Fake People Quotes In Hindi | दिखावटी लोग स्टेटस {2023}

Fake People Quotes In Hindi : नमस्कार , दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Fake People Quotes In Hindi दोस्तों, आज कल दो तरह लोग होते हैँ। कुछ लोग अच्छे भी होते है और कुछ लोग अच्छे होने का सिर्फ दिखाबा करते है।

Fake People Quotes In Hindi

सच्चे लोग तुम्हें ऊपर उठने के रास्ते दिखाएंगे किन्तु दिखावे की दुनिया हमेशा नीचे गिराने की कोशिश करती है।

नकली लोग अक्सर मोहब्बत की माला जपते रहते हैं, आंखें खुली रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।

अक्सर नकली लोग ही असली की सही पहचान करना सिखा देते हैं, कुछेक को आस पास रखना चाहिए!

लोगों की हरकतों पे नज़र रखना सीखो, शब्दों को शक्कर में घोला जा सकता है कर्मों को नहीं।

मुखौटा पहनने वालों से दूरी बनाए रखना, इनके मुखौटे के पीछे की गंदगी झेल नहीं पाओगे।

नकली लोगों से बेहतर वो अजनबी होते हैं को थोड़ी देर के लिए ही सही असली मुस्कान छोड़ जाते हैं।

बेहतर है कि तुम खुद ही दूर हो जाओ, नकली लोग और चीजें मुझे पसंद नहीं हैं।

एक बार मेरा यकीं तोड़ने वालों को जीवन तो क्या अपनी यादों में भी जगह नहीं देते हम।

उन लोगों से सौ गज दूरी बनाए रखो जो सिर्फ़ खुद की परवाह करते हैं।

दिखावटी लोगों की एक ही पहचान है, जहां जाते हैं नकारात्मकता फैलाते हैं।

तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए रखना, इनको दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है।

तुम्हारे दिखावे का नाटक कितना भी दमदार क्यों ना हो तुम्हारी सोच की बदबू असलियत बता देती है।

मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे, सारे दिखावटी लोगों का मुखौटा उतर जो जाता है।

नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो।

ज़िन्दगी में लाने से पहले एक बार परख लेना लोगों को, आजकल शेर की खाल में भेड़िए बहुत मिलते हैं।

जो दिखता है उसपर भरोसा मत करो, इश्तेहारों की दुनिया अक्सर झूठी होती है।

झूठे लोग स्टेटस

मुसीबत में साथ देने
वाला दोस्त चाहिए
मुसीबत में फसा देख
मजा लेने वाला नहीं

कुछ मतलबी लोग,
दोस्ती तो सिर्फ हेल्पलाइन
नंबर समझते हैं,
जब जरूरत पड़ी
तो कांटेक्ट कर लेते हैं ।
जब जरूरत ना पड़े
तो भूल जाते है

टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता
जो ख़ास होता है,
हजारों यार बनते है,
जब पैसा पास होता है

दोस्ती में गद्दारी नही
और गद्दारो से दोस्ती नही

आपकी सफलता की
क़ामयाबी मात्र से ही
आपके कुछ मित्र
आपके दुश्मन बन जाते हैं।

जिन्दगी के रंगमंच में,
अदाकारी क्या
खूब निभाते हो!
सामने वफा, पीछे दगा
मेरे दोस्त….
ऐसा हुनर कहाँ से लाते हो

सलाह देने वाले दोस्त तो
बहुत मिल जाते हैं,
मगर साथ देने वाले दोस्त
बहुत कम मिलते हैं

जो दोस्ती केवल
मतलब के लिये होती हैं,
वो ज्यादा देर तक
नहीं टिकती

मतलबी है, ये
जमाना सारा, और
“मतलब का है, ये
पल दो पल का याराना

जो अपने दोस्त
की बुराई को
शौक से सुनता हो,
वो दोस्त कभी दोस्त नही होता

वो पहले का अकेलापन
ही अच्छा था
अब जो ये कुछ दोस्त बनने के बाद का
अकेलापन है ना
बहुत चुभता है

दोस्त तो बहोत बनाए मगर,
दोस्ती किसी से नही मिली

अनजाने सफर में
वोह हमसफर बन गए..
केहते थे मंजिल तक साथ निभायेंगे.
मुश्किल रासतों पर अकेले
छोड कर चले गये.
ए मतलबी रिश्ते क्यों दोस्ती
का नाम खराब
कर रहा है तू

मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी

जहां बस्ती है दिलों में
दोस्ती उस नगरी में
क्या कर रहा है तू.

रातों को तकिया भिगोया है !
कोई जग ना जाए इसलिए
खुद को पकड़ के खुद को ही चुप कराया है

प्यार से दूर दूर का
वास्ता नहीं
मैंने तो अपने दोस्ती
में भी धोखा खाया है

खुला दुश्मन अजीज है मुझे
मगर नक़ाब ओड़े दोस्तों से डर लगता है

दोस्ती की जरूरत है
दोस्तों की नही

तुमको शायद याद नहीं
इक वादा तुमने भी किया था,
हां गलत हूँ मैं, तो गलत ही सही,
दोस्ती तोडने का इरादा
तुमने भी किया था

धोखे बहुत खायें है दोस्ती में हमने,
सबको प्यार में धोखे मिलते है,
और हमें दोस्ती में मिले,
पर दोस्ती से नफ़रत कभी नही हुई,
उनकी दोस्ती भले दिखावे की थी,
पर हमने तो दिल से निभाई थी।

मेरी दोस्ती का फायदा
उठा लेना क्यूंकि,
मेरी दुश्मनी का
नुकसान सह नही पाओगे

मासूम होते हैं कितने
दोस्ती के रिश्ते से अंजान होते हैं।
खुद गद्दारी करके,
दोस्त के चेहरे पर उदासी का
कारण पूछते हैं

मेरे दोस्त ज़रा संभल कर
अपने ज़ख्म खोलना यहां तुम
ये गलियां अकसर नमक के
शहर की ओर ले जाती है

साथ तो ज़िन्दगी भी छोड़ देती है
फिर ये इंसान क्या चीज है

समय समय का खेल है…
अपनो के दुश्मन और
दुश्मनों के अपने हो रहे है हम

स्वार्थी लोग शायरी

दोस्ती पर से भी भरोसा
उठ गया मेरा,
जब किसी दोस्त ने
पहचानने से इंकार किया.

दिये थे हमने मौके हजार
पर कदर न की कभी तुमनें यार
देखो समय अब वो आया ह
जब तूने मुझको याद किया और हमने तेरी झूटी
यारी को नकारा है।

तुम प्यार की बात करते हो
मैंने यार बदलते देखे है
मतलब पड़ने पर इनके
किरदार बदलते देखे है

बहुत प्यार दिखाया मैंने
खुद को गिराया बेकार में,
तब तु नहीं समझी,
अब में नहीं समझुगीं
दोस्ती गई बाढ़ में
दुश्मनों से भी ज्यादा
खतरनाक होते हैं वो लोग
जो दोस्त बनकर आपको
धोखा देते हैं

अगर मेरी बंदी
में उससे बोहत प्यार करता हु
और मेरे फ्रेंड उससे
पटाने की कोशिश करे
और वह आपको पता चले
तो यार दिल से बुरा लगता है
की ऐसे फ्रेंड किस काम के
जो अपने फ्रेंड का ही गला घोट दे

अब दोस्ती के लिए सिर्फ
मैं ज्ञान दूंगा
कोई ऐसा दोस्त ही नहीं
जिस पर मैं जान दूंगा

Note : निचे दी गयी लिंक से Telegram ग्रुप में भी ज्वाइन हो सकते हूँ

READ MORE……….

Leave a Comment