True Friendship Quotes in Hindi – नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आये है Friendship Quotes in Hindi दोस्तों, दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती का होता है दोस्ती एक ऐसा एहम रिश्ता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है हर व्यक्ति के जीवन में एक सच्चा दोस्त जरूर होता है जिससे हम अपनी पूरी बाते शेयर करते है जो जीवन भर बड़ी से बड़ी मुश्किल में आपके साथ रहता है और हर मुश्किल में दोस्त ही एक दुसरे का साथ निभाते हैं इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Dosti Quotes in Hindi, Best Friendship Quotes in Hindi, Friendship lines in hindi लेकर आये है

True Friendship Quotes in Hindi
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे,
मेरा दोस्त तो साथ हैं !
अच्छी किताब और सच्चे दोस्त
तुरंत समझ में नहीं आते !
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !
“शर्त लगी थी खुशी को एक अल्फाज में लिखने की,
लोग किताबे ढूंढते रह गए, हमने दोस्त लिख दिय
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना ,
दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना !
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए ,कोई स्कूल नहीं होता !
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश !
तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे अपनी झोली,
क्योंकि हम दोस्ती में कुछ भी ठुकरा नहीं सकते !
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !
बेस्ट फ्रेंड कोट्स इन हिंदी
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !
नादान से दोस्ती कीजिए
क्योंकि मुसीबत के वक्त कोई समझदार साथ नहीं देता !
अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है !
उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !
फर्क अपनी अपनी सोच में होता है
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती है !
दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !
अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता
है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल होता है !
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
की अगर कभी अकेले निकल जाओ तो लोगों के मन में सवाल आयेकी
इसका साथी कहां गया !
best friend quotes in hindi
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का खुदा होता हैं,
महसुस तब होता हैं,
जब वो जुदा होता हैं!
जैसे आपके दोस्त होंगे
वैसा ही
आपका भविष्य बनेगा !
अपने मित्र को उसके दोषों
को बताना मित्रता की
सबसे कठोर परीक्षा होती है !
प्यार का तो पता नहीं , मगर
एक दोस्त ऐसा जरुर होना चाहिए
जो हर मुसीबत में साथ दे !
सुख मै सो मिले
दुःख में मिले न एक
साथ कष्ट में रहे वही
मित्र है नेक !
जिंदगी में एक ऐसा दोस्त होना जरूरी है,
जो कहे “तू फिकर न कर में हूॅ तेरी LIC”
जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी !
मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं,
वे बहुत बेहतरीन है!
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
तेरे लिए दुआ करूँगा !
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !
for friendship quotes
“आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से काम दोस्त रखते हैं
मगर लाजवाब रखते हैं।
बेशक हमारी दोस्ती की माला छोटी हैं ,पर फूल उससे सारे गुलाब रखते है !
वक्त के पन्ने पलटकर
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुस्कुराते? थे सभी दोस्त मिलकर
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है !
दोस्ती एक ऐसा चोर होता है
जो आँखों से आंसू ,
चेहरे से परेशानी ,
जिंदगी से दर्द ,
और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले !
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !
नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं
इन्हे भी पड़े………