Care Quotes In Hindi : नमस्कार,दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Care Quotes In Hindi देखभाल करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि जब आप खुद की देखभाल नहीं करोगे, तो अपने आसपास की लोगों की देखभाल बिलकुल नहीं कर पाओगे | इसलिए आज हम आपके यह आर्टिकल लेकर आये है |

Care Quotes In Hindi | Care Shayari In Hindi
आप पर नज़र तो सभी रखते हैं
पर जो आपकी देखभाल करते हैं
वही आपके अपने होते हैं।
ख़्वाहिशें हमारी सारी गिरवी रख लो तुम,
परवाह कर हमारी,
बस ये शौक पूरी कर दो तुम।
जब आप भगवान के घर की देखभाल करेंगे,
तो भगवान आपके घर की देखभाल ककरेगा.
जो आपके बुरे वक़्त में भी आपको ना भूले हों
उन्हें याद करना आपका फ़र्ज़ है।
जमाना कुछ भी कहें उसकी परवाह ना कर,
जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।
हम वर्तमान का ख़याल रखकर भविष्य का
सबसे अच्छा ख़याल रखते हैं.
अपने आंतरिक, आध्यात्मिक सौंदर्य का ध्यान रखें.
वो आपके चेहरे पर झलकेगा.
अपने माता-पिता की देखभाल बुढ़ापे में ज़रूर करना
क्यूंकि यह बात आप भी जानते हैं
की उनकी देख-रेख के बिना आप कभी इतने बड़े नहीं हो सकते थे।
शांति और ख़ुद की परवाह अत्यंत महत्वपूर्ण है.
जब आप अपनी आत्मा को परिपूर्ण करने का समय देते हैं,
तो यह आपको प्रचुरता से देने देता है.
आप एक खाली बर्तन से नहीं दे सकते.
वो मेरी परवाह नहीं करते,
मुझे इस बात की परवाह नही,
परवाह इस बात की है कि,
वो मेरी परवाह को परवाह नहीं समझते।
अपनी सभी यादों की परवाह करें,
क्योंकि आप उन्हें फ़िर से नहीं जी सकते.
देखभाल एक ऐसी स्थिति है
जो कुछ ऐसा है जो बहुत महत्व रखता है
यह मानव की करुणा का स्रोत है !
मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।
आपको दूसरों की परवाह के पहले
अपनी ख़ुद की परवाह करनी होगी.
मुझे पता है कि मैं सचमुच चाहता हूं
कि मुझे पैसे मिलें और मैं मेरे परिवार की देखभाल करूँ !
हम दोनों बस ये गुनाह करते हैं,
आज भी एक दूसरे की परवाह करते हैं।
अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है !
मसला ये नहीं है कि गम कितना है,
मुद्दा तो ये है कि परवाह किसको है।
जब आप सच में किसी की परवाह करते हैं,
तो उनकी ख़ुशी आपकी ख़ुशी से ज्यादा मायने रखती है.
अपने शरीर की देखभाल करें
यही एकमात्र जगह है
जहाँ आपको रहना है !
अपनों की देखभाल करना भी
प्रेम का एक रूप होता हैं !
हजारों गीत हैं मेरे जहन में,
मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ,
जहाँ परवाह हो मेरी किसी को,
वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ।
जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में
बयान नहीं किया जा सकता,
कुछ जज़्बात किसी की परवाह
में अपने आप झलक जाते हैं।
ख़ुद को प्यार करना, ख़ुद की परवाह करना,
और अपनी ख़ुशियों को प्राथमिकता देना स्वार्थ नहीं है.
यह ज़रूरी है.
आज कल दुःख के समय अपने भी अपनों के साथ खड़े नहीं होते
क्योकि हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को महत्व देने लगे हैं !
अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है,
जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता हैं।
जो आपकी परवाह करते हैं,
केवल वही आपको सुन सकते हैं,
जब आप ख़ामोश हों.
प्रेम का प्रवाह उसी तरफ ज्यादा होता
ही जहाँ परवाह करने वाला होता है।
जैसे एक माँ-बाप अपने बच्चे की देखभाल करते हैं
ठीक उसी प्रकार उन बच्चो को भी
माँ-बाप की देखभाल करनी चाहिए !
काश तुम्हारी आग बुझा पाता मैं,
काश तुम्हारे दाग मिटा पाता मैं,
करनी न पड़ती परवाह ज़माने की,
काश इतनी हिम्मत जुटा पाता मैं।
जिन चीज़ों की आपको परवाह है,
उनके लिए लड़ें, लेकिन यह इस तरह करें कि
यह दूसरों को आपसे जुड़ने के लिए प्रेरित करे.
दुनिया बस आपकी गलतियों का
हिसाब रखना जानती है
तो याद रहे अपना ख़याल तो
आपको खुद ही रखना होगा।
जो कभी भी मेरा परवाह नहीं करती थी,
आज मेरे बेपरवाह होने पर परेशान है।
अपने शरीर का ख़याल रखें.
यह एकमात्र स्थान है,
जहाँ आपको रहना है.
यदि हर कोई एक साथ आगे बढ़ रहा है
तो सफलता स्वयं ख्याल रखती है !
दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते,
और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।
तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,
सिवाय उस इन्सान के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए,
जान बूझकर हार जाता हो !
आप बिना परवाह के भी उपहार दे सकते हैं,
लेकिन बिना दिए परवाह नहीं कर सकते.
कौन करता है यहां परवाह दिले-नादान की,
तोड़ना दिल एक रवायत आज है इंसान की।
उनकी परवाह करें,
जो आपकी परवाह करते हैं.
आप जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं,
अपनी उसकी परवाह करने के लिए
अपनी सांसों का इस्तेमाल करें.
और ख़ुद की परवाह के लिए अपना
दिमाग इस्तेमाल करें.
जो आपके ख्यालों में खोए रहते हैं
याद रखिएगा उनका ख़याल रखने की
ज़िमेदारी आपकी है।
तलब और मदहोशी मे गुजर गई ये जिंदगी ,
साथ क्या जायेगा किसी को इसकी परवाह नही।
हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये,
वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।
ख़ुद की परवाह करना दूसरों की परवाह करना
शुरू करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है.
कभी उसको नजर अंदाज ना करो
जो आपकी बहुत परवाह करता हो
वरना किसी दिन आपको अहसास होगा
कि पत्थर जमा करते-करते आपने हीरा गँवा दिया !!
बेपरवाह थी ज़िन्दगी जब तक तुम साथ थे,
तुम क्या गए अब सोचते है
उस बेपरवाही में कितनी परवाह थी।
मुझे नहीं परवाह सफ़र में और
मुश्किलें क्या होंगी,
बस एक तुम मेरी परछाई
बनकर साथ चलते रहना।
ख़ुद की परवाह दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ देना है,
बजाय उसके जो आपके पास शेष है.
READ MORE……..