Fathers Day Quotes In Hindi | पिता के लिए अनमोल वचन {2023}

Fathers Day Quotes In Hindi – नमस्कार, आज हम लेकर आये है पिता के लिए अनमोल वचन दोस्तों, बच्चो के जीवन में पिता की अहम् भूमिका होती है एक पिता के घर की ज़िम्मेदारियों के साथ-साथ बाहर की दुनिया का भी बहुत बड़ा बोझ होता है। जिससे उनकी छवि एक कठोर और एक सख्त दिल वाले व्यक्ति की लगती है, मगर असल में नारियल जैसे दिखने वाले पिता के अंदर मुलायम होते है और मां के ममता जैसा ही स्नेह भरा होता है इसलिए आपके लिए कुछ बेहतरीन पिता के लिए कोट्स और सुविचार लेकर आये हैं।

Fathers Day Quotes In Hindi

Fathers Day Quotes In Hindi | Fathers Day Wishes in Hindi 

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

एक पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखता है
और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है।

पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

पिता नारियल की तरह होते हैं। भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें
पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।

पिता के लिए शायरी

थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।

शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।

भले ही एक पिता कितना भी नाराज़ हो जाये पर
अपने दिल से अपने बच्चे की हर गलती माफ़ कर देता है।

fathers day wishes in hindi

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों |

जो चाहूं वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नहीं देखा।
हैप्पी फादर्स डे

पिता के लिए कुछ शब्द

कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा |

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिंदगी को तराश के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है,
हर दुःख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवंत प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
Happy Father’s Day

अगर मैं रास्ता भटक जाऊँ,
तो मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होंगी,
नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Happy Father’s Day

Father Quotes in Hindi

जब सुबह घर से निकलते हैं
तो किसी की किताब, किसी की दवाई
और किसी के खिलौने को पूरा करते हैं
और घर भर के सपने पिता के होते हैं।
Happy Father’s Day

पिता की दौलत नहीं,
पिता का साया ही काफी है।
Happy Father’s Day

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर से राह दिखाना।
आपकी जरूरत मुझे
हर पल हर कदम पर होगी
Happy Father’s Day Papa |

असली सैंटाक्लॉज तो पिता होता है,
जो बच्चों को एक दिन नहीं जीवन भर ख़ुशियाँ देता है।
हैप्पी फादर्स डे

मेरे पहचान है मेरे पापा,
मेरे हर खुशी है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक
वो मेरे जान है मेरे पापा।
Happy Father’s Day

पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो
पर छाया हमेशा ठंडी देता है।
हैप्पी फादर्स डे

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment