Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi – नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi जो की आपको बेहद पसंद आएंगे | इन्हे आप अपने सीनियर और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
farewell shayari in hindi
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए
आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई, कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
आज आप हम से तो जुदा हो
जाओगे दुआ करते है जहा भी
जाओगे खुशियाँ पाओगे।
भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।
लोग आते है जाते है,
हर जगह नई यादें बनाते है,
आज तुम भी हमें,
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,
जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.
फिक्र करूं या जिक्र करूं,
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
farewell shayari for seniors
आपको विदा करने
आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें
क्यों छोड़कर जा रहे है?
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे,पर आशा है यही है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे।
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,
आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
Teacher farewell Shayari in Hindi
आज आप हम से तो जुदा हो
जाओगे दुआ करते है जहा भी
जाओगे खुशियाँ पाओगे।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप
हमारे दिल के पास आ रहे हैं
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज
से बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।
कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है
कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।
READ MORE………….