Dua Quotes in Hindi | दुआ पर सुविचार {2023}

Dua Quotes in Hindi – नमस्कार, हम आज के आर्टिकल में लेकर आये है कुछ बेहतरीन दुआ पर सुविचार दोस्तों, दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए भगवन से दुआ ना करता हो लेकिन आज कल बहुत लोग ऐसे भी होते है जो दूसरों की भलाई के लिए दुआ मांगते हो और कुछ लोग अपने परिवार वालो के लिए, दोस्तों के लिए और अपने प्यार के लिए दुआ मांगते है आशा करते है आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आएगा |

Dua Quotes in Hindi

Dua Quotes in Hindi | Dua Shayari in Hindi

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है.

ना जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है.

ख़ुदा तुझे खुशियों से ऐसे नवाज दें,
कि आपकी लब पर कोई दुआ न आये.

जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है.

काश!!! हमारी दुआओं का इतना असर हो जाये,
हमारे दिल का हाल जो है वो उनको खबर हो जाये.

सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा.

सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर,
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद.

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ए खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे.

दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है.

तुम्हारा हर दिन मुस्कुराता रहे और हर शाम गुनगुनाती रहे,
मेरी दुआ है कि जो भी तुझे ज़िन्दगी में मिले उसे तेरी याद सताती रहे..

2 line dua shayari in hindi

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है
दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है !

अपनी दुआओं में मुझे याद रखा करो दोस्तों,
सुना है दोस्तों की दुआएं फरिश्तों सा काम करती हैं.

हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं तो
दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है.

काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से.

मुझे याद रखना दुआओं में यारों,
बहुत दूर इक दिन चला जाऊँगा मैं.

अब क्या मांगू खुदा से, तुझे मांगने के बाद,
मुझे तो लगता है मेरी हर दुआ क़ुबूल हो गई..

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं.

मुद्दते हो गई है खता करते हुए
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए.

ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गये,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.

दुआ में दोस्तों की खुशियाँ माँगता हूँ,
उन्हें खुश देखकर, मैं खुश होना जानता हूँ.

अपनों के लिए दुआ शायरी

मैंने तो हर दुआ में यही माँगा,
उसकी हर दुआ कुबूल हो.

दिल से भेजी है दुआ रब से जरूर टकराएगी,
मेहनत कर रहा हूँ न जाने कब तक़दीर बदल जायेगी.

सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है,
धरती पर सिर रखा और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है.

न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है.

दुआ है कि वो मेरी जिन्दगी में आये,
कब तक ख़्वाबों में उनका दीदार करें.

जिसे बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है,
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है.

जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे,
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो.

दिल से मांगो तो हर दुआ कबूल होती है,
दिल से कभी किसी के लिए कुछ मांग कर तो देखो.

दौलत वालों को दवा मिल जाती है,
ग़रीबों के हक़ दुआएं हमेशा कबूल हो.

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में.

दुआ शायरी दो लाइन

दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।

सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद

मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं.

दुआ में दूसरों की खुशियां मांग कर देखो,
उनकी ख़ुशी में खुद खुश होकर देखो..

मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं.

दुआ को केवल मुसीबत में मांगने के लिए नहीं,
बल्कि जीने का तरीका बनाओ..

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment