Hate Quotes In Hindi |  नफरत कोट्स हिंदी में {2023}

Hate Quotes In Hindi – नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आये है नफ़रत पर अनमोल विचार दोस्तों, नफरत करना बेहद ही आसान है लेकिन प्रेम करना उतना ही मुश्किल है यह जीवन का कड़वा सच है की इन Hate shayari In Hindi, नफरत की दुनिया स्टेटस, love उदास sad स्टेटस को लिखने का मक़सद यही है कि हम प्रेम को बढ़वा दें आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आएगा |

Hate Quotes In Hindi

Hate Quotes In Hindi

ये दुनिया वालें है जनाब,
ना हुई बराबरी तो नफरत कर लेंगे।

अपनी नफरतों पे मैं इक किताब लिक्खूँगा
तेरे सारे ज़ुल्मों का हिसाब लिक्खूँगा

फिर किसी जनम में तुझे प्यार करेंगे
इस जनम, ये आग नफरत की तो बुझे!

ग़म की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धोया नहीं
तू ने मुझ को खो दिया मैंने तुझे खोया नहीं

नफ़रत सिखा दिया है तुमने, मुझको प्यार से
भरोसा उठ गया है मेरा ऐतबार से

तुम्हारा नाम अब तक लेता हूँ क्यूंकि,
प्यार है अब तलक
जिस दिन मेरी जुबां पे तेरा नाम न आये,
समझ जाना कि, नफ़रत हो गयी है तुझसे

ये आदत भी है मेरी और फ़ितरत भी
प्यार और नफ़रत दोनों,
बहोत शिद्दत से करता हूँ मैं

कुछ इस तरह चल रही है ज़िंदगी,
बस पास मार्क्स आ जाए,,
यहीं ख़्वाहिश रह गई है।

नफरत का रंग तब फीका पड़ जाता है,
जब प्यार कर एक दूसरे को समझा जाता है।

अच्छा बनने का ढोंग वो करते है,
जो अक्सर तुमसे सबसे ज्यादा नफरत करतें है।

hate people quotes

नफरत तुम्हे जलना सिखायेगी,
मगर प्यार जलाना।

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना
नफरत बता रही है
तूने मोहब्बत गज़ब की की थी

इतनी शिद्दत से वो ही नफरत कर सकता है
जिसने प्यार भी उतनी शिद्दत से किया हो

ज़िन्दगी में जब आप सही होतें हैं,
तो इसे कोई याद नही रखता।
और जिंदगी में जब आप गलत हो जाते है,

मैं नहीं कहता, क्या तुमने किया है
जो मौज़ूद हया हो, तो न आईना देखना

तुझ से नफरत करूँ तो क्यों करूँ बता?
तू तो मेरी नफरत के भी काबिल ही नहीं है

सोचा नहीं था तुझसे कभी नफरत भी करूँगा
और तू तो मेरी नफरत के भी काबिल ही नहीं है

जो यूँ ही चले जाना था मुझको छोड़के
तो आये क्यों थे ज़िन्दगी में रिश्ता जोड़ के

मोहब्बत की तूने वो मिसाल दी है
मैं नफरतों के सिवा कुछ कर नहीं सकता

अपनी रंगीनियों से तुम मुझको दूर ही रक्खो
कहीं ऐसा न हो कि मुझको तुमसे नफ़रत सी हो जाए

nafrat shayari in hindi

सफलता कामयाबी के साथ साथ नफरत भी लाती है,
तो डरें नहीं बेखौफ होकर आगे बढ़ते रहें।

ज्यादा कुछ नहीं बदला, उनके और मेरे बीच में
पहले नफरत नहीं थी, अब मोहब्बत नहीं हैं

मै खुश हू कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूँ
वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है

बेगुनाह कोई नहीं सबके राज़ होते हैं
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं

उनकी नफरत पर भी लुटा दी हमने जिंदगी
सोचो अगर वो मोहब्बत करते तो हम क्या करते

लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है
नफरत ही सही, पर वह मुझे सोचता तो है

कामयाबी के बाद अछाईयों की नज़रअंदाजगी करने वाले,
वो होते है जो आपसे नफरत करते है।

प्यार करने में वक्त लगता है मगर,
नफरत के लिये तो सिर्फ एक,,
छोटा सा पल ही काफी है।

तू भी आइने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया तू उसी की हो गयी

तुमसे कभी भूल के भी नफरत न कर सका
इस बात पे खुद को कभी माफ़ न किया

गलती हो जायेगी तो जरूर माफ़ी मांग लेना मगर,
गलतफहमी के चक्कर में कहीं नफरत मत पाल लेना।

nafrat shayari

बेवजहा नफरत करने वाले,
तुम्हारी कामयाबी का संकेत देतें है।

खोखले होते हैं वह इंसान,
जो किसी से नफरत करते हैं।

नफ़रत है ऐसे लोगों से
जो तेरे मुँह पे तेरे
मेरे मुंह पे मेरे है

आई हेट माइसेल्फ कोट्स
कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी हैं,
ज़िन्दगी में गमो का होना भी ज़िन्दगी है।
यूँ तो रहती हैं होठों पर मुस्कराहट,
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है।

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो।
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए।
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए।

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment