Dikhawa Quotes In Hindi | दिखावा शायरी {2023}

Dikhawa Quotes In Hindi – नमस्कार, आज हम आपके लिए लेकर आये है Dikhawa Quotes In Hindi दोस्तों, अपनी जिंदगी में हर कोई थोड़ा सा दिखावा तो करता ही है, इसलिए दिखावे से बचे और एक रियल जिन्दगी जीने का प्रयास करे और दिखावा करने से हम सच को बिलकुल नहीं समझ पाते है और झूठ इंसान को गलत रास्ते पर ले जा सकता है, इसलिए दोस्तों दिखावे की जिंदगी से दूर होकर सच में जिंदगी को जीना चाहिए। इसलिए आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है

Dikhawa Quotes In Hindi

Dikhawa Quotes In Hindi

इतना भी दिखावटी
मत बन इंसान की
हकीकत से तू कभी
मिल ही ना सके..!

तुम्हे क्या बताएं अपने
राज-ऐ-गम जनाब
फितरत तो तुम्हारी
भी दिखावे की तरह है..!

क्या उम्मीद रखना उन
दिखावटी हमदर्द से
जो दर्द में असली
रंग दिखाया करते है..!

इस दिखावे की दुनिया
में मोहब्बत ना दिखा
तेरी फितरत में आज भी
मतलब का खंजर होगा..!

इस फरेबी दुनिया
से हम दूर जा रहे है
जिंदगी की कठिन राहो
पर हम चलते जा रहे है..!

तब लफ्जो के मायने बदल जाते है
जब सच आता है सामने
तो झूठ के मायने बदल जाते है..!

ताक पर रखकर अरमानो
को खेल रहे है जज्बातो पर
यह जमाना तंग कस्ता है
एक दूसरे के विचारो पर..!

हर कलम की नोक पर
किसी का नाम होता है
मोहब्बत में दिखावटी
चीजो का जाम होता है..!

मेरा दिल रखने के लिए
तुम छलावा ही कर लेते
प्यार तो तुम करते नही
पर दिखावा ही कर लेते..!

अपना वही है जो
अपनो को पास लाए
बाकी सब तो जिंदगी में
फरेब के रिश्ते कहलाए..!

दिखावे के रिश्ते शायरी

दूसरो पर छीटाकशी
और अपना दामन साफ है
दूसरो की गलती महापाप
और अपना अपराध साफ है..!

दिखावटी यह जमाना है
दिखावटी सपने बुनता है
दिखावटी चेहरो पर
दिखावटी मुखड़ा ही खिलता है..!

दुखो का बाजार
खोल रखा है मैने
कोई मुस्कुराहट दे
दो दिखावे के लिए..!

मुझे जरूरत नही है
अब तुम्हारे दिखावे की
मैने तो सच का आइना
कब का देख लिया है..!

दिखावा तो यहां आजकल
हर शख्स करता है
मुझे तो वो चाहिए जो
मेरी सादगी पर मरता है.!!

दिखावा मत करो
खुद के होने का
मुझे पता है तुम जा

दिखावे का प्यार करने
वाले से अच्छे तो वो लोग हैं
जो मुंह पर सच बोलते हैं
और नफरत दिखाते है..!

इस फरेबी दुनिया के फसाने बहुत है
और आजकल के लोगो के
चेहरे पर मुखोटे बहुत है..!

तुम झूठ कहना हम सच मान लेगे
तुम हमदर्दी का दिखावा करना
हम उसे मोहब्बत समझ लेगे..!

व्यवहार तब तक है जब तक सम्मान है
आप सम्मान करना भूल जाओ हम
आपके व्यवहार को भूल जाएंगे..!

दिखावा पर स्टेटस

लोग कुछ इस कदर दिखावटी बन जाते हैं
एक कदम मयखाने में रखते है
और दूसरा मंदिर में दिखाते है..!

किरदार सबका दिखावटी
चेहरा हर एक बनावटी
मिजाज धीरे-धीरे सख्त
होने लगा है आओ चले दोस्तो

इंसान की क्या बात करे
मन मैला और वाणी साफ रखे
इसे क्या ही दौर कहे
जो तानो से अपनी बात कहे..!

ये सोचकर दिल मेरा
जोर से धड़कता है
जान से प्यारा चांद
किसी और के छत
पर चमकता है..!

बिठाकर मतलब की कश्ती
पर मुझे डुबाना चाहते है
मेरे कुछ अपने जो मुझे झूठा
दिलासा देकर गिराना चाहते है..!

पवित्र रिश्ते पर उसने
खुद कलंक लगाया है
छीन के मेरा सब कुछ
मुझे रंक बनाया है..!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

READ MORE ………

Leave a Comment