51+ Failure Quotes In Hindi | Failure Shayari In hindi | Free Status

Failure Quotes In Hindi : नमस्ते , आज की पोस्ट में हम लेकर आये है Failure Quotes In Hindi, दोस्तों असफलता ( Failure ) यह हमे बताती है कि प्रयास में कहीं थोड़ी कमी रह गई है ओर असफलता ही इंसान को मजबूत बनाती है कि वह जीवन बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सके ओर असफल होने पर नकारात्मक विचार कभी ना सोचे बल्कि डबल उत्साह के साथ प्रयास करें। सफलता आपकी कदम चूमेगी | हम आशा करते है आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आएगा |

 Failure Quotes In Hindi

Failure Quotes In Hindi | Failure Shayari In hindi

सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,
और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है
सच्चा लीडर वह होता है
जो असफलता की जिम्मेदारी ख़ुद ले
और सफलता का श्रेय अपनी टीम
के सदस्यों को दे।
आख़िर आदमी के पास एक ही
तो ज़िंदगी होती है—प्रयोग के लिए भी और
जीने के लिए भी। तो क्यों आदमी
एक प्रयोग की असफलता को
ज़िंदगी की असफलता मान ले
जिस देश की जनता सोई हुई हो
तो राजा अपनी असफलता पर भी
ताली बजवा ही लेता है.
खुद को छोड़ अगर दूसरो पर भरोसा जताओगे,
तो हमेशा असफलता को ही अपने गले लगाओगे।
जिंदगी में असफलता मिलनी भी जरुरी हैं,
क्योंकि यही आपको और
बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती हैं।
एक बात बोलूं तुम मुझे हर्ट करो या मैं तुमको हर्ट करूं दोनों सिचुएशन में दर्द मुझे ही होता है।
जीवन में आदत हो बस चलने की ,
मुसीबतों से गिरकर संभलने की ,
दुःख और असफलता से निकलने की ,
हर परिस्थितियों के अनुसार ढलने की।
असफलता कभी अंत नही होती जीवन की ,
ठोकरे या बाधाएं कभी खत्म नहीं होती जीवन की,
परिस्थितियां होती ही हैं बदलने के लिए ,
एक नई शुरुआत हमेशा होती है हर अंत की।
असफलता की चुनौती को
दिल से स्वीकार करो,
रखकर हौसला, मुश्किलों पर
जोरदार वार करो…
सफलता एक अच्छा शिक्षक नहीं है,
विफलता आपको विनम्र बनाती है।
मैं असफलता को स्वीकार कर सकता हूँ ,
हर कोई किसी ना किसी चीज में विफल होता है .
लेकिन मैं प्रयास ना करना नहीं स्वीकार कर सकता .
हद है यार प्यार भी हम ही करें निभाए भी हम ही और छोड़कर वह चला जाए तो रोए भी हम ही ।
जो व्यक्ति बार-बार असफल होने पर भी हिम्मत नहीं
हारता वो एक दिन सफलता के दर्शन कर ही लेता हैं।
मेरी तकलीफ को तो सिर्फ मेरा ऊपर वाला ही समझ सकता है लोगो ने तो सिर्फ मेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा देखा है
बार बार असफल होने पर भी
उत्साह न खोना ही सफलता है.
असफलता एकबार फिर से शुरू करने
का अवसर है, इस बार अधिक बुद्धिमानी से।
बदनामी करने का हक़ दिया तुझे
क्यों की बराबरी तोह तू कर नहीं सकता।
असफलता और सफलता में बहुत ज्यादा दूरी है,
पर सफलता पाने के लिए धैर्य का होना जरूरी है.
असफलता अनाथ होती है लेकिन
सफलता के बहुत रिश्तेदार होते है.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
आलस व्यक्ति को असफलता की ओर ले जाता हैं
इसलिए बेहेतर होगा की आपका इसका त्याग कर दे।
उसे दुनिया याद है पर उसे में याद नहीं।
हालत जो भी हो हम रुकेंगे नहीं गिर कर उठ जाएंगे पर झुकेंगे नहीं!
सफलता अंत नहीं है ,
असफलता घातक नहीं है :
लगे रहने का साहस ही मायने रखता है.
मोहोब्बत तोह सिर्फ मुझे हुई थी उसको तो बस तरस आया था मुझ पर।
बदल दी है मैंने अपनी दुनिया
अब मैं लोगों से उनका वक़्त नहीं मांगता।
खुदा करे तुझे मुझसे बेहतर मिले पर तू मेरे लिए ही तड़पे।
मत करो मेरी बात जा कर पीठ पीछे कोने में वरना ज़िन्दगी गुज़र जायगी बस रोने में।
असफलता मुझसे कभी आगे नहीं निकल पायेगी,
यदि मेरा सफल होने का दृढ़निश्चय पर्याप्त मजबूत है.
दिल तो था ही नहीं पास मेरे ए दोस्त यह जो तुमने तोड़ा है वह भरोसा था मेरा !
गुज़र गया आज का भी दिन रोज की तरह
न उन्हें ख्याल आया.
वोह लोग भी मुझे बदला हुआ कहते है
जो खुद पहले जैसे नहीं रहे।
सफलता एक खूबसूरत प्रेमी की तरह है
परन्तु यह हमें किसी भी समय छोड़ देगी,
पर असफलता एक अद्भुत माँ की तरह होती है,
यह हमें जीवन भर के लिये कुछ महत्वपूर्ण
सबक सिखाएगी.
‘असफलता’ के समय
‘आंसूं’ पोंछने वाली एक ‘अंगुली’
उन दस ‘अंगुलियों’ से अधिक महत्वपूर्ण है,
जो ‘सफलता’ के समय एक साथ
ताली बजाती है.
असफलता पर अनमोल वचन
आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत
असफलता नामक बीमारी को मारने के लिए
सबसे बढ़िया दवाई है।
जिसके लिए अपनी नींद हराम की
वोही हरामी निकली।
कभी-कभी युद्ध हारकर आपको युद्ध जीतने
का एक नया तरीका मिल जाता है।
कल तक जो हमारी लाइफलाइन थे
आज वही किसी और के लिए ऑनलाइन हैं।
तुम जवाब देना सिख जाओ लोग
औकात में रेहना सीख जायेंगे।

READ MORE…….

Leave a Comment