उगता है।
कोहिनूर तो यूं ही बदनाम है,
सबसे ज्यादा कीमती तो मेरे यार हैं।
मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नही होती।
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना ही दोस्ती नही होती।
मुझपर दोस्तों का प्यार,
यूं ही उधार रहने दो।
बड़ा हसीन है ये कर्ज़ मुझे,
कर्ज़दार ही रहने दो।
फर्क तो अपने-अपने सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
जब सुकून नही मिलता इश्क की बस्ती में,
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में।
खुदा अगर Dosti का रिश्ता ना बनाता,
तो इंसान कभी यकीन ना करता।
कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं।
दोस्ती” शब्द नही जो मिट जाए,
उम्र नही जो ढल जाए।
सफर नही जो कट जाए,
ये वो एहसास है जिसके लिए जिया,,
जाए तो जिंदगी कम पड़ जाए।
यारों दोस्ती के दावे मुझे नही आते,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
दोस्ती जताई नहीं, निभाई जाती है,
चाहे साथ हो या न हो।
दोस्ती की महक इश्क से कम नही होती,
इश्क पे जिंदगी खत्म नही होती।
अगर साथ जो जिंदगी में अच्छे दोस्तों का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नही होती।
ना जिस्म को पाने की ख्वाहिश,
ना रूह तक पहुंचने की बात।
हम खुश हैं अपनी दोस्ती से,
जो चलती रहेगी यूं ही साथो साथ।
दोस्त हमारी जान है और,
जान के लिए जिंदगी भी कुर्बान है।
दोस्त है मेरा बहारों जैसा,
दिल है उसका दिलदारों जैसा।
बहोत दोस्त नही रखते हम मगर,
मेरा एक ही दोस्त है हजारों जैसा।
इससे अच्छी दोस्ती,
और क्या हो सकती है।
कि हम कभी मिले नही,
मगर दोस्ती है।
हज़ारो दोस्त आये और,
हज़ारों दोस्त गए लेकिन।
वो स्कूल वाले दोस्त,
आज भी याद आते है।
दिल की गलियों में कोई गम ना हो,
अपनी ये दोस्ती कभी कम ना हो।
बस ये दुआ है की तुम खुश रहो हमेशा,
फिर चाहे कल हम हो या ना हो।
चुप हो किस वजह से,
हमें मालूम नहीं मगर।
दिल डूब सा जाता है,
जब तुम बकवास नहीं करते।
Touching Friendship Lines In Hindi For Best Friend
कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है।
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए,
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए।
चल अब अपनी आँखे बंद कर ले,
क्या पता ख्वाब में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
बच्चे वसीयत पूछते है,
रिश्ते हैशियत पूछते है।
वो दोस्त ही है जो,
मेरी खैरियत पूछते है।
दोस्तों से प्रॉब्लम शेयर करनी चाहिए,
क्यूंकि कमीने ऐसे ऐसे आईडिया देते है,,
कि बंदा प्रॉब्लम ही भूल जाता है।
दोस्त एक ऐसा चोर होता है,
जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी।
दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द,
और बस चले तो हांथो की लकीरों से,,
मौत तक चुरा ले।
दोस्ती से आज प्यार शरमाया है,
तेरी दोस्ती ने हमें जीना सिखाया है।
क्या माँगे खुदा से हम,
वो तो खुद आज मेरे दर पर,,
तेरी दोस्ती माँगने आया है।
देना हो साथ तो,
जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त।
लम्हों को साथ तो,
जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं।
ना जाने कौनसी दौलत है,
कुछ दोस्तों के लफ़्ज़ों में,,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
रिश्तों के नाम भी अजीब है,
वो सिर्फ दोस्त है,,
फिर भी घरवालों से करीब है।
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो नहीं होती जो मुस्कान देती है।
असली दोस्ती वो होती है,
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है।
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है।
दोस्त ने मुस्कुरा कर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है।
जिसका कोई मतलब नहीं होता,
और जहां मतलब हो वहा,,
दोस्ती नहीं होती।
वो अच्छा है तो अच्छा है,वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
लकीरे तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
इसलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है !!
कितनी कमल की होती हेना ये दोस्ती
ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये
फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।
इस ज़माने में लोग प्यार के पीछे पागल है
और हम दोस्ती के पीछे।
करता हूँ इज्जत हर किसी की
दास्ताँ-इ-जिंदगी पढ़कर
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को कौन माफ़ करेगा।
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती होती है वो लोग ही स्पेशल हो जाते है।
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दोस्तों की दोस्ती में कभी,
कोई रूल नहीं होता है।
और ये सिखाने के लिए,
कोई स्कूल नहीं होता है।
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हँसी यार मिला हमको।
ना रही तमन्ना अब किसी ज़नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
छोटे से दिल में गम बहुत है
ज़िन्दगी में मिले जखम बहुत है
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें
कम्बख़त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है
Touching Friendship 2 Lines In Hindi
इंसानियत, वतन और दोस्ती है…
मेरे लिए सबसे बढ़कर.
न तुम दूर जाना न हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
अलग है मेरी दुनिया वालो से
बेशक दोस्त कम रखता हु पर लाजवाब रखता हु।
इस ज़िन्दगी के मेरे सिर्फ दो ही तो
मकसद है एक दिल से दोस्ती करना और
दूसरा दिल से उसको निभाना।
ज़िन्दगी में दोस्तों ने इस कदर
रंग भरे की, दोबारा हम कभी गम में नहीं भरे।
हम हर किसी को बेस्ट फ्रेंड नहीं बल्कि
बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर बनाते है।
बेशक थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा हमको
पर दुनिया का सबसे जिगरी यार मिला हमको।
इश्क़ के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते
कुछ नवाब दोस्त है हमारे !
जिनको परेशां न करो तो वो सेल भी
याद ही किया नहीं करते।
ऐसा नहीं की आपकी याद आती नहीं
खता सिर्फ इतनी है की हम बताते नहीं
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए
समझते हो आप इसलिए हम जताते नहीं
“ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना
हम रहे न रहे इस जहाँ में
बस हमारी याद दिल ️में बसाए रखना”
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजान लोगो को भी पास लता है।
जो हर पल साथ दे वही
दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों .!
कही तुम मुझे खुश समाज कर दुआओ में भूल मत जाना ..!!
जहा पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी .!
फ़िक्र मत करना वह तुमको हम मिलेंगे ..!!
अब उदास क्यों हो बेबफाई से मेरे दोस्त .!
सबसे जुदा हो तुम ही तो कहते थे ..!!
सच्चा प्यार आसान नहीं है .!
सच्ची दोस्ती तो और भी मुश्किल है ..!!
दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योकि .!
वो ही है जो हमारे सारे राज़ जनता है ..!!
एक दूसरे की कदर करना
और एक दूसरे को समझाना
सच्ची दोस्ती की निशानी होती है।
दुनिया में एक दोस्त बहुत अच्छा होता है,
जो हर वक्त आपके बारे में सोचता है।
दोस्त तो वो ज़िन्दगी का हिस्सा है,
जहाँ दोस्त नहीं, वहाँ ज़िन्दगी नहीं।
दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशां करे, रुलाये, हसए और मस्ती करे
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको।
सच्चा दोस्त ढूढ़ना मुश्किल है,
पर उसे भूलना और भी मुश्किल।
प्यार सिर्फ प्यार करने वालों के लिए नहीं होता,
प्यार तो दोस्ती में भी होता है,
जो कभी कम नहीं होता।
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
की दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है।
READ MORE………….