Guru Purnima Quotes In Hindi | गुरु पूर्णिमा पर कोट्स {2023}

Guru Purnima Quotes In Hindi – दोस्तों, हमारे संस्कृति धर्म में गुरु का बहुत बड़ा महत्व है गुरु शिक्षा एवं ज्ञान का भंडार है आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था और उनके जन्मदिन के अवसर पर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है व्यक्ति के जीवन को सवारने के लिए गुरु का होना जरुरी है जीवन के संस्कार और शिक्षा का अनुमान गुरु के होने से ही लगा सकते है हमारे जीवन के प्रथम गुरु माता-पिता होते है जो हमारा पालन पोषण करते है सांसारिक दुनिया में हमे प्रथम बार बोलना, चलना तथा जरुरत मंदी आवश्यकता सिखाते है गुरु की कृपा से शिष्य के लक्ष्य होता है

Guru Purnima Quotes In Hindi

Guru Purnima Quotes In Hindi

जीवन का पथ जहां से शुरू होता है
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है !

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा।
गुरु साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः !

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण !

गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं
बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय !

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है!

जीवन का पथ जहां से शुरू होता है
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है!

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है !

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण !

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य !

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण !

गुरु पूर्णिमा शुभकामना संदेश

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय !

आरुणि की गुरुभक्ति से, हमने शिक्षा पाई है।
और कबीर जैसे महान संत ने भी गुरु की महिमा गाई है !

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है !

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल !

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमह !

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य !

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है !

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन !

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !

उसके जीवन का अध्याय शुरू नहीं होता है,
जिसके जीवन में एक सच्चा गुरु नहीं होता है !

guru purnima wishes in hindi

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम !

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य !

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते !

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !

माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है !

आपसे सीखा और जाना, और आपको ही अपना सच्चा गुरु माना,
सीखा है सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे है जाना !

हे, गुरु जी तुमको नमस्कार,
तुम करते हमको अमित प्यार,
हम करते तुमको नमस्कार !

करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय !

तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार !

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल !

गुरु के लिए सुविचार

आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन !

क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं आपका
अगर जीवन भी अपना दे दूं !

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल !

गुरु है गंगा ज्ञान की ,
करे पाप का नाश.
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम,
काटे भाव का पाश !

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल !

जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से गुरु
अपना फर्ज निभाता है!

गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं !

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की बधाई!

सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप !

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो, तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा !

quotes on guru purnima in hindi

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप !

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं
गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं!

सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप !

वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय !

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार !

जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप !

करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु,
लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद जिंदगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते!

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !
 

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment