Dard Status In Hindi | गम भरी शायरी 2023

Dard Status In Hindi – नमस्कार, दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Dard Status In Hindi लेकर आये है दोस्तों, हर इंसान चाहता है कि उसे जीवन में कभी भी दर्द ना मिले , लेकिन सच्चाई यहि है कि दोस्तो, Life मे अगर खुशि है तो दर्द भी होता है । हर इंसान की जिंदगी में कभी न कभी दर्द भी आ ही जाता है। आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा |

Dard Status In Hindi

Dard Status In Hindi

dard shayari 2 line

मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है, खनकती है, खनक कर टूट जाती है

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता ।

आजकल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मों का,
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं !

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है

समझाया था मैंने उसे की वो ही मेरी ज़िन्दगी है…
चला गया मुझे छोड़ के ये जानते हुए की वो ही मेरा सहारा था

जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था !
बे रहम तूने वार किया वो भी दिल ही वार किया !

जब सीना ग़म से भोजल हो और याद किसी की आती हो..
तब कमरे में बंद हो जाना और चुपके चुपके रो लेना.

जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी !
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा !

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी सर्मिन्दा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है !

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है..

zindagi dard bhare status

किसी से न करेंगे प्यार इस तरह,
न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह.

लाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ए यार….
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अब भी बाकी है..

हकीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ !
आजकल मैं अपनों में ही कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ !

उसने मेरी हथेली पे अपनी नाज़ुक सी ऊँगली से लिखा मुझे प्यार है तुमसे…
न जाने कैसी स्याही थी की वो.. लफ्ज़ मिटे भी नहीं और आज तक दिखे भी नहीं.

चाहे जितना बुरा हो, कुछ सिखा कर ही जाता है।

कोई दर्द भी असहनीय नहीं होता है, अगर साथ किसी सही इंसान का मिले।

कभी-कभी ना समझी भी बेवजह दर्द का कारण बनती है।

कुछ खोने का दर्द कुछ ना पा सकने के दर्द से कहीं ज्यादा होता है।

खुशियाँ कमानी पड़ती है लेकिन दर्द तो नाकामी ही दे जाती है।

दर्द इंसान को मानसिक तौर पर तराशने का काम करती है।

दर्द भरे मैसेज हिंदी में

तुमसे दर्द पाकर भी नाराज़ नहीं हूँ, कुछ इस तरह में दिल्लगी निभा रहा हूँ।

वो आशिकी भी भला क्या, जिसमें दर्द ना हो।

दर्द में भी मुस्कुराना सीख गए, मतलब आप जीना सीख गए।

इंसान को जीवन का असली रंग सिर्फ दर्द में ही समझ आता है।

दर्द में इंसान का वास्तविक स्वरूप निकल कर सामने आता है।

दर्द ज्यादा हो तो इन्सान पूरी तरह या तो बिखर जाता है या पूरी तरह नया बन जाता है।

दूसरों से नाराज़गी मिल सकती है, दर्द तो हमेशा अपने ही देते है।

खुशियां जल्दी भुला दी जाती है , दर्द तो लम्बे समय तक याद रहता है।

खुद को दर्द होने पर ही किसी और के दर्द का अंदाज़ा लग पाता है।

ख़ुशी और तकलीफ दोनों का ही ज़िंदगी में बराबर हिस्सा है।

इंसान ख़ुशी में बहक जाता है लेकिन दर्द में संभल जाता है।

इंसान वही है जो दूसरों के दर्द को भी महसूस करें।

प्यार दर्द भरी स्टेटस

एक बात सुनलो, तुम्हारा तोह पता नहीं,
लेकिन दिल तरसता है,
तुमसे बात करने के लिए

आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था और,
चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया !

कुछ अजीब है ये दुनिया,
यहाँ पर झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है

अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी,
फिर एक दिन हुआ कुछ यूँ ,
वो किसी और के हो गये

यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है,
रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है

आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू,
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा,
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर,
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा.

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है..

मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ ख़ामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की,
लेकिन उसने बी तड़पने की लिए ज़िन्दगी दे दी.

मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही.

जोड़कर रिश्ता मोहब्बत का किसी से,
उसे तन्हा अकेले छोड़ा नहीं जाता,
कांच से होते है यह दिल के रिश्ते,
इन दिल के रिश्तों को यु ही तोड़ा नहीं जाता.

ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है।

READ MORE………..

Leave a Comment