51+Goodbye Quotes In Hindi | गुड बाय शायरी | Free Download

Goodbye Quotes In Hindi : हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Alvida Shayari आप इन अलविदा शायरी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक या व्हाट्सप्प पर शेयर भी कर सकते है और दोस्तों अगर आप किसी भी इंसान को अलविदा कहना चाहते है तो आप उनको यह से Aakhri Alvida Shayari भेज सकते है। बेहद आशा करते है हम आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा |

Goodbye Quotes In Hindi

Goodbye Quotes In Hindi | Alvida Shayari in Hindi

बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे,
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे।।
सिर्फ धोखा देना ही धोखा नहीं होता,
बल्कि किसी के साथ अपनेपन
का झूठा नाटक करना
उससे भी बड़ा धोखा होता है…
तेरी खुशियों क बीच अब हम
नहीं आएंगे
तुझे बिना बताए तेरी दुनिया से
दूर ले जाएंगे
जी भर के जुल्म कर लो
क्या पता,
मेरे जैसा फिर कोई तुम्हे
मिले ना मिले.
अब तुमसे कोई शिकायत नहीं
तुम आज़ाद हो
हम खुद ही तुमसे बहुत दूर चले जाएंगे.
शुक्रिया उन लोगों का जिन्होंने मुझे
छोड़ दिया…
उन्होंने मुझे सिखाया की कोई रिश्ता
हमेशा के लिए नहीं होता !
नहीं चाहिए हमें किसी की
झूठी हमदरदी।
हम खुश है अपनी ..
तकलीफो के साथ ।।
बड़ी मुश्किल से बनी हूँ टूट जाने के बाद,
मै आज भी रो देती हूँ मुस्कुराने के बाद.
मेरी ज़िन्दगी
अलविदा कहते डर लगता है,
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है।।
छोड़ दिया है हमने लोगो के पछि चलने
जिन्ससे जितनी मोहब्बत की
उसने उतना गिरा हुआ समझा
वो मुझसे दूर रहकर खुश है,
और मैं
उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ,
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए,
हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया।।
अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो,
और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के।।
चलो थोडा सुकून से जीया जाए
जो दिल टुरवाते हैं
उनसे थोडा दूर रहा जाए…
समेट कर ले जाओ अपने झूठे
वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी जरूरत पड़ेगी!
नफ़रत भी नहीं हे तुमसे,
गुस्सा भी नहीं हु।
और तुम्हारी जिन्दगी का
अब हिस्सा भी नहीं हु।।
अगर मेरी वजह से
कोई तकलीफ हुई हो तो
मुझे माफ कर देना!
कितना मुश्किल होता है न
न चाहते हुए भी
अपने सबसे स्पेशल को Bye
बोलना…
नफ़रत भी नहीं है तुमसे
गुस्सा भी नहीं हू
और तेरी जिंदगी का अब
हिस्सा भी नहीं हू!
रिश्ता रखो तो सबसे सच्च
वरना अलविदा ही अच्छा।।
अब तुमसे कोई शिकायत नहीं
तुम आज़ाद हो
हम खुद ही तुमसे बहुत दूर चले जाएंगे
ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको हम
तो आज भी वो एहसास रखते हैं.
बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो
हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।
तुमने तो कहा था
हर शाम हाल पूछेंगे तुम्हारा
तुम बदल गए हो या
तुम्हारे शहर में शाम नहीं होती.
अब ना तेरा साथ गवारा
ना तेरा हाथ गवारा….
अब यह सफर भी हम हैं
और ये सफर भी हमारा….
अच्छा हुआ तुने ठुकरा दिया,
तेरा प्यार चाहिए था एहसान नहीं!
कोई मिला ही नही..
कैसे मिलता..
कहीं था ही नहीं..
चल जिन्दगी एक नई
शरुआत करते है
जो उम्मीदे दुसरो से की थी
वो अपने आप से करते हे.
मैने तो वो खोया जो
मेरा कभी था है नहीं..!
पर उसने वो खोया
जो सिर्फ उसिका था..!
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों,
किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया।।
खुश रहो उसके साथ
जो आपको
हमसे ज्यादा खुशियां दे
!!अलविदा!!
जबरदस्ती की नजदीकियों से..
सुकून की दूरियां अच्छी है।।
कुछ यादें तुम मेरी
संभाल रखना..!!!
खुश रहना और अपना
ख्याल रखना…!!
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो,
हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है,
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो।।
फ़ासले तो बढ़ा रहे हो मगर
इतना याद रखना,
मुहब्बत बार बार इंसान पर
मेहरबान नहीं होती.
लिपट लिपट कर कह रही है, ये जनवरी की आखरी शामे,
अलविदा कहने से पहले, एक बार गले से तो लगा लो।।

READ MORE………

Leave a Comment