100+Good Night Quotes In Hindi | शुभ रात्रि सुविचार | Free download

Good Night Quotes In Hindi : दोस्तों हम आपके लिए बेहतरीन गुड नाईट कोट्स इन हिंदी लाये है | आज की यह पोस्ट खास “शुभ रात्रि संदेश” पर बनायीं गयी हैं और इस Post में आपको मिलेगा अपने दोस्तों के लिए मीठे-मीठे सपनो, जीवन को प्रेरित करने वाले विचारों भरे “शुभ रात्रि सुविचार” जो आप अपने दोस्तों को आराम से शेयर कर सकते हैं दिन भर की थकान के बाद रात में हर कोई सुकून भरी नींद सोना चाहता है। जब हम अपने दिल के सबसे करीब व्यक्ति से अपनी बातें शेयर करते हैं, साथ ही उन्हें गुड नाइट विश करके सोते हैं। कहते हैं की रात को सोने से पहले कुछ अच्छे कोट्स पढने से ख्वाब अच्छे आते हैं।

Good Night Quotes In Hindi

good night quotes in hindi

Good Night Quotes In Hindi

“ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I Good Night”

“दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है, तुम भी लड़ो और उजाला करो I Good Night”

“जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं, उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है I Good Night”

“रात को मेहनत करने वाला ही, दिन के इम्तिहान में सफल होता है I शुभ रात्रि”

“रात को अच्छी नींद उसी को आती है, जो दिन में अच्छी मेहनत करता है I शुभ रात्रि”

“रात को अच्छी नींद उसी को आती है, जो दिन में अच्छी मेहनत करता है I शुभ रात्रि”

“जो मेहनत का सूर्य अस्त नहीं होने देते वही सफलता का सूर्य उदय देखते हैं। Good Night”

“रात नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है, जज़्बा रखो हमेशा जीतने का, क्यूंकि नसीब बदले न बदले, लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है I Good Night”

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
“Good Night”

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अँधेरे को,
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना।
“शुभ रात्रि”

पूरे दिन की मस्ती,
रात की यादों में ताजा हो जाती है,
दोस्त एक तेरे होने से मेरी,
हर खुशी ज्यादा हो जाती है ।
“शुभ रात्रि”

हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
“शुभ रात्रि”

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
“शुभ रात्रि”

Quotes 1

चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
सो जाओ मीठे सपनो में आप, सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।

Quotes 2

मेरे कृष्ण कहते हैं की तुम सोने से पहले सब को क्षमा कर दिया करो
मैं तुम्हारे उठने से पहले तुम्हें क्षमा कर दूँगा।

Quotes3

चाँद ने चाँदनी को याद किया, रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा तो हमने अपने सबसे प्यारे
दोस्त को याद किया||

Quotes 4

दुखो को कह दो अलविदा
खुशियों पर हो जाओ फ़िदा
चंदा की चांदनी और तारों की बारात है
सुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है। ”
शुभ रात्रि.

Quotes 5

ये चांदनी आपके सपने मे आये ये तारे आपको गीत सुनाये
इतना सुंदर हो सपने आपका की नींद मे भी आप मुस्कुराये||
शुभ रात्री!

Quotes 6

कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ,
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है I
शुभ रात्री!

Quotes 7

चांद निकला फिजाओं में
आसमान ने ओढ़ ली ओढनी सितारों की
सो गए हैं पंछी सारे और सुंदर हो गए नजारे
आप भी सो जाएं और देखे सपने निराले। ”
शुभ रात्रि

Quotes 8

बेगानों का साथ कुछ समय का होता है
अपनों का साथ जिंदगी भर का होता है
मायूस ना हो मेरे अजीज
पलके उठा कर देख
कोई तुझे याद करके सोता है। ”
शुभ रात्रि

Quotes 9

अक्सर गुम जाया करती है नींद उनकी यादों में,
कुछ तो राज़ ज़रुर है इन काली-काली रातों मे।
गुड नाइट

Quotes 10

सब लोग एक जैसे नहीं होतेकुछ पास होकर भी हमारे नहीं होते
और कुछ दूर होकर भी पराये नहीं होते||
” GOOD NIGHT

Quotes 11

खुब सुरत वो पल होता है जब दोस्तो का साथ होता है ।उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है जब वे दूर होकरभी अपने दोस्तो को याद करते है । शुभ रात्री

Quotes 12

इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले,
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से शुभ रात्रि.

Quotes 13

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतजार रात का,
की शायद सपनों मे आपसे मुलाकात हो जाए.

Quotes 14

तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं.
शुभ रात्रि!

Quotes 15

पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
Good Night !

Quotes 16

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि!

Quotes 17

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ.
Good Night.

Quotes 18

तनहा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे,
रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे,
आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे,
हम बस आपका इंतजार किया करेंगे.
शुभ रात्रि!

Quotes 19

आज आपकी रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढ़ती रही आपकी नजरे,
रब करे सपनो मे उनसे मुलाकात हो.
Good Night !

Quotes 20

मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है
सपनो के परदे, आंखों से हटाती है
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना
ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.

Quotes 21

आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है.
शुभ रात्रि!

Quotes 22

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है.
गुड नाईट!

Quotes 23

जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !

Quotes 24

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा.
गुड नाईट!

Quotes 25

अंधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सूनी हवेली काला आसमान,
बिजली कडकी आया तुफान,
रात हो गयी सो जा शैतान.
गुड नाईट!

Leave a Comment