Father Daughter Quotes In Hindi : नमस्कार,दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Papa Beti Quotes In Hindi तो अगर आप Papa Beti के कोट्स खोज आरहे है तो हम बिलकुल सही जगह आये है

Father Daughter Quotes In Hindi
बेटा भाग्य से होता है लेकीन .
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं
बेटिया तो लक्ष्मी का रूप होती हैं,,
जिस घर में भी होती हैं,
उस घर में हमेशा
बरकत ही होती है
बेटे बाप की जमीन बांटते है
और बेटियां हमेशा
बाप का दुख बांटती है
हर बेटी के भाग्य में माता पिता होते है
लेकिन हर माता-पिता के
भाग्य में बेटी नहीं होती
जो लोग दहेज में पैसे
मांगते है उन्हें भीख दीजिये
अपनी बेटी नही
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो
बेटियाॅं भी घर में उजाला करती हे
बेटी के लिए ना जाने
कितनी परेशानियाँ सहता है पिता
अपनी फूल जेसी बेटी के लिए
ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता
जिक्र जब-जब ससुराल में
पापा का आता है बिटिया का
मन भारी हो जाता है
दूर रहकर भी एक दूजे
की फ़िक्र नहीं छूटती
यह ऐसा हीं नाता है
बेटियां जिस घर भी जाती है
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है
बेटी के हावभाव से उसके
दिल की बात पढ़ लेते हैं पिता..
उसकी जिद पूरी करने के लिए
कुछ ना कुछ कर लेते हैं पिता
बेटी और पिता का प्यार status
काश पापा मैं बड़ी हीं नहीं होती..
काश दूरियों की ये मजबूरी नहीं होती..
आपके कंधे पर बैठकर घूमती शहर..
ना कोई जिम्मेदारी होती, ना कोई फ़िक्र होती
बाप पेड़ तो बेटियां
कलियों की तरह होती हैं
खिलने पर दोनों ही एक
दूसरे से जुदा होती है
बेटी की जिंदगी में कहाँ
कोई पिता की जगह ले पाता है..
जिन जिम्मेदारियों को पिता
उठाता है उसे कोई कहाँ निभा पाता है
उम्र बढ़ने के साथ बेटी की
ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है
मानो या ना मानो पिता
पुत्री के रिश्ते को समझना
आसान नहीं है.
आप ही कहो किसके दिल
में एक प्यारी सी बेटी का
अरमान नहीं है
जब भी कोई मुकाम हाँसिल
करती है, तो पिता को
बताती है बेटी
पहले पापा की तारीफ करती है
फिर खुद पर इतराती है बेटी
बेटी से ही आबाद हैं,सबके घर-परिवार
अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार
बेटे अक्सर चले जाते है
माँ बाप का दिल तोड़कर
बेटियां तो गुजारा कर लेती
है टूटी पायल भी जोड़कर
हर बेटी अपने पिता के
लिए परी होती है
घर को खुशियों से भरने वाली फुलझड़ी होती है
पापा आज भी रातों को
आपकी प्यार की थपकी मुझे
सुला देती हैं
मुश्किलों में आज भी आपकी
उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती है
father love daughter quotes in hindi
ना पूछो पिता और बेटी से
कन्यादान की ख़ुशी और गम
इस पर जितनी कहानी लिखो
उतना पड़ जाएगा कम
हर किसी की किस्मत में
कहां होती है बेटियां
भगवान का आशीर्वाद हैं
ये नसीबों से ही मिलती है
“जिनके पिता ना हो वो
बेटियाँ पिता का महत्व
अच्छी तरह जानती है
पिता के बिना दुनिया बेमतलब
के सवाल करती है यह पहचानती है
बेटी की हर ख्वाहिश
कभी पूरी नहीं होती
फिर भी बेटियाँ कभी
अधूरी नहीं होती
बेटी न हो कोई फूल हो
जैसे पूरे घर को वो
हरा भरा रखती है
ससुराल जाने के बाद बेटी
को पापा की महत्व ज्यादा समझ
में आती है उन्होंने बेटी की जिद
और सपनों को कैसे पूरा किया
यह जान जाती है
किसी लड़की को सबसे ज्यादा
प्यार करने वाला एक मात्र
पुरुष पिता ही होता है
वो तो शादी करवाना फ़र्ज़ होता है
पिता का वरना पिता का बस
चले तो वो अपनी बेटी को
कभी खुद से दूर ही ना जाने दे
घर का बड़ा होना ज़रूरी नहीं होता
जिसके घर में बेटी है
वो हर पिता धनवान है
तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से मिलती है
जिसे मिल जाए उसकी दुनिया खिलती है
emotional father daughter quotes in hindi
मुश्किल होता है पापा और
बेटी के रिश्तों को
शब्दों में बयान करना
क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं
से तरबतर होता है
माँ के लिए उसकी बेटी
किसी खजाने से कम नहीं होती
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है
कि वह आपकी गोद में ना समाए
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो
सकती कि आपके दिल में ना समा सके
एक माँ और बेटी का हमेशा
एक अलग ही रिश्ता होता है
जो उनके दिलों से जुड़ा होता है
बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं
लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ
जाता है कि पापा हमेशा सही थे
एक-दूजे को देखते हीं दिल का हाल जान लेते हैं
बाप-बेटी दुःख-सुख आँखों से पहचान लेते हैं
लड़कियां खिलौना नहीं होती
जनाब पिता तो यूँ ही प्यार से
गुडिया कहते हैं.
बेटों से बिल्कुल कम नहीं होती है बेटियाँ
ये बात, पापा हरदम बताते हैं
इसलिए वो बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं
बिन बताए वो हर बात जान जाते है
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है
कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं
papa ke liye kuch line
तुम आँखों से अपनी
तकलीफ कहना पापा
मैं आँखों से तुम्हारा हर
दर्द समझ लूंगी पापा
तेरे आने से जो आई थी मेरे
आंगन में बहार याद आती है
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो
पायल की झनकार याद आती है
बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है
तो बेटी अपने पिता के करीब होती है
शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि
पिता और पुत्री एक-दूसरे की
दिल से कितनी कद्र करते हैं
उनके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
एक पापा का प्यार कभी कम नहीं होता
जिसके पिता नहीं होते हैं
उस बेटी को पापा की कमी हमेशा
खलती हैक्योंकि पिता बेटी पर
आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं
अपनेपन का पाठ वो सिखाते हैं,
आखिर पिता हैं वो इसलिए
बस प्यार की बात वो बताते हैं.
मेरी पहचान है मेरे पापा,
मेरे आसमान है मेरे पापा,
जो है लाखों में एक वो
मेरी जान है मेरे पापा
बिना उसके एक पल भी गवारा है,
पिता ही साथी है पिता ही सहारा है.
ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये
बस सलामत रहे पापा,
ऐसी दुआ चाहिये
पिता वो है जो आपको गिरने
से पहले थाम लेता है, और
आपको फिर से कोशिश करने
के लिए कहता है
shayari on father and daughter in hindi
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख
न आते, अगर बेटी को बाप से अलग
हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता
एक बात सामान होती है बाप
और बेटी में की दोनों को ही अपनी
गुडिया से बहुत प्यार होता है
पिता और बेटी का रिश्ता अजीब है
मिलते भी नसीब से है और
बिछड़ भी नसीब से जाते हैं
बेटी की किसी ख्वाहिश पर
एतराज़ नहीं करता, वो पिता
ही है जो बेटी को कभी
नाराज़ नहीं करता
पिता और बेटी का रिश्ता
दुनिया का सबसे अनमोल
और एहम रिश्ता होता हैं
बेटा भाग्य से होता है लेकीन
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं
पिता के जीवन का
सफर संवर जाता है
जब बेटियां उस
सफर में साथ होती हैं.
ज़िन्दगी जन्नत से कम नहीं होती
जब तक बेटी का बाप ज़िंदा है
बेटी वो फूल है आँगन का जिसे
देख कर पिता के होंठ मुस्कुराते है
और जीवन महक जाता है
अपनी तोतली जुबान से जब
पापा-पापा बोलती है
तो पिता फूला नहीं समाता है
जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है
पिता खुद को बेटी के
और ज्यादा करीब पाता है
father missing daughter quotes in hindi
पापा ने ही सिखलाया.
मुश्किलों से ना घबराकर..
मुश्किलों को आसान बनाकर.
जीवन जीना क्या होता है
बाप की तरह कोई और बेटी
का ख्याल रख पाए,
यह बात तो बस एक
ख़याल सी लगती है.
बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा
बड़ा रहता है, वो धुप में भी
बेटी के लिए छाव बन कर
खड़ा रहता है.
बेटी चाहे जितंनी बड़ी हो जा
, पर पिता की अपनी बेटी को
ले कर चिंता और प्यार
कभी कम नहीं होता
बस बेटी की ख़ुशी ही इसका
ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही
कहा है बाप-बाप होता है
चली जाए चाहे बेटी पराए घर पर
पिता का घर कभी बेटी के
लिए पराया नहीं होता
वो पिता अपनी तक़दीर को
कभी नहीं कोसता
जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है
मैं पतंग पापा है डोर पढ़ा लिखा
चढ़ाया आकाश की ओर
खिली काली पकड़ आकाश की ओर
पापा पल पल प्यार देते है
अपनी ज़िन्दगी हम पर वार देते है
father daughter sad quotes in hindi
पिता के साथ में सुकून मिलता है
ज़िन्दगी खुशनुमा लगती है
जीने का जूनून मिलता है
अपने बच्चों का बोझ वो कंधे पे
उठा लेता है, वो पिता है
बच्चों के लिये हर गम उठा लेता है
बेटी हूँ मैं, मेरी बस इतनी कहानी है
मेरी दुनिया माँ से शुरू
और पिता पे खत्म है
न हो तो रोती हैं जिदे
ख्वाहिशों का ढेर होता हैं
पिता हैं तो हमेशा बच्चो
का दिल शेर होता हैं.
जन्नत का हर लम्हा दीदार होता है
जब जब पिता साथ होता है
एक बाप जब बेटी के सर पर
हाथ रखता है, तो बेटी के सर
का सारा बोझ अपने सर ले लेता है
अपनी खुशियों को छोड़कर,
आपने मेरे सपने हैं सजाए
खुशनसीब हूं मैं, दुनिया के
सबसे अच्छे पापा पाए
जब मम्मी डांट रही थी,
तब कोई चुपके से हंस रहा था
वो थे मेरे पापा,
हैप्पी बर्थडे टू यू मेरे पापा
बेटियां जिस घर भी जाती है,
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है
बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती है
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है
READ MORE……….