Galat Fehmi Quotes In Hindi : GalatFehmi एक ऐसा शब्द हैं जिसे हमारी पूरी Zindagi बर्बाद हो जाती हैं जिसे गलतफहमी होती है उसे पता ही नहीं चलता कि उसे किसी से ग़लतफ़हमी हो गयी है GalatFehmi की वजह से हमारे रिश्ते टूट जाते हैं उनको जुड़ने मैं बहुत वक़्त लगता हैं दोस्तों आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा |

Galat Fehmi Quotes In Hindi
गलतफहमियों ने कर दी दोनो में दूरिया,वरना फ़ितरत का बुरा तू भी नही मैं भी नही..
काश हम उस पल थोड़ा ठहर जातेगलतफहमी का पर्दा हटा केसच्चाई में थोड़ा झाक लेतेतो शायद शायद आज हम साथ होते।
गलतफहमी की गुंजाइश नही सच्ची मोहब्बत में,जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है..
दोनों के बीच गलतफहमी किसी और की वजह से नहीं थीगलतफहमी से उन दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी.
सिर्फ हम है उसके दिल में,ले डूबी ये ग़लतफहमी हमको,दिल का बुरा हाल हो जाता हैजब प्यार की जगह गलत्फेह्मियाघर कर जाती है
रसा बीता, ज़िंदगी बीती…सब कुछ बीता लेकिन फिर भी…जो इश्क़ में बीती…वो इश्क़ ही जाने..या जिस पर बीती वो ही जाने…
गलतफहमी शायरी dosti
गलती तो हो गयी है,अब क्या मार डालोगे,माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे?
गलतफहमी का जहर इतना भयानक होता हैकि पल भर में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है।
ग़लतफ़हमी में है बेटा, के तेरा राज हैआके देख ले यहां कौन किसका बाप है..
गलतफहमी का जहर इतना भयानक होता है,कि पल भर में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है।
तुम कभी गलतफहमी में रहते हो,कभी उलझन में रहते हो,इतनी जगह दी है तुमको,तुम दिल में क्यों नहीं रहते हो…!!
गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन कोई नहीं,परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखें हिला दीजिए
रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरतेइनको हमेशा इंसान ही क़त्ल करता है…नफरत से, नज़रअन्दाज़ी से तो कभी ग़लतफ़हमी से!!
गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है,जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक क्षण में भुला देता है।
ग़लतफहमी है तुम्हे,कि हम बुरे है,हम तो बस तेरे बिना,बिल्कुल अधूरे है…
ज़रा सी गलतफहमी पर ना छोड़ो,किसी अपने का दामन,क्यूंकि ज़िन्दगी बीत जाती है ,किसी को अपना बनाने में…
गलतफहमी से बिगड़े रिश्ते सुधारना नहीं चाहिए,जो आपको समझ ही नहीं उसे समझाना नहीं चाहिए
गलतफहमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प हैं…कि हर ईंट सोचती है, दीवार मुझ पर टिकी है!!
उन्हें तो बहाना चाहिए था,हमसे दूर जाने का,इसलिए जान-बूझकर वो हमारे,बीच ग़लतफहमी ले आये…
शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े ही नाजुक होते हैंदोनों में बस एक ही फर्क होता हैशीशा गलती से टूट जाता है औररिश्ता ग़लतफ़हमी से टूट जाता है
समझने से पहले दोस्त न बनाएं,और गलतफहमी के बाद दोस्ती न तोड़ें।एक पल में मार देता है
दफ़न कर दी अपनी खुशियां तेरी खुशियों की खातिर,अगर यही मेरी गलती है तो बता मेरी गलती है क्या आखिर।।
शीशा और रिश्ता दोनों,नाज़ुक होते है,शीशा गलती से टूट जाता है,और रिश्ता ग़लतफ़हमियो से…
galat fehmi shayari in hindi
रिश्ता कोई भी हो,अगर भरोसा नही होगातो मजबूत भी नही होगा
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होतालाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होताग़लतफ़हमी रहती है थोड़े दिन फिरफिर इन आँखों में आसुंओं के सिवा कुछ नहीं होता..
फ़ासले बढ़े तो ग़लत फहमिया भी बढ़ गईउसने वो भी सुना जो मैने कहा ही नही..
फासले बढ़े तो गलतफहमियां और भी बढ़ गयीं,फिर उसने वह भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं…
डर एक गलतफहमी हैइसे वक्त रहते सुलझा लेनी चाहिएवरना जिंदगी उलझ जाती है..
गुरूर किस बात का साहब,आज मिट्टी के ऊपर,कल मिट्टी के नीचे….
न वो मिलता है न मैं रूकती हूँपता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल..
शीशे ओर दिल में सिर्फ़ एक ही फ़र्क होता है.वैसे तो दोनो नाज़ुक ही होते हैं,मगर..शीशा ग़लत से टूटता है ओर दिल ग़लत फहमी से..
galat fehmi shayari in hindi
जो भी है ग़लतफहमी मिटा दे,देनी हो अगर कोई सज़ा तो सज़ा दे,मगर नाराज़ होकर तुझे यू ना जाने दूंगा,सारे शिकवो को दूर कर अपना बना लूँगा…
अर्ज़ किया है-
दिलों में एक बार ग़लतफहमी हो जाये,
तो आपसी मनों में प्यार एकदम खो जाये.
छोटा सा साया था, आँखों में आया था…..हमने दो बूंदों से मन भर लिया…
तेरे जाने से जान से नही जाउँगा मेंग़लत फ़हमी है की तेरे बीना मर जाउँगा में…
गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,कभी हम नहीं समझे,कभी तुम नहीं समझ सके…
ग़लतफहमी का एक पल,इतना ज़हरीला होता है,जो प्यार भरे 100 लम्हों को,एक पल में मार देता है…
उम्र भर चलते रहे आंखों पर पट्टी बांध कर,,!!ज़िन्दगी को ढूंढने में ज़िन्दगी बर्बाद कर दी मैंने,,!!
गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है,जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक क्षण में भुला देता है।
रिश्तो की डोर कमजोर तब होती है,जब इंसान गलत फहमी मे पैदा होने,वाले सवालों का जवाब भी खुद ही बना लेता है.
हवा गलतफहमियों की हल्की सी चली थी,ईमारत मोहब्बत की पल में बिखर गयी,नीव कितनी मज़बूत थी मोहब्बत की,ख़बर उसे भी हो गयी, मुझे भी हो गयी
relationship galat fehmi quotes in hindi
गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,कभी हम नहीं समझे,कभी तुम नहीं समझे…
ज़रा से गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामनक्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में.
इस दुनियाँ में कोई किसी का नहीं होतालाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होताग़लत फहमी रहती है थोड़े दिनफिर आँखों में आँसुओं के सिवाऔर कुछ नही रहता…..
सीख लो ग़लतफहमियों को,नज़रअंदाज करना,अगर चाहते हो अपनी ज़िन्दगी को,हमेशा खुशियों से भरना…
उन्हें तो बहाना चाहिए था,हमसे दूर जाने का,इसलिए जान-बूझकर वो हमारे,बीच ग़लतफहमी ले आये…
उन्हें तो बहाना चाहिए था हमसे दूर जाने का,इसलिए जान-बूझकर वो हमारे बीच ग़लतफहमी ले आये.
कभी भी यह समझाने की कोशिश में अपना समय बर्बाद न करें किआप कौन लोग हैं जो आपको गलत समझने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अगर लगता है तुम्हे गलत हु मैं,तो सही हो तुम थोड़ा अलग हु मैं..
कभी भी पूरी समझ के बिना किसी को न चुनें औरएक छोटी सी गलतफहमी के कारण कभी किसी को न खोएं।
वो किसी की याद कर मुस्कुराया था उधर,मैं नादान ये समझा कि वो मेरा हुआ..
READ MORE……….
- motivational quotes in hindi
- emotional quotes in hindi
- Badalte Rishte Quotes In Hindi
- Best Friend Quotes In Hindi
- Life Quotes In Hindi
- Republic Day Quotes In Hindi
- Self Respect Quotes In Hindi
- Makar Sankranti Wishes In Hindi
- Happy Birthday Wishes In Hindi
- Smile Quotes In Hindi
- Love Quotes In Hindi
- Makar Sankranti Quotes In Hindi