Hanuman Ji Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों, जय श्री राम आज हम आप सभी हुनमान के भक्तो के लिए हनुमान बेहतरीन कोट्स, शायरी लेकर आये है हनुमान जी को अनेक नामो से भी जाना जाता है जैसे की बजरंग बाली, पवनपुत्र, संकट मोचन, केशरी नंदन, कपीस, अंजनीसुत, आदि नामो से भी जाना जाता है कपीस हनुमान को भगवन शिव जी का 11वां रद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम जी के बहुत बड़े भक्त थे हनुमान जी का जिस दिन जन्म हुआ था उसी दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है और यह दिन हार साल चैत्र महीने में पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है हनुमान जी के पिता का नाम सुमेरु पर्वत वानरराज के राजकेसरी थे और माता का नाम अंजनी था |

Hanuman Ji Quotes In Hindi
थोड़ा सा आवारा हूं
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूँ।
आज उसका दिन है,
जिससे मेरा हर दिन है।
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम |
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं |
ऐसी कृपा कर दो हे मेरे हनुमान
आजीवन करूं तेरी पूजा और बढ़ाओ तेरा मान।
चमत्कार उन्हीं के साथ होते हैं,
जिनके मन में विश्वास होता है |
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
उदास होता हूं, पर होने नहीं देते.
मेरे हनुमान मुझे कभी रोने नहीं देते.
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।
सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम ।
आकाश से पाताल तक एक तुम्हारा राज है
भक्तों को अभय करना तुम्हारा ही तो काज है।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
दुख में भी सुख का अनुभव किया है
जब जब मेने आपका स्मरण किया है।
दुख दरिद्र निकट नहीं आता
जो हनुमंत के रंग, रंग जाता।
जिससे रूठे ये सारा संसार है।
बजरंगी करते उससे प्यार है |
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है
इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है|
समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है.
मै हूं शब्द तेरा तू है अर्थ मेरा
हनुमान आपके बिना सब वेयर्थ है मेरा |
कण कण में विष्णु बसे, जन जन में श्री राम
प्राणों में माँ जानकी, और मन में बसे हनुमान |
दुख और कष्टों का नाश होता है जिनके
रुदय हनुमान जी का वास होता है |
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल |
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां #राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
मुझ तक पहुंचना है तो सफर तय कर
रास्ते बहुत है तू चलना तो शुरू कर।
इंसान को इंसान की नजर से तोलिये
दो शब्द ही सही मगर प्यार से बोलिये।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान |
बाबा तेरी महिमा कि, मैंने सुनी कहानी
जग में तेरे चर्चे हैं, तुमसा नहीं है कोई दानी।
जहा तेरे अपने हाथ छोड़ देंग,
वहां मैं तेरा हाथ थाम लूगा |
पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से |
जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं,
और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं |
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं |
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं,
जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान |
मां अंजनी का लाल करता अपने भक्तों को निहाल
पहनकर लंगोटा कर देता शत्रुओं को बेहाल ।
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते |
मेरा हनुमान है महान,जो कोई करता इसका सम्मान
जीत लेता वह सारा जहान,बढ़ जाता है उसका मान।
दुनिया की जो रचना करें उसे सब भगवान कहते हैं
जो दुनिया वालों की रक्षा करें उसे हनुमान कहते हैं।
उन भक्तों का सब अभिनंदन करते हैं
जो दिन रात बजरंगबली का वंदन करते हैं।
राम के दरबार में हनुमान जी का निवास होता है
सच्चे मन से कोई भजे उसका भी कल्याण होता है।
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
पवन पुत्र जिनका नाम हैं, तिरुपति जिनका धाम हैं,
स्वामी जिनके राम हैं, बड़े वो भक्त महान हैं |
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, कष्ट हो तब आये आपकी शरण में |
सीने में अपने राम को छुपा रखा, अपना पूरा जीवन आपको दे रखा |
बोले-बोले हैं हमसे हनुमान, बोलो भक्तों मिलकर जय-सिया राम
दुनिया रचने वाला भगवान हैं, संकट हरने वाला हनुमान हैं।
जो लेता हैं नाम बजरंग बलि का, सब दिन होते उसके एक समान
जय बजरंग बलि, जय श्री हनुमान।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं
जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल, काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन, करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन।
बजरंगी तेरी पुजा से हर काम होता हैं, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता हैं
राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।
निराश मन में आशा तुम जागते हो, राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे, नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी, करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !
जय हनुमान जय श्री राम |
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं |
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं |
जय श्रीराम
इस संसार में मेरा तेरे सिवा
कोई और नहीं है हनुमन
मेरी रक्षा करो हे मेरे भगवन।
बाल समय जो सूर्य को भी
ग्रास बना लेता है
वही तो हनुमान होता है।
बड़ी बरकत है, हनुमान
तेरे इश्कमें
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है |
हनुमान जी
लोगों ने रंग बदले है,
आप मेरा वक्त बदल देना।
सब्र का मेरे, अभी इंतेहार जारी है, वो
वक्त भी आएगा, जब हनुमान कहगे,
चल अब तेरी बारी है।
कोई दिल दुखाए तो शांत रहे
जिन्हें हम जवाब नहीं देते
उन्हें जवाब हनुमान देते हैं।
लाल रंग है तन पर जिनके
श्री राम बस मन में उनके
राम गीत जो गाते है,
बजरंगी कहलाते हैं।
सीता माता की सुधि लाने वाले
लक्ष्मण के प्राण बचाने वाले
भव बाधा को दूर करने वाले
तुम ही तो हो मेरे रखवाले।
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
अंजनी पुत्र वो हनुमान है।
सोच समझ कर तक्लीफ़ देना
किसी बालाजी के भक्त को यारो
क्योंकी उनका हिसाब फिर
बालाजी खुद करते हैं।
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है |
पूरी उम्र का सारा इश्क बस
तुम ही पर वारेंगे
बूढ़े होकर भी धीमे लहजे में
तेरा नाम पुकारेंगे।
मंगलवार का दिन है आया
बजरंगबली का है संग पाया
नाचो झूमो गाओ रे बन्दे
कट जाएंगे दुख के फंदे।
संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
हनुमान नाम का जाप करने से सभी कार्य सफल होते हैं
और विपदा संकट पीड़ा आदि सब दूर हो जाते हैं |
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल” |
भक्ति और भरोसा इतना करो कि संकट
हम पर आएं और चिंता हनुमान करें
श्रीशाम का भक्त हूँ में, हनुमान मेर नाम।
सियारम के चरणों में,बसाया निज धाम
महावीर , अंजनिसुत, बलवीर मेरे नाम
मेरे सुमिरन से बनें, भक्तों के सब काम ।
मैरे हनुमान
करे रक्षा मेरी हर एक तूफान से
मन क्रम वचन सब चरणो में
जपे राम नाम है मौह माया नही।
पकड़ सरके जब हनुमान कलेस विकारते
भूत प्रेत सब कांपे महावीर के नाम से
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं।
हनुमानजी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है।
जय श्री राम जय हनुमान |
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ |
हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है |
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं |
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये |
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है ।
जय श्री राम, जय हनुमान |
हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है ।
मां अंजनी के लाल
तेरी लीला बड़ी कमाल
फेर दे जो एक नजर
हो जाए मेरा जीवन निहाल
जय मां अंजनी के लाल। ।
संकट आने पर तनिक विचलित नहीं होते
क्षण में वह युक्ति निकाल लाते
लक्ष्मण के वह प्राण बचाते
संजीवनी का तब मान बढ़ाते
बोलो बजरंग बली की जय।
“ हे बजरंगी ”
तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।
अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर,
तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब,
शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं |
सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको,
भेंट चढाऊ जिसके नाम से आए खुशबू
मैं क्या उसको फूल चढाऊं
ईर्ष्या द्वेष का जहां नाश होता है
वहां हनुमान जी का वास होता है।
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………