Chocolate Day Shayari In Hindi | चॉकलेट डे शायरी {2023}

Chocolate Day Shayari In Hindi – दोस्तों, आज हम आपके लिए Chocolate Day Quotes In Hindi लाये है रिश्तो में अगर मिठास घोलनी हो तो चॉक्लेट से बेहतर ऑप्शन कुछ और नहीं को सकता एक छोटी सी चॉक्लेट रिश्तो को मजबूत रने का काम करती है चॉक्लेट डे युवा द्वारा एक दूसरे को चॉक्लेट डे मनाया जाता है इस दिन हर कोई अपने दोस्तों को चॉक्लेट उपहार देता है यह दिन बड़ी खुशी से सब लोग बनाते है छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे को चॉक्लेट खरीद कर अपने दोस्तों और घर वालो को देकर चॉक्लेट डे विश करते है प्यार का इजहार करने के लिए सबसे ख़ास दिन मन जाता है इसलिए हम चॉकलेट डे शायरी पर कलेक्शन लेकर आये है जिसको आप अपने दोस्तों-घरवालों को भेज सकते हो |

Chocolate Day Shayari In Hindi

Chocolate Day Shayari In Hindi | Chocolate day message 

कितनी मासूम सी है,
ख्वाहिस आज मेरी कि नाम अपना तेरी आवाज़ से सुनूँ !
हैप्पी चॉकलेट डे!

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!
हैप्पी चॉकलेट डे!

यह कैसी लगन तुने हम को लगा दी है,
सौचा था प्यास बुझेगी तुने और बढ़ा दी है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!

तु मेरे दील पर हाथ रखके तो देख,
मे तेरे हाथो पर दील ना रखदु तो केहना |
हैप्पी चॉकलेट डे!

अगर में मर भी जाऊ तो उसे खबर ना करना,
यारो वो रों पडी तो ये DÏL फिरसे धड़क उठेगा !
हैप्पी चॉकलेट डे!

बस उसे एक चॉकलेट से पटना अच्छा लगता है ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

जिस अदा से तू हमे देखती है,
हैप्पी चॉकलेट डे।

सुन पगली मेरा StaTusतुझे Ð से ÐeeWanaनही,
Ð से ÐarLingबना सकता है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत   हम खुद से भी न कर पाये |
हैप्पी चॉकलेट डे !

chocolate shayari 2 line

मीठा इंतजार और इंतजार से भी दिलदार मीठा,
मीठा दिलदार और दिलदार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत |
हैप्पी चॉकलेट डे!

आज चॉकलेट डे हाई चॉकलेट खिलाव,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाव कब से तड़प रहे है,
हम आप के प्यार में प्यार से गले से तो लगाओ ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

आज बडी देर तक वो मुजे देखता रहा,
नजाने क्यू लगा के वो मूजे छोड जायेगा।
हैप्पी चॉकलेट डे!

तू सचमुच जुड़ा है,
गर मेरी जिंदगी के साथ तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ |
हैप्पी चॉकलेट डे!

पगली तू सिर्फ STATUS देख,
प्यार तो अपने आप हो जायेगा एक चॉकलेट से |
हैप्पी चॉकलेट डे!

मैंने दबी आवाज़ में पूछा मुहब्बत करने लगी हो,
नज़रें झुका कर वो बोली बहुत |
हैप्पी चॉकलेट डे!

दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब,
हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं, आज चॉकलेट डे है,
हैप्पी चॉकलेट डे।

सारी दुनिया पानी मे हे,
लेकीन मेरा मन मेरी रानी मे हे |
हैप्पी चॉकलेट डे!

तू मुझमे कहाँ रहती हैं,
मैं नहीं जानता मैं खुद में जहाँ भी जाता हूँ,
तू ही तू मिलती हैं |
हैप्पी चॉकलेट डे!

happy chocolate day 2023

मुस्कुरा देता हूँ,
अक्सर देखकर पुराने MSG तेरे,
तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी |
हैप्पी चॉकलेट डे!

मिठा इजहार और इंतजार से भी यार मीठा,
मिठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी |
हैप्पी चॉकलेट डे!

वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते वो चॉकलेट है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो |
हैप्पी चॉकलेट डे!

किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, 
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है,
जिस अदा से तू हमे देखती है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

उसने अपने मोबाइल पर मेरी Photo लगा रखी हैं,
कोई पुछता है कौन है ये तो पगली कहती है,
मेरे बाप का जमाई है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

मेरे दोस्तों ने पूँछा कैसी दिखती है, वो मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो, दोस्तों वो आईना नही आईना उसे देखता है
हैप्पी चॉकलेट डे!

खुशबु आ रही है, कही से ताजे गुलाब की शायद खिडकी खुली रह गयी होगी,
उनके मकान की |
हैप्पी चॉकलेट डे!

मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए।
हैप्पी चॉकलेट डे!

मैं ज़हर तो पी लूँ शौक से तेरी खातिर पर शर्त ये है,
कि तुम सामने बैठ कर साँसों को टुटता देखो,
चॉकलेट खाते हुए |
हैप्पी चॉकलेट डे!

happy chocolate day shayari

अच्छा लगता हैं,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ |
हैप्पी चॉकलेट डे!

वो जब अपने हाथो की लकीरों में,
मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
सर झुकाकर बोले,
लकीरें झूठ बोलती है,
तुम सिर्फ मेरे हो |
हैप्पी चॉकलेट डे!

चाहे उनसे कितना भी झगड़ा क्यों ना हुआ हो,
लेकिन उसका एक SMS आते ही ‎साला Dil चॉकलेट  हो जाता हे |
हैप्पी चॉकलेट डे!

आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं,
फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो वो प्यार से पागल कहती थी |
हैप्पी चॉकलेट डे!

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है,
इससे तो अच्छा है,
की चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें |
हैप्पी चॉकलेट डे!

उसने काहा दील मे मुजे रख लो,
मेने काहा दील ही तुम ,
रख लो लेलो मेरी चॉकलेट और हा करदो।
हैप्पी चॉकलेट डे!

न जाने लोग नफरत कैसे करते हैं, 
में तो जिन से मिलता हूँ,
एक चॉकलेट मोहब्बत हो जाती हैं.
हैप्पी चॉकलेट डे!

दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं, हम प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं,
हम आपकी याद सदा साथ रखते हैं,
हम दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम।
हैप्पी चॉकलेट डे!

ज़रुरत है मुझे कुछ नए,
नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे |
हैप्पी चॉकलेट डे!

आप क्यों बार बार देखती हो,
आईने को नजर लगाओगी,
क्या मेरी चॉकलेट सी इकलोती मोहब्बत को |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Chocolate Day Funny Shayari in Hindi

हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो हो गए,
पता ही नहीं चला चॉकलेट 60 की कब हो गए |
हैप्पी चॉकलेट डे!

बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे |
हैप्पी चॉकलेट डे!

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिल सिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो |
हैप्पी चॉकलेट डे!

दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
  आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम |
हैप्पी चॉकलेट डे!

एहसान तले दब गया हूँ,
दोस्तों ने क्या दोस्ती निभायी है,
में तो ख़ुशी से मार गया हूँ ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

माना दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

Valentine तो बच्चै मनातै है,
आपनी वाली तो ‎Direct करवा चौथ मनेयैगी,
वो भी चॉकलेट साथ |
हैप्पी चॉकलेट डे!

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार ,
हैप्पी चॉकलेट डे  पे मैं करती हूँ प्यार का इजहार |
हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार का त्योंहार है आया,
संग अपने है खुशियाँ लाया,
आओ मिलकर मनायें इसे,
कोई भी रंग रहे ना फिका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा |
हैप्पी चॉकलेट डे!

chocolate day quotes in hindi

चॉकलेट डे आया है,
तेरी याद साथ लाया है,
आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ए-मन तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पुरा डब्बा मंगवाया है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

उस पगली ने ProPose भी ऐसा किया,
की में उसे ना बोल ही नहीं पाया उसने कहा चल ‎ToSs करते है, ‎
HeAd आया तो  तू मेरा और TeLl आया तो में ‎तेरी |
हैप्पी चॉकलेट डे!

एक बात सुन पगली,
कभी मेरी आँखों मे आँखें मत मिलाना, 
फिर मत कहना ना चाहते हुए भी तुमसे प्यार हो गया |
हैप्पी चॉकलेट डे!

भगवान का दीया हुआ सब कुछ है,
दौलत है,
सोहरत है,
ईज्जत है, 
पर एक चॉकलेट नहीं है
हैप्पी चॉकलेट डे!

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है |
हैप्पी चॉकलेट डे!

प्यार तो किया मैंने बहुत,
मगर इज़हार न करना आया,
उसने पूछा तो मुझसे बहुत,
मगर इकरार न करना आया |
हैप्पी चॉकलेट डे!

तुज़े जो छह दिल से है,
मगर लगता नहीं आज कहे पाउँगा,
यादें जो दास्ताँ बन गयी है,
इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊँगा.|
हैप्पी चॉकलेट डे!

खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियां हो,
तेरे रास्ते हंसी तेरे चेहरे पे रहे,
इस तरह खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह ।
हैप्पी चॉकलेट डे!

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो,
हैप्पी चॉकलेट डे

चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे,
तो आप अपने हाथों से खिलाना।
Happy Chocolate Dear.

मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है,
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास,
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है।
Happy Chocolate Day.

chocolate shayari in hindi

मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी,
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम।
Happy Chocolate Day.

देखो प्यार का त्योहार आया,
नई खुशियां लेकर आया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
प्‍यार का रंग रहे ना कोई फीका,
आओ करें पहले मुंह मीठा,
हैप्पी चॉकलेट डे।

जिंदगी चॉकलेट के रेपर की तरह है,
कुछ दिन अँधेरा, कुछ दिन अच्छे,
कुछ मीठे और कुछ खट्टे,
लेकिन आपकी पूरी उम्र चॉकलेट की तरह मिठास हो,
हम ईश्वर से ऐसी आशा करते हैं।
Happy World Chocolate Day.

नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना,
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे।
Happy Chocolate Day.

में डेरी हों तो मिल्क है,
में किट हों तो कैट है,
में फाइव फाइव हों तो स्टार है,
वैसे ही में स्वीट तो तू  मेरी स्वीटहार्ट |
हैप्पी चॉकलेट डे!

दिल हमारा चॉकलेट कि तरह नाजुक,
तुम उसमें Dry Fruits का तड़का,
Life होगी Fruit & Nut जैसी,
अगर मिल जाये Girlfriend तेरे जैसी |
हैप्पी चॉकलेट डे!

आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ |
हैप्पी चॉकलेट डे!

नोट :- दोस्तों नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप Telegram channel को Join कर सकते हैं

इन्हे भी पड़े………

Leave a Comment