Happy Friendship Day Quotes, Wishes In Hindi | फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं{2023}

Happy Friendship Day Quotes, Wishes In Hindi – नमस्कार,दोस्तों आज हम इस पोस्ट में दोस्त पर अनमोल विचार लेकर आये है दोस्त भाई से बढ़कर होता है और दोस्त के बिना जीवन बहुत अधूरा लगता है और हम अपने सच्चे दोस्त को ही हम सारे दुःख सुख बाटते है इसलिए हम आपके लिए friendship day quotes wishes for best friend, फ्रेंडशिप स्टेटस, Friendship day Special Quotes in Hindi, लेकर आये आशा करते है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा |

Happy Friendship Day Quotes, Wishes In Hindi

Happy Friendship Day Quotes, Wishes In Hindi | Friendship Day Status

मुझे हीरे से मतलब क्या,
मेरा तो यार है हीरा

दोस्ती अपनी भी असर रखती है
फराज बहुत याद आएंगे जरा भूल कर तो देखो

एक ख़ास दोस्त था
अच्छे समय का जो कल रात बहुत याद आया .

दोस्ती ज़िन्दगी का प्यारा सा हिस्सा है
ये ना हो तो अधूरा हर किस्सा है

रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर
वो वक्त के साथ परिवार बन गए.!

दोस्त मेरे सरे हुकुम के इक्के है
अजीब है लेकिन दोस्ती के पक्के है..

आजमाना अपनी यारी को पतझड़ में
दोस्तसावन में तो हर पत्ता हरा ही हरा नज़र आता है

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी भी मुश्किल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोटा देखकर

मिलना नहीं तो फ़ोन ही कर लिया karo
कम से कम अपने दोस्तों की खैरियत ही पूछ लिया करो

आभारी हूँ बहुत दोस्तों मुझे तुम्हारा प्यार मिलासुख में,
दुःख में, हार-जीत में एक नहीं सो बार मिला।

happy friendship day quotes

नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए है
सरे ही कमल के है, जितने भी बनाये है..
Happy Friendship Day

किसने कहा, मेरे दिल में मेहमान बन के आया कर.
ऐ-दोस्त,ये तेरी सल्तनत है, जब भी आए, सुलतान बनके आया कर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

एक ऐसा रिश्ता जो हर वक्त साथ दे,
वो दोस्ती है जो नामुमकिन को मुमकिन बना दे
Happy Friendship Day

ए सुदामा
मुझे भी सिखा दे
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

बदल सी गयी है अब ये ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने है,
किसी दिन की मोहताज नहीं ये यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने है।

मैयत पर मेरे कोई हो ना हो
वो चार यार हो ज़िन्दगी में लिखना
तू उन्ही को खुदा चाहे फिर जीत हो या हार हो

दोस्ती साथ हे एक सफर के लिए दोस्त एक
आईना हे अरमानो के liye दोस्ती एक
ख्वाहिश हे पाने के लिए

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप

जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए

सच्चे दोस्त की निशानी –
जो आपकी ताकत बने,
आपकी जरुरत बने बगैर.

लिखा था राशि में,
आज खजाना मिलेगा, गुज़ारे एक गली से तो,
दोस्त पुराने मिल गए.!

ज़िन्दगी में मित्रता नहीं,
मित्रता में ही ज़िन्दगी होती है।
आप सबको मित्रता दिवस की सारी
शुभकामना, हमेशा खुश रहो।

क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता,
दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं, जहाँ कुछ लिखा नहीं होता..
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्त भी जरुरी है ज़िन्दगी के सफर में,
रात को साथ चाय पीने
मेहबूब नहीं जाते..

friendship day wishes in hindi

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!

दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर

देखी जो नब्ज मेरी,
हंस कर बोला वो हकीम,
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई

पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे भूल जाओ इस बात में दम नही,
क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही..
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment